Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान जनगणना व साक्षरता - 2011

प्रश्न 69 राजस्थान में जनगणन 2011 में ग्रामीण वद्धि दर कितनी रही -
  • (अ) 22.2 प्रतिशत
  • (ब) 19 प्रतिशत
  • (स) 16.4 प्रतिशत
  • (द) 29 प्रतिशत
उत्तर : 19 प्रतिशत
प्रश्न 70 वर्ष 2001-2011 अवधि में राजस्थान के निम्नांकित जिलों में से किसमें उच्चतम दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर पायी गयी -
2nd Grade Teacher (SANSKRIT EDUCATION) Comp. Exam-2018 (Group -B)
  • (अ) जैसलमेर
  • (ब) अलवर
  • (स) जालौर
  • (द) बाड़मेर
उत्तर : बाड़मेर
प्रश्न 71 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से कौन से जिलों के समूह में सबसे कम महिला साक्षरता अंकित है -
  • (अ) कोटा, धौलपुर, जयपुर
  • (ब) जालौर, बीकानेर, प्रतापगढ़
  • (स) जालौर, सिरोही, जैसलमेर
  • (द) बाड़मेर, बारां, जालौर
उत्तर : जालौर, सिरोही, जैसलमेर
प्रश्न 72 राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार निम्न जिलों को उनकी जनसंख्या के अनुसार अवरोही क्रम में जमाएं -
  • (अ) जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर
  • (ब) जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर
  • (स) जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर
  • (द) जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर
उत्तर : जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर
प्रश्न 73 राजस्थान में वर्ष 1901 से 2011 के बीच किस जनगणना वर्ष में न्यूनतम लिंगानुपात रहा -
  • (अ) 1901
  • (ब) 1921
  • (स) 1991
  • (द) 2011
उत्तर : 1921
प्रश्न 74 राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार पुरूष कार्य-सहभागिता दर है -
  • (अ) 55 प्रतिशत से 58 प्रतिशत के बीच
  • (ब) 58 प्रतिशत से 61 प्रतिशत के बीच
  • (स) 47 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच
  • (द) 50 प्रतिशत से 53 प्रतिशत के बीच
उत्तर : 50 प्रतिशत से 53 प्रतिशत के बीच
प्रश्न 75 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जनजाति का ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या में प्रतिशत क्या है -
ग्रामीण-नगरीय
  • (अ) 16.9-3.2
  • (ब) 15.5-2.9
  • (स) 13.5-4.6
  • (द) 17.6-5.2
उत्तर : 16.9-3.2
प्रश्न 76 जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के कौन से जिलों में बाल(0-6 वर्ष) लिंगानुपात 850 महिला प्रति 1000 पुरूष से कम पाया गया है -
  • (अ) करौली एवं गंगानगर
  • (ब) करौली एवं सीकर
  • (स) झुन्झुनु एवं करौली
  • (द) झुन्झुनु एवं सीकर
उत्तर : झुन्झुनु एवं सीकर
प्रश्न 77 राजस्थान में(2011 में) महिला साक्षरता दर कितनी रही है -
  • (अ) 52.66 प्रतिशत
  • (ब) 33 प्रतिशत
  • (स) 28 प्रतिशत
  • (द) 40 प्रतिशत
उत्तर : 52.66 प्रतिशत
प्रश्न 78 राजस्थान में 2011 जनगणना अनुसार लिंग अनुपात है(प्रति हजार पुरूषों के पीछे स्त्रियों की संख्या)
  • (अ) 820
  • (ब) 926
  • (स) 910
  • (द) 705
उत्तर : 926

page no.(8/26)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.