Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs August 2024

प्रश्न 71 स्कूली बच्चों को नशे से बचाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर किस अभियान की शुरुआत की जायेगी -
  • (अ) ई – साक्ष्य अभियान
  • (ब) ई-प्लेज अभियान
  • (स) ई-सुविधा अभियान
  • (द) ई-चक्षु अभियान
उत्तर : ई-प्लेज अभियान
व्याख्या :
स्कूली बच्चों को नशे से बचाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर ई-प्लेज अभियान की शुरुआत की जायेगी। इसके तहत स्कूल कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को महीने में एक दिन टास्क देगा। इसमें बच्चे अपने अभिभावकों की मदद से सोशल मीडिया पर नशे से दूर रहने के संबंध में संदेश प्रसारित करेंगे।
प्रश्न 72 TiE राजस्थान ने राज्य के स्टार्टअप्स को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किसके साथ MoU किया है -
  • (अ) कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम इंडिया (CERT-In)
  • (ब) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
  • (स) बोस्टन आईटी सॉल्यूशंस प्रा. लि., कर्नाटक
  • (द) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर
उत्तर : बोस्टन आईटी सॉल्यूशंस प्रा. लि., कर्नाटक
व्याख्या :
टीआईई राजस्थान और बोस्टन आईटी नेराज्य केस्टार्टअप्स कोतकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत, स्टार्टअप्स को टीईटी (प्रौद्योगिकी-सक्षम प्रशिक्षण), अनुप्रयोग-उन्मुख प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और क्वांटम पाठ्यक्रम, उद्योग के साथ साझेदारी और अन्य कौशल प्रदान किए जाएंगे।
प्रश्न 73 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दैनिक भास्कर समूह द्वारा 2 अगस्त से चलाए जा रहे किस अभियान की सराहना की है -
  • (अ) यशस्वी सरपंच अभियान
  • (ब) पक्षी मित्र अभियान
  • (स) कुल्हाड़ी बंद पंचायत अभियान
  • (द) एक पेड़ एक जिंदगी अभियान
उत्तर : एक पेड़ एक जिंदगी अभियान
व्याख्या :
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य औषधीय पौधों, देशी पौधों की प्रजातियों के महत्व, संरक्षण, उपयोग और उपयोगिता के बारे में अधिक जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करना था।
प्रश्न 74 राजस्थान कैडर के किस पूर्व IAS को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का सदस्य बनाया गया है -
  • (अ) रोहित सिंह
  • (ब) डॉ. रविंद्र गोस्वामी
  • (स) नीना सिंह
  • (द) मोहनलाल लाटर
उत्तर : रोहित सिंह
व्याख्या :
रोहित कुमार सिंह 1989 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं।
प्रश्न 75 देश में पहली बार किस शहर में बालकनी सोलर सिस्टम की शुरुआत की गई है?
  • (अ) जयपुर
  • (ब) बारां
  • (स) जैसलमेर
  • (द) बाड़मेर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
फ्लैट में सोलर सिस्टम से बिजली पैदा करने के लिए परीक्षण के मकसद से मंगलवार को राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (आरईआरसी) के भवन में बालकनी सोलर सिस्टम लगाया। इसके साथ बालकनी सोलर सिस्टम का परीक्षण तथा शुरुआत करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया।
प्रश्न 76 राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थानी साहित्य को बढ़ावा देने के लिए किस उत्सव का आयोजन किया जाएगा -
  • (अ) कोमल कोठारी साहित्य उत्सव
  • (ब) कन्हैयालाल सेठिया साहित्य उत्सव
  • (स) विजयदान देथा साहित्य उत्सव
  • (द) डॉ. सीताराम लालस साहित्य उत्सव
उत्तर : विजयदान देथा साहित्य उत्सव
व्याख्या :
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में पर्यटन कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर विजय दान देथा साहित्य उत्सव मनाने की घोषणा की है। इस पर राजस्थानी साहित्यकारों में खुशी है। वहीं देथा गांव बोरुंदा के लोगों ने भी खुशी मनाई।
प्रश्न 77 वीर सावरकर जयंती कब मनाई जाएगी -
  • (अ) 14 फरवरी
  • (ब) 28 मई
  • (स) 5 अगस्त
  • (द) 23 जनवरी
उत्तर : 28 मई
व्याख्या :
हाल ही में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चालू शैक्षणिक वर्ष में वीर सावरकर जयंती और अनुच्छेद 370 के निरसन का उत्सव मनाने की घोषणा की। 28 मई को स्कूलों में वीर सावरकर जयंती का उत्सव मनाया जाएगा और 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरसित किये जाने के उपलक्ष्य में स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस मनाया जाएगा अन्य उल्लेखनीय दिवसों में 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस दिवस, जिसे देश प्रेम दिवस भी कहा जाता है, 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस और 4 फरवरी को सूर्य नमस्कार दिवस शामिल हैं।
प्रश्न 78 अनुच्छेद 370 के निरसन के उपलक्ष्य में कौन सा दिवस मनाया जाएगा -
  • (अ) वीर दिवस
  • (ब) मातृ दिवस
  • (स) स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस
  • (द) प्रेम दिवस
उत्तर : स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस
व्याख्या :
हाल ही में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चालू शैक्षणिक वर्ष में वीर सावरकर जयंती और अनुच्छेद 370 के निरसन का उत्सव मनाने की घोषणा की। 28 मई को स्कूलों में वीर सावरकर जयंती का उत्सव मनाया जाएगा और 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरसित किये जाने के उपलक्ष्य में स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस मनाया जाएगा अन्य उल्लेखनीय दिवसों में 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस दिवस, जिसे देश प्रेम दिवस भी कहा जाता है, 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस और 4 फरवरी को सूर्य नमस्कार दिवस शामिल हैं।
प्रश्न 79 राजस्थान की पहली उड़ान प्रशिक्षण अकादमी कहाँ शुरू की गई है -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) किशनगढ़
  • (द) उदयपुर
उत्तर : किशनगढ़
व्याख्या :
हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अजमेर ज़िले के किशनगढ़ हवाई अड्डे पर राज्य की पहली उड़ान प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन किया। नई अकादमी किशनगढ़ में आर्थिक गतिविधियों के विकास में सहायता करेगी, जो कि संगमरमर और ग्रेनाइट उद्योग के कारण एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र के रूप में उभरा है। राज्य में हवाई संपर्क में वृद्धि से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रश्न 80 RECPDCL द्वारा राजस्थान IV-A पॉवर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट किस कंपनी को हस्तांतरित किया गया है -
  • (अ) टाटा पावर
  • (ब) अप्रावा एनर्जी
  • (स) अदानी पावर
  • (द) रिलायंस एनर्जी
उत्तर : अप्रावा एनर्जी
व्याख्या :
REC लिमिटेड की सहायक कंपनी REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (RECPDCL) ने राजस्थान IV-A पॉवर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट अप्रावा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Apraava Energy Private Limited- AEPL) को हस्तांतरित कर दी। यह परियोजना राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा ज़ोन फेस IV से विद्युत की निकासी को सुविधाजनक बनाने हेतु तैयार की गई है, जिसमें जैसलमेर और बाड़मेर परिसर शामिल हैं।

page no.(8/9)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.