Rajasthan Current Affairs July 2024
- प्रश्न 61 उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा किसे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है -
-
- (अ) डॉ. प्रभात दीक्षित
- (ब) डॉ. जगमोहन माथोड़िया
- (स) डॉ. सौम्या गुर्जर
- (द) डॉ. योगेश जोशी
उत्तर : डॉ. जगमोहन माथोड़िया
व्याख्या :
माथोड़िया श्वान (डॉग) पर आधारित पांच हजार पेन्टिंग्स बनाकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज करवाने में सफलता हासिल कर चुके हैं।
- प्रश्न 62 राजस्थान का दूसरा खरमोर पक्षी ब्रीडिंग सेंटर कहाँ बनाया जा रहा है -
-
- (अ) सोरसेन, बाराँ
- (ब) शाहपुरा, बाराँ
- (स) जाडन, पाली
- (द) सज्जनगढ़, उदयपुर
उत्तर : सोरसेन, बाराँ
व्याख्या :
बारां की अंता तहसील के इस सोरसन वन क्षेत्र में यह प्रदेश का दूसरा खरमोर ब्रीडिंग सेंटर होगा।
- प्रश्न 63 हाल ही में किस सामाजिक कार्यकर्ता की पुस्तक ‘द पर्सनल इज़ पॉलीटिकल’ का लोकार्पण हुआ है -
-
- (अ) अरुणा रॉय
- (ब) तेजस्वी गहलोत
- (स) प्रवीण प्रजापत
- (द) गजेसिंह राजपुरोहित
उत्तर : अरुणा रॉय
व्याख्या :
अरुणा रॉय की पुस्तक ‘द पर्सनल इज़ पॉलिटिकलल’ का लोकार्पण हुआ।
- प्रश्न 64 राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 13 से 15 सितंबर, 2024 तक चौथे डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का आयोजन कहाँ किया जाएगा -
-
- (अ) अल्वर्ट हॉल, जयपुर
- (ब) जयनारायण व्यास स्मृति भवन, जोधपुर
- (स) बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर
- (द) मारवाड़ इंटरनैशनल सेंटर, जोधपुर
उत्तर : बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर
व्याख्या :
फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 15 सितंबर, 2024 को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) का आयोजन किया जाएगा।
- प्रश्न 65 राजस्थान की किस वस्तु को GI Tag देने हेतु चुना गया है -
-
- (अ) मथानिया की मिर्च
- (ब) जोधपुरी बंधेज
- (स) उदयपुर की कोफ्तगिरी
- (द) बीकानेर की उस्ता कला
उत्तर : मथानिया की मिर्च
व्याख्या :
जोधपुर से 35 किमी दूर स्थित, मथानिया भारत में लाल मिर्च (लाल मिर्च) की बेहतरीन किस्मों में से एक का उत्पादन करता है, जो अपनी तेज तीखी गर्मी के लिए जाना जाता है।
- प्रश्न 66 IRCTC द्वारा 15 अगस्त को कहाँ से भारत दर्शन यात्रा ट्रेन रवाना की जाएगी -
-
- (अ) जयपुर
- (ब) श्रीगंगानगर
- (स) जोधपुर
- (द) हनुमानगढ़
उत्तर : श्रीगंगानगर
व्याख्या :
15 अगस्त को ट्रेन श्रीगंगानगर से रवाना होगी. हनुमानगढ़, सादुलपुर व चूरू होकर सीकर व रींगस से गुजरेगी। इसके बाद ट्रेन जयपुर, सवाईमाधोपुर व कोटा होते हुए 17 अगस्त को तिरुपति बालाजी पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त के बाद रामेश्वरम, मदुरै, मल्लिकार्जुन धार्मिक स्थल होते हुए कन्याकुमारी पहुंचेगी।
- प्रश्न 67 13वीं जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 की गोलाफेंक प्रतियोगिता में किसने सिल्वर मेडल जीता है -
-
- (अ) सुनील डूडी
- (ब) कृष्णा नागर
- (स) श्याम सुंदर स्वामी
- (द) अवनि लेखरा
उत्तर : सुनील डूडी
व्याख्या :
नेत्रहीन विद्यालय के सुनील डूडी ने जूनियर पैरा नेशनल में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
- प्रश्न 68 हाल ही में राजस्थान से किसे ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंस्पिरेशन अवॉर्ड-2024’ से सम्मानित किया गया है -
-
- (अ) तेजस्वी गहलोत
- (ब) डॉ. संगीता शर्मा
- (स) डॉ. तरु झिंदल
- (द) अरुणा रॉय
उत्तर : डॉ. संगीता शर्मा
व्याख्या :
सांसद हेमा मालिनी और बांसुरी स्वराज ने डॉ. संगीता शर्मा को ‘डॉ. APJ अब्दुल कलाम इंस्पिरेशन अवॉर्ड 2024’ से किया सम्मानित, जयपुर फर्टिलिटी सेंटर की निदेशक हैं डॉ. शर्मा।
- प्रश्न 69 कज़ाख्स्तान में आयोजित 11वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप की इन्कलाई बेंच प्रेस स्पर्द्धा में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है -
-
- (अ) पवन कुमावत
- (ब) संजय कुमार
- (स) प्रवीण प्रजापत
- (द) मंजूबाला
उत्तर : पवन कुमावत
व्याख्या :
राजस्थान के झोटवाड़ा क्षेत्र के पवन ने कज़ाख्स्तान में आयोजित 11वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप की इन्कलाई बेंच प्रेस स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता।
- प्रश्न 70 IIHMR यूनिवर्सिटी, जयपुर ने किस वैश्विक संस्था के साथ मिलकर ‘सेंटर फॉर बिहेवियरल साइंसेज़’ शुरू किया है -
-
- (अ) Asian Development Bank
- (ब) World Bank
- (स) UNICEF
- (द) UNDP
उत्तर : UNICEF
व्याख्या :
स्वास्थ्य प्रबंधन से संबंधित रिसर्च में अग्रणी आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने यूनिसेफ के साथ मिलकर अपने परिसर में ‘सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज (सीबीएस)’ की शुरुआत करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
page no.(7/12)