Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

August 2024 Current Affairs

प्रश्न 61 तुर्की द्वारा किस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर 2 अगस्त को रोक लगाई गई?
  • (अ) फेसबुक
  • (ब) ट्विटर
  • (स) इंस्टाग्राम
  • (द) यूट्यूब
उत्तर : इंस्टाग्राम
व्याख्या :
2 अगस्त को तुर्किये ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बैन लगा दिया। देश के सूचना प्रौद्योगिकी नियमाक ने बैन की जानकारी दी, लेकिन इसका कोई कारण या अवधि नहीं बताई है। अल्तुन ने इंस्टाग्राम पर हमास प्रमुख अस्माइल हानिया की हत्या पर शोक संदेशों को ब्लॉक करने की बात कही थी।
प्रश्न 62 जॉन अब्राहम ने 2 अगस्त को किस रेसिंग टीम के मालिक बने?
  • (अ) गोवा एसेस रेसिंग टीम
  • (ब) कोलकाता रॉयल टाइगर्स
  • (स) स्पीड डेमन्स दिल्ली
  • (द) चेन्नई सुपर रेसर्स
उत्तर : गोवा एसेस रेसिंग टीम
व्याख्या :
2 अगस्त को जॉन अब्राहम गोवा एसेस रेसिंग टीम के मालिक बने। जॉन की रेसिंग टीम मोटरस्पोर्ट इवेंट इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 2024 में हिस्सा लेगी। इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 24 अगस्त से 17 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। ये रेस दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, कोच्चि अहमदाबाद और कोलकाता की टीमें शामिल होंगी।
प्रश्न 63 हाल ही में (अगस्त 2024 में) किसकी अध्यक्षता में दो दिवसीय राज्यपाल सम्मेलन शुरू हुआ है -
  • (अ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
  • (ब) उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़
  • (स) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
  • (द) गृह मंत्री अमित शाह
उत्तर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
व्याख्या :
राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की अध्यक्षता में दो दिवसीय राज्यपाल सम्‍मेलन राष्‍ट्रपति भवन में शुरू हो गया है। यह राष्‍ट्रपति के संचालन में राज्‍यपालों का पहला सम्मेलन है और सभी राज्‍यों के राज्‍यपाल इस बैठक में भाग ले रहे हैं। उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तथा केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेन्‍द्र प्रधान, अश्विनी वैष्‍णव और डॉक्टर मनसुख मांडविया भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रश्न 64 अगस्त 2024 के महीने में केंद्र सरकार ने 8 हाई स्पीड सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिसके तहत कितने किमी सड़कें बनाई जाएंगी -
  • (अ) 556 किमी सड़क
  • (ब) 744 किमी सड़क
  • (स) 936 किमी सड़क
  • (द) 1032 किमी सड़क
उत्तर : 936 किमी सड़क
व्याख्या :
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 8 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनकी कुल लंबाई 936 किलोमीटर और कुल लागत 50,655 करोड़ रुपये है।
प्रश्न 65 हाल ही में, किस संस्थान को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (UN ECOSOC :यूनाइटेड नेशन्स इकनॉमिक एंड सोशियल काउन्सिल ) से विशिष्ट ‘स्पेशल कन्सल्टेटिव स्टेटस’ प्राप्त हुई है -
  • (अ) IIT Kanpur
  • (ब) KIIT DU
  • (स) BITS
  • (द) IIT Delhi
उत्तर : KIIT DU
व्याख्या :
KIIT Deemed to be University (KIIT DU) को सतत विकास लक्ष्यों (SDGs: सस्टेनबल डेवलपमेंट गोल्स) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए UN Economic and Social Council से विशेष मान्यता मिली। 476 वैश्विक आवेदकों में से केवल 19 को सम्मानित किया गया, जिससे KIIT की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा बढ़ी। KIIT ने UN Volunteers के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे छात्रों को UN विकास परियोजनाओं में शामिल होने की अनुमति मिली। इसके अतिरिक्त, KIIT ने छात्र विनिमय कार्यक्रमों के लिए American Council of Young Political Leaders (ACYPL) के साथ साझेदारी की। KIIT अपने सहयोगी संस्थान KISS के साथ UN ECOSOC में विशेष परामर्शी स्थिति रखने वाला बन गया है।
प्रश्न 66 रक्षा मंत्रालय ने किस राज्य के साथ रक्षा परीक्षण अवसंरचना योजना (DTIS) के तहत मैकेनिकल और मैटेरियल (M&M), संचार और मानव रहित हवाई प्रणाली (UAS) के लिए तीन उन्नत परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए -
  • (अ) महाराष्ट्र
  • (ब) उत्तर प्रदेश
  • (स) गुजरात
  • (द) मध्य प्रदेश
उत्तर : उत्तर प्रदेश
व्याख्या :
रक्षा मंत्रालय (एमओडी), भारत सरकार (जीओआई) ने उत्तर प्रदेश (यूपी) में 3 अत्याधुनिक परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने के लिए नई दिल्ली, दिल्ली में रक्षा परीक्षण बुनियादी ढांचा योजना (डीटीआईएस) के तहत उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
प्रश्न 67 किस शहर में 29 से 31 जुलाई 2024 तक ‘सतत आजीविका के लिए पारंपरिक ज्ञान’ पर पहला STI (विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार) सम्मेलन आयोजित किया गया -
  • (अ) बेंगलुरु, कर्नाटक
  • (ब) तिरुवनंतपुरम, केरल
  • (स) मुंबई, महाराष्ट्र
  • (द) नई दिल्ली, दिल्ली
उत्तर : नई दिल्ली, दिल्ली
व्याख्या :
‘स्थायी आजीविका के लिए पारंपरिक ज्ञान’ पर पहला एसटीआई (विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार) सम्मेलन 29-31 जुलाई, 2024 तक नई दिल्ली, दिल्ली में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक (डीजी) डॉ एन कलईसेलवी ने किया।
प्रश्न 68 किस संगठन ने हाल ही में (जुलाई 2024 में) अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ व्यक्तियों के कराधान को बढ़ाने के लिए अपनी पहली संयुक्त मंत्रिस्तरीय घोषणा जारी की है -
  • (अ) शंघाई सहयोग संगठन (SCO)
  • (ब) संयुक्त राष्ट्र (UN)
  • (स) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
  • (द) G20 या 20 का समूह
उत्तर : G20 या 20 का समूह
व्याख्या :
बीस देशों के समूह (जी-20) के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकरों ने कराधान पर पहली बार संयुक्त मंत्रिस्तरीय घोषणा-पत्र, अंतर्राष्ट्रीय कर सहयोग पर रियो डी जेनेरियो जी-20 मंत्रिस्तरीय घोषणा-पत्र जारी किया, जिसमें “अत्यधिक धनवान व्यक्तियों” पर प्रभावी कराधान के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
प्रश्न 69 हाल ही में (जुलाई 2024 में) संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है -
  • (अ) रॉबर्ट कीथ रे
  • (ब) रुचिरा कंबोज
  • (स) मार्क रूटे
  • (द) फिलेमोन यांग
उत्तर : रॉबर्ट कीथ रे
व्याख्या :
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में कनाडा के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि रॉबर्ट कीथ रे (बॉब रे) को एक वर्ष (2024-2025) के लिए संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) का अध्यक्ष चुना गया है।
प्रश्न 70 जुलाई 2024 में, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने ________ पर निष्क्रिय निधियों के लिए भारत की पहली वेबसाइट लॉन्च की।
  • (अ) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड
  • (ब) इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज IFSC लिमिटेड
  • (स) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
  • (द) BSE लिमिटेड
उत्तर : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
व्याख्या :
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच ने राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में निष्क्रिय निधियों के लिए भारत की पहली वेबसाइट लॉन्च की, ताकि खुदरा निवेशकों के लिए एक व्यापक मंच उपलब्ध कराया जा सके और उन्हें आसानी से जानकारी प्राप्त करने और भारतीय निष्क्रिय उद्योग को समझने में सक्षम बनाया जा सके।

page no.(7/49)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.