Rajasthan Current Affairs July 2024
- प्रश्न 69 कज़ाख्स्तान में आयोजित 11वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप की इन्कलाई बेंच प्रेस स्पर्द्धा में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है -
-
- (अ) पवन कुमावत
- (ब) संजय कुमार
- (स) प्रवीण प्रजापत
- (द) मंजूबाला
उत्तर : पवन कुमावत
व्याख्या :
राजस्थान के झोटवाड़ा क्षेत्र के पवन ने कज़ाख्स्तान में आयोजित 11वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप की इन्कलाई बेंच प्रेस स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता।
- प्रश्न 70 IIHMR यूनिवर्सिटी, जयपुर ने किस वैश्विक संस्था के साथ मिलकर ‘सेंटर फॉर बिहेवियरल साइंसेज़’ शुरू किया है -
-
- (अ) Asian Development Bank
- (ब) World Bank
- (स) UNICEF
- (द) UNDP
उत्तर : UNICEF
व्याख्या :
स्वास्थ्य प्रबंधन से संबंधित रिसर्च में अग्रणी आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने यूनिसेफ के साथ मिलकर अपने परिसर में ‘सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज (सीबीएस)’ की शुरुआत करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
- प्रश्न 71 राजस्थान के किस एयरपोर्ट पर नया बैक-अप एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर शुरू किया जाएगा -
-
- (अ) रातानाडा एयरपोर्ट, जोधपुर
- (ब) सांगानेर एयरपोर्ट, जयपुर
- (स) किशनगढ़ एयरपोर्ट, अजमेर
- (द) महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, उदयपुर
उत्तर : सांगानेर एयरपोर्ट, जयपुर
व्याख्या :
आपातकालीन स्थितियों के दौरान निर्बाध परिचालन बनाए रखने के लिए जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एक बैक-अप हवाई अड्डा परिचालन नियंत्रण केंद्र (एओसीसी) स्थापित किया है।
- प्रश्न 72 जुलाई 2024 में फिडे (विश्व शतरंज महासंघ) द्वारा किसे ‘कंडिडेट मास्टर अवॉर्ड’ के टाइटल से नवाज़ा गया है -
-
- (अ) होनी अरोड़ा
- (ब) प्रणय चोरड़िया
- (स) कियाना परिहार
- (द) युक्ति हर्ष
उत्तर : होनी अरोड़ा
व्याख्या :
विश्व शतरंज संघ की ओर से जयपुर के होनी अरोड़ा को केंडिडेट मास्टर का टाइटल दिया गया है। होनी अरोड़ा जयपुर के यश के बाद दूसरे मास्टर होंगे।
- प्रश्न 73 राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् ने सरकारी स्कूलों के बच्चों में गतिविधि आधारित कार्यक्रमों में रुचि जगाने हेतु कब से ‘शिक्षा सप्ताह’ मनाने का निर्णय किया है -
-
- (अ) 29 जुलाई से 4 अगस्त, 2024
- (ब) 22 जुलाई से 28 जुलाई, 20024
- (स) 5 अगस्त से 11 अगस्त, 2024
- (द) 12 अगस्त से 18 अगस्त, 2024
उत्तर : 22 जुलाई से 28 जुलाई, 20024
व्याख्या :
प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 22 से 28 जुलाई तक सभी राजकीय विद्यालयों में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
- प्रश्न 74 राज्य की किस माइंस को जियो पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा -
-
- (अ) मोरीजा बानोल माइंस
- (ब) झामर कोटड़ा माइंस
- (स) जावर माइंस
- (द) लीलवानी माइंस
उत्तर : जावर माइंस
व्याख्या :
जावर माइंस को जियो पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यहीं पहली बार 13वीं शताब्दी में प्रगलन विधि से जिंक निकाला गया। जावर की खान विश्व की सबसे पुरानी जिंक की खान है।
- प्रश्न 75 जल जीवन मिशन के तहत नल के माध्यम से शत-प्रतिशत घरों में जल पहुंचाने वाला राज्य का पहला ब्लॉक कौन-सा है -
-
- (अ) मांडल, भीलवाड़ा
- (ब) जाडन, पाली
- (स) चोहटन, बाड़मेर
- (द) धवा, जोधपुर
उत्तर : मांडल, भीलवाड़ा
व्याख्या :
जिला जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके तहत मांडल ब्लॉक राज्य का पहला ऐसा ब्लॉक बन गया है, जहां शत-प्रतिशत घरों में नल से पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाया जा रहा है।
- प्रश्न 76 हाल ही में ‘मिस यूनिवर्स राजस्थान-2024’ का खिताब किसने जीता है -
-
- (अ) प्रियन सेन
- (ब) अर्निका जैन
- (स) मनिका सुथार
- (द) हर्षिका बत्रा
उत्तर : मनिका सुथार
व्याख्या :
2024' का 'मिस यूनिवर्स राजस्थान-2024 खिताब मनिका सुथार ने जीता।
- प्रश्न 77 हाल ही में किसे राष्ट्रपति द्वारा अतिविशिष्ट सेवा मेडल से नवाज़ा गया है -
-
- (अ) मेजर शैतानसिंह
- (ब) मेजर मुस्तफा
- (स) मेजर विकास भांभू
- (द) एयर वाइस मार्शल फिलिप थॉमस
उत्तर : एयर वाइस मार्शल फिलिप थॉमस
व्याख्या :
एयर वाइस मार्शल फिलिप थॉमस स्पेन के मेड्रिड शहर में हायर डिफेंस स्टडी कोर्स कर चुके हैं। विभिन्न प्रकार के फाइटर्स को 4 हजार घंटे की उड़ान का अनुभव है। इनमें मिग 21, मिग-29 व सुखोई 30 एमकेआई जैसे आधुनिक लड़ाकू विमान शामिल हैं।
- प्रश्न 78 केंद्रीय MSME मंत्रालय के द्वारा महिला उद्यमियों के लिए पहला ‘यशस्विनी जागरूकता अभियान’ कहाँ आयोजित किया गया है -
-
- (अ) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
- (ब) IIT, जोधपुर
- (स) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
- (द) मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर
उत्तर : राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
व्याख्या :
यशस्विनी जागरूकता अभियान का प्राथमिक उद्देश्य महिला उद्यमियों का समर्थन करना है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को उनके उद्यमशीलता उपक्रमों के लिए संसाधन, प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करके सशक्त बनाना है। राजस्थान में महिला उद्योगों को सशक्त करने के लिए ग्रामीण विकास सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के द्वारा यशस्विनी योजना की शुरुआत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर से की गई है।
page no.(8/12)