Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

November 2021 Current Affairs

प्रश्न 71 उत्तर भारत में पहला और सबसे बड़ा पाल्मेटम हाल ही में भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में खोला गया -
  • (अ) उत्तराखंड
  • (ब) असम
  • (स) केरल
  • (द) गुजरात
उत्तर : उत्तराखंड
व्याख्या :
उत्तराखंड वन विभाग ने हल्द्वानी, नैनीताल में लोगों को राज्य का पहला और उत्तर भारत में सबसे बड़ा पाल्मेटम (Palmetum) समर्पित किया। पाल्मेटम को विकसित होने में 3 साल से अधिक का समय लगा और इसमें ताड़ की 110 से अधिक प्रजातियां हैं। इसे CAMPA योजना के तहत विकसित किया गया था। इस पाल्मेटम में गंभीर रूप से लुप्तप्राय ताड़ की प्रजातियां हैं। ताड़ की प्रजाति जो उत्तराखंड के लिए स्थानिक है, ट्रेचीकार्पस ताकिल (ताकिल पाम) कहलाती है।
प्रश्न 72 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (UNCCC) COP27, 2022 का 27वां संस्करण शर्म अल शेख (Sharm El Sheikh) शहर में होगा। शर्म अल शेख निम्नलिखित में से किस देश का शहर है -
  • (अ) इजिप्ट
  • (ब) नाइजर
  • (स) चाड
  • (द) नाइजीरिया
उत्तर : इजिप्ट
प्रश्न 73 हाल ही में अपनाया गया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव 2601 (The UN Security Council Resolution 2601) निम्नलिखित में से किससे संबंधित है -
  • (अ) सशस्त्र संघर्ष और शिक्षा का अधिकार
  • (ब) अंतरिक्ष सैन्यीकरण
  • (स) यूनिवर्सल कोविद टीकाकरण
  • (द) सैन्य शासन समाप्त करना और लोकतंत्र बहाल करना
उत्तर : सशस्त्र संघर्ष और शिक्षा का अधिकार
व्याख्या :
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सशस्त्र संघर्ष में शिक्षा के संरक्षण पर 'प्रस्ताव 2601' नामक एक प्रस्ताव अपनाया। इस प्रस्ताव को 15 सदस्यीय परिषद का सर्वसम्मत समर्थन मिला। यह सशस्त्र संघर्ष, हत्या, यौन हिंसा और अपहरण इत्यादि से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय कानून के सभी उल्लंघनों की कड़ी निंदा करता है। यह स्कूलों और अस्पतालों के खिलाफ हमलों के साथ-साथ सशस्त्र संघर्ष के लिए पार्टियों द्वारा मानवीय पहुंच से इनकार करने की भी निंदा करता है।
प्रश्न 74 कौन सी ट्रेन दक्षिण रेलवे की पहली एकीकृत प्रबंधन प्रणाली प्रमाणित (first Integrated Management Systems certified) ट्रेन बन गई है -
  • (अ) चेन्नई–मैसूर–चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस
  • (ब) सिकंदराबाद-राजकोट एक्सप्रेस
  • (स) चेन्नई सेंट्रल- केएसआर बेंगलुरु शताब्दी एक्सप्रेस
  • (द) काचीगुडा-विशाखापत्तनम-काचीगुडा एक्सप्रेस
उत्तर : चेन्नई–मैसूर–चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस
व्याख्या :
चेन्नई- मैसूर- चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस दक्षिण रेलवे की पहली एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस) प्रमाणित ट्रेन, भारतीय रेलवे की पहली शताब्दी और दूसरी मेल / एक्सप्रेस ट्रेन बन गई। ट्रेन संख्‍या 12007/12008, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- मैसूर जंक्शन- डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस दक्षिण रेलवे की पहली ऐसी ट्रेन सेवा है, जिसने आईएसओ 9001:2015, आईएसओ 14001:2015 और आईएसओ 45001:2018 के साथ आईएमएस प्रमाण-पत्र प्राप्त किया है। ट्रेन का प्रारंभिक रख-रखाव चेन्नई डिवीजन के बेसिन ब्रिज कोचिंग डिपो द्वारा किया जा रहा है। प्रमाणन एजेंसी ने व्यापक लेखा-परीक्षा और रेलवे द्वारा सभी निर्धारित मानदंडों के पालन के विधिवत सत्यापन के बाद यह प्रमाण-पत्र प्रदान किया है।
प्रश्न 75 निम्नलिखित में से किसे ब्रुनेई में भारत का उच्चायुक्त (High Commissioner of India) नियुक्त किया गया है -
  • (अ) आलोक अमिताभ डिमरी
  • (ब) सुजान आर चिनॉय
  • (स) शुभदर्शनी त्रिपाठी
  • (द) सुरेश के रेड्डी
उत्तर : आलोक अमिताभ डिमरी
प्रश्न 76 ‘हुनर हाट’ के 30वें संस्करण का उद्घाटन कहाँ किया गया -
  • (अ) देहरादून
  • (ब) मेरठ
  • (स) वाराणसी
  • (द) लखनऊ
उत्तर : देहरादून
व्याख्या :
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आज हुनर हाट के 30वें संस्करण का उद्घाटन किया।
प्रश्न 77 हाल ही में, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (Universal Immunization Programme) के तहत देश भर में कौन सा वैक्सीन लॉन्च किया गया था -
  • (अ) न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन
  • (ब) जापानी इंसेफेलाइटिस वैक्सीन
  • (स) मलेरिया का टीका
  • (द) जीका वायरस वैक्सीन
उत्तर : न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन
प्रश्न 78 PMFME योजना के तहत शुरू की गई बेकरी उत्पाद श्रेणी में निम्नलिखित में से पहला ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ कौन सा है -
  • (अ) बॉम्बे बेक्स
  • (ब) पुणे बेक्स
  • (स) जयपुर बेक्स
  • (द) दिल्ली बेक्स
उत्तर : दिल्ली बेक्स
व्याख्या :
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नैफेड) के सहयोग से पंचशील भवन, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) योजना के बेकरी उत्पाद श्रेणी में पहला 'एक जिला, एक उत्पाद' ब्रांड 'दिल्ली बेक्स' पेश किया। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल और नैफेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री संजीव कुमार चड्ढा की उपस्थिति में यह ब्रांड पेश किया गया।
प्रश्न 79 निम्नलिखित में से किस कंपनी ने 2021 एचपीई ग्रीनलेक इकोसिस्टम पार्टनर ऑफ द ईयर (2021 HPE GreenLake Ecosystem Partner of the year award) का पुरस्कार जीता है -
  • (अ) इंफोसिस
  • (ब) आईबीएम
  • (स) टीसीएस
  • (द) सीटीएस
उत्तर : टीसीएस
प्रश्न 80 केंद्रीय गृह मंत्री ने निम्नलिखित में से किस शहर में घसियारी कल्याण योजना शुरू की -
  • (अ) देहरादून
  • (ब) लखनऊ
  • (स) नई दिल्ली
  • (द) अहमदाबाद
उत्तर : देहरादून
व्याख्या :
केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के साथ मिलकर देहरादून में मुख्‍यमंत्री घस्‍यारी कल्‍याण योजना और छह सौ 70 सहकारी समितियों तथा सहकारी प्रशिक्षण केन्‍द्र के कम्‍प्‍यूटरीकरण का शुभारम्‍भ किया। पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाली घस्‍यारी बहनों के सिर पर बोझ में कमी लाने में यह योजना सहायक सिद्ध होगी। मुख्य मंत्री घसियारी कल्याण योजना का उद्देश्य राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में रह रही तीन लाख से अधिक ग्रामीण महिलाओं के काम का बोझ कम करना है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को चारा लाने के लिए दूर दराज तक जाने से मुक्ति दिलाने के लिए उनके घरों तक पैकेट बंद सुरक्षित हरा चारा उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत सब्सिडी से दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर चारा उपलब्‍ध होगा।

page no.(8/46)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.