राजस्थान परिवर्तित बजट 2024-2025
- प्रश्न 61 Rare earth Elements एवं Ceramics के लिये राजस्थान में उत्कृष्टता केन्द्र क्रमश: कहाँ बनाये गये है -
-
- (अ) बीकानेर, जोधपुर
- (ब) उदयपुर, बीकानेर
- (स) अजमेर, भरतपुर
- (द) भरतपुर, धोलपुर
उत्तर : उदयपुर, बीकानेर
व्याख्या :
खनिजों के क्षेत्र में Research and Development की दृष्टि से बीकानेर में Ceramics तथा उदयपुर में Rare Earth Elements के लिए Centres of Excellence की स्थापना की घोषणा करती हूँ। इन पर 10 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है।
- प्रश्न 62 नमो ड्रोन दीदी योजना के संबंध असत्य कथन की पहचान करे।
-
- (अ) नमो ड्रोन दीदी योजना का प्रारंभ राजस्थान में गढेपन, कोटा से किया गया था।
- (ब) इस योजना के तहत राजस्थान में 104 महिलाओं स्वयं सहायता समुह को ड्रोन दिये जायेगे।
- (स) महिला ड्रोन पायलट को 15,000 रु. प्रति माह वेतन भी दिया जायेगा।
- (द) उपरोक्त सभी कथन सत्य हो
उत्तर : उपरोक्त सभी कथन सत्य हो
व्याख्या :
देश में नमो ड्रोन दीदी योजना में एक हजार महिला Self Help Groups (SHGs) को कृषि कार्य हेतु उपलब्ध करवाये जा रहे drones पर सहायता देने के साथ ही Nano Urea एवं Pesticides का छिड़काव करने पर 2 हजार 500 रुपये प्रति हेक्टेयर subsidy उपलब्ध करवाये जाने की घोषणा। गढेपन, कोटा में 11 मार्च 2024 को 'प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन लोकार्पण एवं हस्तांतरण समारोह' का आयोजन किया गया। जिसमें 104 महिला स्वयं सहायता समूहो को खेती के लिये ड्रोन दिये गये। महिला ड्रोन पायलट को 15000 रूपये प्रति माह वेतन भी दिया जायेगा।
- प्रश्न 63 Agriculture Accelerator Mission के तहत राजस्थान में किस स्थान पर ‘अटल इनोवेशन स्टुडियो’ की स्थापना की ही है -
-
- (अ) जयपुर
- (ब) भरतपुर
- (स) बीकानेर
- (द) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
व्याख्या :
युवाओं के लिए नवीन तकनीकी क्षेत्रों में रोजगार के और अधिक अवसर सृजित करने की दृष्टि से एक हजार करोड़ रुपये की लागत से जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में Atal Innovation Studios और Accelerators स्थापित किये जा रहे हैं। इनके अन्तर्गत Agriculture Accelerator Mission प्रारम्भ करना भी प्रस्तावित है।
- प्रश्न 64 बजट 2024 के अन्तर्गत खेल अकादमी की स्थापना राजस्थान में कहाँ की जाना प्रस्तावित है -
-
- (अ) जयपुर
- (ब) अलवर
- (स) शाहपुरा
- (द) भीलवाडा
उत्तर : शाहपुरा
व्याख्या :कार्य का नाम विवरण सिंथेटिक ट्रैक सांगानेर-जयपुर खेल स्टेडियम मसूदा-ब्यावर, बनेड़ा-शाहपुरा, गजसिंहपुर (करणपुर)-श्रीगंगानगर, डेगाना-नागौर, भादरा-हनुमानगढ़, चाकसू, बगरू, जयसिंहपुरा खोर-जयपुर में खेल स्टेडियम का निर्माण खेल अकादमी शाहपुरा उन्नयन/आधुनिकीकरण कार्य जगतपुरा-जयपुर स्थित Shooting Range तथा विद्याधरनगर स्टेडियम-जयपुर का upgradation तथा श्रीराम स्टेडियम-बारां व सादुलशहर-श्रीगंगानगर खेल स्टेडियम को विकसित कर अत्याधुनिक किये जाने का कार्य
- प्रश्न 65 कथन 1 : Atal Entrepreneurship Programme में i-start Fund के तहत 10 करोड़ रूपये तक की funding दी जायेगी
कथन 2 : Startups equity fan funding द्वारा financial Support दिये जाने हेतू 100 करोड रूपये से “Funds of Funds” बनाये जायेगे। -
- (अ) कथन 1 सत्य है।
- (ब) कथन 2 सत्य है।
- (स) उपर्युक्त दोनो कथन असत्य है।
- (द) उपर्युक्त दोनो कथन सत्य है।
उत्तर : उपर्युक्त दोनो कथन सत्य है।
व्याख्या :
Atal Entrepreneurship Programme चलाये जाने की घोषणा। इसके अन्तर्गत युवाओं को देश-विदेश के उत्कृष्ट CEOs की mentorship उपलब्ध कराने के साथ-साथ outreach exposure के भी अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे। इसके साथ ही, चयनित startups को Atal Entrepreneurship Programme में i-Start Fund के तहत 10 करोड़ रुपये तक की funding सुविधा भी उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। साथ ही, startups को equity funding के द्वारा financial support दिये जाने हेतु 100 करोड़ रुपये से Fund of Funds बनाया जाना प्रस्तावित है।
- प्रश्न 66 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की training एवं practice सुविधायें सुविधायें उपलब्ध करवाने हेतू State of the Art Ultra Fitness Centre कहाँ स्थापित किया जायेगा -
-
- (अ) अलवर
- (ब) भरतपुर
- (स) जयपुर
- (द) बीकानेर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की training एवं practice सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में State of the Art Ultra Fitness Centre स्थापित किया जायेगा। साथ ही, राज्य स्तर के खिलाड़ियों के लिए physical rehab हेतु जयपुर में 15 करोड़ रुपये व्यय कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
- प्रश्न 67 मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या है -
-
- (अ) बेरोजगारो को भत्ता देने हेतू
- (ब) माहिलाओ को आर्थिक संबल प्रदान करने हेतू
- (स) स्ट्रीट वेंडरों को आर्थिक संबल देने हेतू
- (द) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर : स्ट्रीट वेंडरों को आर्थिक संबल देने हेतू
व्याख्या :
शहरी क्षेत्रों में Street Vendors को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्पूर्ण देश के लिए लागू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की तर्ज़ पर प्रदेश में शहरी क्षेत्रों एवं कस्बों में Street Vendors के साथ ही अन्य जरूरतमंद एवं असहाय परिवारों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना लागू करने की घोषणा।
- प्रश्न 68 राजडैक्स क्या है-
-
- (अ) आपातकालीन दवाओं की सूची
- (ब) आपदा प्रबंधन जानकारी देने के लिए प्लेटफॉर्म
- (स) Data Exchange, Data उपलब्ध करवाने हेतू
- (द) किसानों की समस्यों समाधान हेतु प्लेटफार्म
उत्तर : Data Exchange, Data उपलब्ध करवाने हेतू
व्याख्या :
SMART System/Platform के अन्तर्गत Individuals, Families तथा Organisations का पूर्ण profile संधारित करने के लिए Data Lake की स्थापना भी की जा रही है। इन Data Profiles को secured व consent based mechanism से Multi Stake Holder Environment में share करने के लिए देश का प्रथम Data Exchange-Raj D.Ex. (राजडैक्स) बनाने की घोषणा की गई है। यह Data Exchange, राजकीय विभागों/उपक्रमों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी Social Monetisation के आधार पर Data उपलब्ध कराने का एकमात्र Platform होगा। साथ ही, Disaster Recovery Data Centre-जोधपुर का उन्नयन किया जायेगा।
- प्रश्न 69 बिशनसिंह शेखावत पुरस्कार के अन्तर्गत किस क्षेत्र से संबंधित पुरस्कार दिया जाता है -
-
- (अ) समाजसेवा
- (ब) पत्रकारिता
- (स) साहित्य
- (द) उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन हेतू
उत्तर : पत्रकारिता
व्याख्या :
स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण (accreditation) की आयु सीमा तथा अनुभव में छूट देते हुए न्यूनतम पात्रता आयु 45 (पैंतालीस) वर्ष तथा पत्रकारिता का अनुभव 15 वर्ष निर्धारित किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही, उत्कृष्ट पत्रकारिता हेतु बिशनसिंह शेखावत पत्रकारिता पुरस्कार प्रारम्भ किये जायेंगे।
- प्रश्न 70 बजट 2024 के अन्तर्गत राजस्थान में Wedding Destination के रुप में किन शहरों को विकसित किया जायेगा -
-
- (अ) जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर
- (ब) जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर
- (स) जयपुर, उदयपुर, जोधपुर एवं सवाई माधोपुर
- (द) उदयपुर, अजमेर, झालावाड़, कोटा
उत्तर : जयपुर, उदयपुर, जोधपुर एवं सवाई माधोपुर
व्याख्या :
Wedding Destinations के रूप में तेजी से उभर रहे प्रदेश के शहरों यथा-जयपुर, उदयपुर, जोधपुर एवं सवाई माधोपुर आदि के लिए branding व infrastructure विकास के Projects हाथ में लिये जायेंगे।
page no.(7/10)