Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Blood Relations

प्रश्न 71 राम कहता है कि वह लड़की मेरी माता के पौत्र की पत्नी है। राम लडकी का कौन है -
  • (अ) पति
  • (ब) पिता
  • (स) दादा
  • (द) ससुर
उत्तर : ससुर
प्रश्न 72 A, B और K का भाई है। D, B की माता है तथा E, A के पिता है। निम्न में से कौनसा कथन निश्चित रूप से सत्य नहीं है -
  • (अ) A, K के पिता है।
  • (ब) A, D का पुत्र है।
  • (स) B, K का भाई है।
  • (द) A, E का पुत्र है।
उत्तर : A, K के पिता है।
प्रश्न 73 A और B बहनें हैं। C और D भाई हैं। A के पुत्री, C की बहन है। तब B, D से किस प्रकार संबंधित है -
Tax Assitant Exam 2018(P2)
  • (अ) मां
  • (ब) दादी
  • (स) बहन
  • (द) बुआ/मौसी
उत्तर : बुआ/मौसी
प्रश्न 74 एक लड़की ने एक लड़के का परिचय दिया कि वह उसके चाचा के पिता की बेटी का लड़का है, तो लड़की का लड़के से रिश्ता हुआ -
Tax Assitant Exam 2018(P2)
  • (अ) बेटा
  • (ब) चाचा
  • (स) भतीजा
  • (द) फुफेरा भाई
उत्तर : फुफेरा भाई
प्रश्न 75 राधिका की बहन ज्योति है। ज्योति के पिता की बहन राधिका से किस प्रकार संबंधित हैं?
Raj Police Constable(6742)
  • (अ) बुआ
  • (ब) बहन
  • (स) दादी
  • (द) भतीजी
उत्तर : बुआ
प्रश्न 76 माधवी राहुल की बहन है। माधवी की नानी की एकमात्र बेटी राहुल से किस प्रकार संबंधित है?
Raj Police Constable(7981)
  • (अ) माँ
  • (ब) बहन
  • (स) नानी
  • (द) मौसेरी बहन
उत्तर : माँ
प्रश्न 77 U, V और W का भाई है, ‘X’, W की मां है,‘Y’, U के पिता हंै, तो Y, V का कौन हैं ?
Raj Police Constable(8416)
  • (अ) चाचा
  • (ब) ससुर
  • (स) पिता
  • (द) भाई
उत्तर : पिता
प्रश्न 78 यदि U V और W का भाई है, और X W की माँ है और Y U के पिता हैं, तो Y के पिता X के ________ हंै।
Raj Police Constable(9321)
  • (अ) ससुर
  • (ब) चाचा
  • (स) दादा
  • (द) पिता
उत्तर : ससुर
प्रश्न 79 एक वृद्ध की ओर इशारा करते हुए विजय ने कहा कि “उसक पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है” बताओ वृद्ध व्यक्ति विजय से कैसे संबंधित है -
Informatics Assistant Exam 2018
  • (अ) भाई
  • (ब) चाचा
  • (स) पिता
  • (द) दादा
उत्तर : पिता
प्रश्न 80 बबलू का परिचय कराते हुए गीता ने कहा, ‘वह मेरी मां की मां का इकलौता पुत्र है।’ बताइये गीता का बबलू से क्या सम्बन्ध है -
  • (अ) चाची
  • (ब) नानी
  • (स) भांजी
  • (द) मां
उत्तर : भांजी

page no.(8/15)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.