Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs 2020

प्रश्न 71 राजस्थान में सबसे ज्यादा वोटर किस जिले में है -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) कोटा
  • (द) झालावाड़
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
सबसे कम मतदाता राजस्थान के जैसलमेर जिले में है
प्रश्न 72 आबूधाबी में हिन्दू मन्दिर बन रहा है उसमें गुलाबी पत्थर भारत के किस राज्य के लगेंगे -
  • (अ) राजस्थान
  • (ब) गुजरात
  • (स) उत्तरप्रदेश
  • (द) बिहार
उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर की नींव रखी गई। मंदिर की आधारशिला रखने के लिए शनिवार को हुए धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में भारतीय मौजूद थे। बोचासंवासी श्री अक्षर-पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के प्रमुख महंत स्वामी महाराज ने इस आयोजन का संचालन किया। मंदिर का निर्माण इसी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। पूजा के बाद पवित्र की गई गुलाबी ईंटों से मंदिर की नींव रखी गई। ये ईंट राजस्थान से यहां लाई गई थीं। आयोजन के दौरान यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 2015 में मोदी की पहली यूएई यात्र के दौरान यहां की सरकार ने मंदिर बनाने की योजना को मंजूरी दी थी।
प्रश्न 73 चीन की राजधानी बीजिंग में आईएसएसएफ विश्‍व कप में राजस्थान के 17 वर्षीय युवा निशानेबाज दिव्यांश ने 10 मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत स्पर्धा में .............. हासिल किया -
  • (अ) स्वर्ण पदक
  • (ब) रजत पदक
  • (स) कांस्य पदक
  • (द) कोई पदक नहीं
उत्तर : रजत पदक
प्रश्न 74 राजस्थान मे महिला आईपीएल की मेजबानी कोनसा शहर करेगा -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) उदयपुर
  • (द) अलवर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को थ्री-टीम मिनी वुमन्स आईपीएल के लिए तीन टीमों का ऐलान कर दिया। चार मैच की सीरीज के लिए सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी टीम के लिए 42 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। हर टीम में 14-14 खिलाड़ी होंगे। हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवा, स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर्स और मिताली राज को वेलोसिटी की कप्तानी सौंपी गई। सीरीज के मुकाबले 6 से 10 मई तक जयपुर में कराए जाएंगे। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तीनों टीमों के बीच चार मैच खेले जाएंगे। ये मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होंगे। टॉप दो में रहने वाली टीमों के बीच 11 मई को फाइनल होगा।
प्रश्न 75 एशियाई युवा महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप 2019 का आयोजन कहाँ किया जाएगा -
  • (अ) नई दिल्ली
  • (ब) सिंगापुर
  • (स) जयपुर
  • (द) जकार्ता
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
राजस्थान के जयपुर में 8वीं एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें पिछले वर्ष की डीफेन्डिंग चैंपियन दक्षिण कोरिया भी शामिल है। इस प्रतियोगिता आयोजन पहली बार जयपुर में 21 से 30 अगस्त के बीच किया। इससे पहले 2015 में इस प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में किया गया था, उस संस्करण में भारत सातवें स्थान पर रहा था। इस प्रतियोगिता में दक्षिण कोरिया का दबदबा रहा है। गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया ने इस प्रतियोगिता के पिछले सातों संस्करणों को जीता है। 2017 में इस प्रतियोगिता के सातवें संस्करण का आयोजन इंडोनेशिया के जकार्ता में किया गया था। पिछले संस्करण में दक्षिण कोरिया ही विजेता रहा था जबकि जापान और चीन क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे थे।
प्रश्न 76 हाल ही में कौन सी भारतीय निशानेबाज़ महिला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बन गयी हैं -
  • (अ) अपूर्वी चंदेला
  • (ब) हिना सिद्धू
  • (स) तेजस्विनी सावंत
  • (द) मनु भाकर
उत्तर : अपूर्वी चंदेला
व्याख्या :
भारतीय निशानेबाज़ अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बन गयी हैं। उनके 1,926 रैंकिंग पॉइंट्स हैं। भारत की अंजुम मोदगिल इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। अंजुम के 1,695 रैंकिंग पॉइंट्स हैं। हाल ही में अंजुम मोदगिल ने ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल के मिश्रित इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। अपूर्वी चंदेल और अंजुम मोदगिल 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। भारत की युवा निशानेबाज़ मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल श्रेणी में विश्व में 10वें स्थान पर पहुँच गयी हैं। अपूर्वी चंदेला भारतीय निशानेबाज़ हैं, वे 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में हिस्सा लेती हैं। उनका जन्म 4 जनवरी, 1993 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था।
प्रश्न 77 हल ही में राजस्थान का मुख्य न्यायाधीश किसे नियूक्त किया गया है -
  • (अ) जस्टिस मोहम्मद रफीक
  • (ब) जस्टिस एस. रविन्द्र भट्ट
  • (स) जस्टिस संगीत राज लोढ़ा
  • (द) जस्टिस आलोक शर्मा
उत्तर : जस्टिस एस. रविन्द्र भट्ट
व्याख्या :
राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नांद्राजोग को मुंबई हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर तबादले के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायधीश एस रविंद्र भट्ट को राजस्थान हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।
प्रश्न 78 लोकसभा-2019 में राज्य की 25 लोकसभा सीटों पर लगभग ........ प्रतिशत मतदान हुआ -
  • (अ) 66
  • (ब) 56
  • (स) 64
  • (द) 74
उत्तर : 66
व्याख्या :
लोकसभा-2019 के चौथे चरण में राज्य के 13 संसदीय क्षेत्रों एवं 5वें चरण में 12 सीटों पर क्रमशः 29 अप्रेल एवं 6 मई को हुए मतदान में लगभग 66 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के पहले चरण की 13 लोकसभा सीटों पर 68.17 प्रतिशत और दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना 23 मई को होगी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2014 में मतदान का कुल प्रतिशत 63.11 था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि मतदान प्रक्रिया में कुल 2 करोड़ 30 लाख 68 हजार 744 पंजीकृत मतदाताओं में से लगभग 63.78 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। सबसे कम मतदान संसदीय निर्वाचन क्षेत्र करौली-धौलपुर का 55 प्रतिशत एवं सबसे अधिक मतदान संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गंगानगर का 74.32 प्रतिशत रहा है। अंतिम आंकड़े प्राप्त होना शेष है। श्री कुमार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव, 2019 में राज्य में द्वितीय चरण में 25 हजार 656 बैलेट यूनिट, 23 हजार 783 कंट्रोल यूनिट एवं 23 हजार 783 वीवीपेट मशीनों का प्रयोग किया गया। वास्तविक पोल के दौरान 46 बैलेट यूनिट (0.15 प्रतिशत), 40 कंट्रोल यूनिट (0.14 प्रतिशत) एवं 444 वीवीपेट (1.45 प्रतिशत) खराब होने के कारण बदली गई हैं। इस प्रकार बदली गई मशीनों का प्रतिशत नगण्य है, जो आयोग के द्वारा अनुमत सीमा के अंदर ही है।
प्रश्न 79 हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय ने निम्न में से किस संबंध में राजस्थान सरकार को कानूनी प्रावधान तैयार करने के आदेश दिए है -
  • (अ) अनधिकृत खनन रोकने संबंधी
  • (ब) कोचिंग छात्रों की आत्महत्या रोकने हेतु
  • (स) धार्मिक शिक्षा रोकने हेतु
  • (द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : कोचिंग छात्रों की आत्महत्या रोकने हेतु
व्याख्या :
कोटा में कोचिंग छात्रों द्वारा की जाने वाली आत्महत्याओं के संबंध में राजस्थान उच्च न्यायालय ने सरकार को कानूनी ड्राफ्ट तैयार करने के आदेश दिए है।
प्रश्न 80 वर्ष 2018 के राजस्थान भाषा के ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है -
  • (अ) आशा शर्मा
  • (ब) महेश बागड़ी
  • (स) डॉ. राजेश कुमार व्यास
  • (द) अनूप कुमार दुआ
उत्तर : डॉ. राजेश कुमार व्यास
व्याख्या :
डॉ. व्यास को उनकी राजस्थानी काव्यकृति ‘कविता देवै दीठ’ के लिए इस सम्मान से केंद्रीय साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया।

page no.(8/45)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.