Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

June 2021 Current Affairs

प्रश्न 71 बेलग्रेड ओपन 2021 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है -
  • (अ) एलेक्स मोलकैन
  • (ब) राफेल नडाल
  • (स) नोवाक जोकोविच
  • (द) डोमिनिक थिएम
उत्तर : नोवाक जोकोविच
प्रश्न 72 नागालैंड में पाई जाने वाली चिमोनोबाम्बुसा कॉलोसा (Chimonobambusa callosa) किसकी प्रजाति है -
  • (अ) मछली
  • (ब) बांस
  • (स) गेंदे का फूल
  • (द) काजू
उत्तर : बांस
व्याख्या :
जवाहरलाल नेहरू ट्रॉपिकल बॉटैनिकल गार्डन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (JNTBGRI) के संरक्षण कार्यक्रम के सौजन्य से पूर्वोत्तर भारत के नागालैंड के एक दुर्लभ बांस चिमोनोबाम्बुसा कॉलोसा को केरल के इडुक्की जिले में सुरम्य वागामोन में दूसरा घर मिला है।
प्रश्न 73 ‘पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत, जिन बच्चों ने COVID-19 के कारण माता-पिता दोनों को खो दिया है, उन्हें 23 साल की उम्र में कितनी राशि का एकमुश्त फंड मिलेगा -
  • (अ) 15 लाख रुपये
  • (ब) 5 लाख रुपये
  • (स) 10 लाख रुपये
  • (द) 20 लाख रुपये
उत्तर : 10 लाख रुपये
व्याख्या :
कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए केंद्र सरकार ने PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम का ऐलान किया है। ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र तक हर महीने आर्थिक मदद दी जाएगी। 23 साल की उम्र पूरी होने पर उन्हें PM केयर्स फंड से 10 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे। सरकार ने ऐसे बच्चों की पढ़ाई के लिए भी दो घोषणाएं की हैं। उनकी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी और हायर एजुकेशन के लिए अगर लोन लिया है तो उसमें राहत दी जाएगी। लोन का ब्याज सरकार PM केयर्स फंड से देगी। साथ ही आयुष्यमान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इसका प्रीमियम PM केयर्स फंड से ही दिया जाएगा।
प्रश्न 74 किस टीम ने UEFA चैंपियंस लीग 2021 का खिताब जीता है -
  • (अ) मैनचेस्टर सिटी
  • (ब) बार्सिलोना
  • (स) लिवरपूल
  • (द) चेल्सी
उत्तर : चेल्सी
प्रश्न 75 किस देश ने आधिकारिक तौर पर नामीबिया में हुए नरसंहार को औपचारिक रूप से स्वीकार करते हुए वित्तीय सहायता की पेशकश की है -
  • (अ) डेनमार्क
  • (ब) जर्मनी
  • (स) लिथुआनिया
  • (द) पोलैंड
उत्तर : जर्मनी
व्याख्या :
जर्मनी ने आधिकारिक रूप से स्वीकार किया कि उसने नामीबिया में अपने उपनिवेश शासन के दौरान नरसंहार किया था। जर्मनी ने इसके लिए वित्तीय सहायता की भी घोषणा की है। जर्मनी ने पांच वर्ष की वार्ता के बाद पहली बार नरसंहार की बात स्वीकार की है। विदेश मंत्री हीको मास ने एक बयान में कहा कि जर्मनी के कारण हुए इस नरसंहार को स्वीकार करते हुए सद्भावना के तौर पर एक अरब 34 करोड़ डॉलर का कोष बनाया जा रहा है। बीसवीं सदी के आरंभ में जर्मनी के औपनिवेशिक शासन के दौरान हजारों लोग मारे गए थे।
प्रश्न 76 राष्ट्रीय एआई पोर्टल (INDIAAI) की 28 मई, 2021 को अपनी पहली वर्षगांठ मनाई। यह पोर्टल किस मंत्रालय की एक पहल है -
  • (अ) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय
  • (ब) रक्षा मंत्रालय
  • (स) शिक्षा मंत्रालय
  • (द) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर : इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय
व्याख्या :
राष्ट्रीय एआई पोर्टल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के राष्ट्रीय ई-​गवर्नेंस डिवीजन (एनईजीडी) और नैसकॉम की एक संयुक्त पहल है।
प्रश्न 77 विश्व स्वास्थ्य सभा के प्रतिनिधियों ने डब्ल्यूएचओ के अगले दो साल के बजट में ______ प्रतिशत वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी देते हुये उसे 6.1 अरब डालर कर दिया -
  • (अ) 12%
  • (ब) 20%
  • (स) 14%
  • (द) 16%
उत्तर : 16%
प्रश्न 78 किस राज्य ने हाल ही में दूरदराज के गांवों के लिये सौर आधारित विद्युतीकरण कार्यक्रम की शुरूआत की है -
  • (अ) महाराष्ट्र
  • (ब) गोवा
  • (स) त्रिपुरा
  • (द) गुजरात
उत्तर : गोवा
व्याख्या :
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने गोवा के राज्य स्थापना दिवस (30 मई) के अवसर पर राज्य के ग्रामीण परिवारों के लिए सौर-आधारित विद्युतीकरण कार्यक्रम लांच किया। यह कार्यक्रम गोवा के ग्रामीण क्षेत्रों में अक्षय ऊर्जा का उपयोग करके बिजली लाएगा जहां ग्रिड कनेक्टिविटी संभव नहीं है। इसे सभी को स्वच्छ, विश्वसनीय और सस्ती ऊर्जा देने पर फोकस के साथ लॉन्च किया गया था। Convergence Energy Services Ltd (CESL) और Goa Energy Development Agency (GEDA) के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होने के दो दिन बाद सोलर पीवी-आधारित होम लाइटिंग सिस्टम का उद्घाटन किया गया।
प्रश्न 79 एस्परगिलोसिस (Aspergillosis), जो हाल ही में खबरों में रहा, एक प्रकार का क्या है -
  • (अ) शैवाल
  • (ब) जीवाणु
  • (स) फंगस
  • (द) वायरस
उत्तर : फंगस
व्याख्या :
ब्लैक, फिर वाइट और फिर येलो फंगस के बाद अब एस्परगिलोसिस (Aspergillosis) नाम के फंगस के मामले भी सामने आए हैं।ब्लैक फंगस की तरह ही एस्परगिलोसिस संक्रमण भी उन लोगों में देखा जा रहा है, जो हाल ही में कोविड-19 से रिकवर हुए हैं। एस्परगिलोसिस एक प्रकार के मोल्ड (कवक) के कारण होने वाला संक्रमण है। एस्परगिलोसिस संक्रमण से होने वाली बीमारियां आमतौर पर श्वसन प्रणाली को प्रभावित करती हैं, लेकिन उनके लक्षण और गंभीरता अलग-अलग हो सकते हैं। बीमारियों को ट्रिगर करने वाला मोल्ड, एस्परगिलस, घर के अंदर और बाहर हर जगह मौजूद होता है।
प्रश्न 80 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी को अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के लिए नामित किया है -
  • (अ) विनय रेड्डी
  • (ब) वनिता गुप्ता
  • (स) नीरा टंडन
  • (द) अरुण वेंकटरमन
उत्तर : अरुण वेंकटरमन
व्याख्या :
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक और भारतीय-अमेरिकी नागरिक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रपति ने अरुण वेंकटरमण को अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें वाणिज्य विभाग में वैश्विक बाजारों के सहायक सचिव के लिए भी नामित किया गया है।अरुण वेंकटरमण अभी वाणिज्य सचिव के सलाहकार हैं।

page no.(8/68)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.