Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान में कृषि

प्रश्न 68 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ था -
  • (अ) 1955
  • (ब) 1959
  • (स) 1952
  • (द) 1949
उत्तर : 1955
प्रश्न 69 ‘राजस्थान भूमि सुधार व जागीर पुनग्र्रहण अधिनियम’ कब लागू किया गया -
  • (अ) 1952
  • (ब) 1955
  • (स) 1951
  • (द) 1953
उत्तर : 1952
प्रश्न 70 राजस्थान में अफीम का उत्पादन निम्न में से किन जिलों में होता है -
  • (अ) सिरोही, जालौर, बाड़मेर
  • (ब) सिरोही, भीलवाड़ा, उदयपुर
  • (स) झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़
  • (द) अलवर, भरतपुर, कोटा
उत्तर : झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़
प्रश्न 71 क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि-जलवायु खण्ड कौनसा है -
  • (अ) आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड
  • (ब) शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
  • (स) बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी खण्ड
  • (द) सिंचित उत्तर-पश्चिमी मैदानी खण्ड
उत्तर : शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
प्रश्न 72 राजस्थान के कौन से जिले ‘आर्द्र दक्षिणी-पूर्वी मैदान’ कृषि-जलवायु प्रदेश के अन्तर्गत आते हैं -
  • (अ) डूंगरपुर तथा बांसवाड़
  • (ब) डूंगरपुर तथा बांसवाड़ा तथा प्रतापगढ़
  • (स) राजसमन्द, भीलवाड़ा तथा चित्तौड़गढ़
  • (द) कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ तथा सवाई-माधोपुर
उत्तर : कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ तथा सवाई-माधोपुर
प्रश्न 73 दक्षिणी राजस्थान में ‘स्लैश तथा बर्न’ कृषि को जिस नाम से जाना जाता है, वह है -
  • (अ) ब्रिंगा
  • (ब) वातरा
  • (स) झूमिंग
  • (द) देप्पा
उत्तर : वातरा
प्रश्न 74 राजस्थान में कृषि जलवायु प्रदेश III-B /बाढ़ प्रभावित पूर्वी मैदान में कौन सा जिला सम्मिलित नहीं किया जाता है -
  • (अ) भरतपुर
  • (ब) धौलपुर
  • (स) टोंक
  • (द) करौली
उत्तर : टोंक
प्रश्न 75 निम्न में से किसे राजस्थान का पहला जैविक कृषि जिला घोषित किया गया है -
  • (अ) बांसवाड़ा
  • (ब) पाली
  • (स) डूंगरपुर
  • (द) उदयपुर
उत्तर : डूंगरपुर
प्रश्न 76 राजस्थान में कृषि जलवायु प्रदेश II B , लूनी बेसिन का संक्राति मैदान में कौन से जिलों का समूह सम्मिलित है -
  • (अ) जालोर, पाली और सिरोही
  • (ब) नागौर, सीकर और झुन्झुनू
  • (स) पाली, जोधपुर और बाड़मेर
  • (द) जालौर, बाड़मेर और जोधपुर
उत्तर : जालोर, पाली और सिरोही
प्रश्न 77 राजस्थान के चार प्रमुख चावल उत्पादक जिले हैं -
COMPILER Exam 2016
  • (अ) हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, बूंदी और डूंगरपुर
  • (ब) गंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर और बांसवाड़ा
  • (स) कोटा, बूंदी, डूंगरपुर और टोंक
  • (द) अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और बूंदी
उत्तर : हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, बूंदी और डूंगरपुर
व्याख्या :
हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, बूंदी, और डूंगरपुर राजस्थान के महत्वपूर्ण चावल उत्पादक जिले हैं। ये जिले अपने-अपने क्षेत्र में जल स्रोतों पर निर्भर हैं, जो चावल उत्पादन में योगदान देते हैं।

page no.(8/34)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.