Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs July 2024

प्रश्न 79 राजस्थान में किस योजना के तहत प्रत्येक जिलों में आदर्श सौर ग्राम बनाया जाएगा -
  • (अ) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • (ब) सौभाग्य योजना
  • (स) प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम)
  • (द) प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
उत्तर : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
प्रश्न 80 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा ‘एक पेड़, गौ माता के नाम’ अभियान का शुभारंभ कहाँ किया गया है -
  • (अ) गौवंश प्रजनन केंद्र बस्सी, जयपुर
  • (ब) पशुधन अनुसंधान केन्द्र वल्लभनगर, उदयपुर
  • (स) हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र, जयपुर ग्रामीण
  • (द) गौ-भ्रूण प्रत्यारोपण सेंटर जोजावर, पाली
उत्तर : हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र, जयपुर ग्रामीण
व्याख्या :
हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में मुख्यमंत्री भजनलाल ने किया पौधारोपण, गायों को खिलाया चारा और गुड़ हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र में भजनलाल शर्मा ने गायों को चारा और गुड़ खिलाया।
प्रश्न 81 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यशस्वी सरपंच राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कितने सरपंचों को सम्मानित किया है -
  • (अ) 5
  • (ब) 20
  • (स) 10
  • (द) 15
उत्तर : 20
व्याख्या :
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में यशस्वी सरपंच राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गांवों के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले 20 सरपंचों को सम्मानित किया।
प्रश्न 82 इटालियन फॉर्मूला-4 कार रेस जीतने वाले देश के पहले कार रेसर कौन हैं -
  • (अ) कृष्णा नागर
  • (ब) युग चेलानी
  • (स) अक्षय बोहरा
  • (द) गौरव चौहान
उत्तर : अक्षय बोहरा
व्याख्या :
जोधपुर के 17 वर्षीय अक्षय बोहरा ने अपनी पहली इटालियन फॉर्मूला-4 रेस 33 मिनट 41.017 सेकंड में जीतकर जोधपुर का नाम दुनिया भर में रोशन किया है।
प्रश्न 83 कोटा में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए नगरीय विकास विभाग व नागरिक उड्डयन विभाग ने किसके साथ त्रिपक्षीय MoU किया है -
  • (अ) राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
  • (ब) सांगानेर एयरपोर्ट, जयपुर
  • (स) एयर इंडिया
  • (द) एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI)
उत्तर : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI)
व्याख्या :
मुख्यमंत्री कार्यालय में कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास को लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नगरीय विकास विभाग एवं नागरिक उड्डयन विभाग के मध्य त्रिपक्षीय एमओयू हुआ।
प्रश्न 84 हाल ही में किस जिले में 5 करोड़ वर्ष पुराने कॉकरोच के जीवाश्म व कीटों के लार्वा मिले हैं -
  • (अ) बीकानेर
  • (ब) बाड़मेर
  • (स) डूंगरपुर
  • (द) जैसलमेर
उत्तर : बीकानेर
व्याख्या :
बीकानेर क्षेत्र की कोयला खदान में काकरोच, खटमल और लार्वा के करीब 5.3 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म मिले हैं। यह खोज एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय और फ्रांस के विज्ञानियों ने मिलकर की है।
प्रश्न 85 चंबल नदी का अतिरिक्त पानी टनल बनाकर किस बाँध में लाया जाएगा, जिसके लिए 8300 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है -
  • (अ) लाखावास बाँध, जयपुर
  • (ब) मेजा बाँध, कोटा
  • (स) जवाई बाँध, पाली
  • (द) बीसलपुर बाँध, टोंक
उत्तर : बीसलपुर बाँध, टोंक
व्याख्या :
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को चंबल नदी के राणा प्रताप सागर बांध और जवाहर सागर डैम के एक्सेस पानी को डायवर्ट करने की घोषणा की है। इसके लिए 8300 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। इस प्रोजेक्ट को कोटा जल संसाधन विभाग ने तैयार किया है, जिसके तहत राणा प्रताप सागर बांध से भीलवाड़ा जिले में बनास नदी पर कैनाल के जरिए पानी ले जाई जाएगी, जिसके जरिए बीसलपुर डैम को भरा जाएगा, ताकि जयपुर और अन्य शहरों में पानी की आपूर्ति को सुव्यवस्थित रखा जा सकेगा।
प्रश्न 86 हाल ही में 7वीं राष्ट्रीय फिन तैराकी प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई है -
  • (अ) खेल गाँव, उदयपुर
  • (ब) उम्मेद स्टेडियम, जोधपुर
  • (स) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • (द) बरकतुल्लाह खान स्टेडियम,
उत्तर : खेल गाँव, उदयपुर
व्याख्या :
सातवीं राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग प्रतियोगिता महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी व अंडर वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में खेलगांव तरणताल में आयोजित हुई।
प्रश्न 87 राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत किसे ‘पर्यावरण ब्रांड एम्बेसडर’ घोषित किया गया है -
  • (अ) विष्णु लाम्बा
  • (ब) श्याम सुंदर पालीवाल
  • (स) हिम्मताराम भांभू
  • (द) धर्मपाल डोगीवाल
उत्तर : धर्मपाल डोगीवाल
व्याख्या :
नागौर जिले के पर्यावरण प्रेमी शिक्षक धर्मपाल डोगीवाल को राज्य सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग ने मुख्यमंत्री पौधरोपण अभियान को लेकर पर्यावरण ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है।
प्रश्न 88 ‘क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी एंड मेडिकल एस्थेटिक्स’ के क्षेत्र में दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने हेतु ब्रिटिश पार्लियामेंट में राज्य के किस डायरेक्टर को सम्मानित किया गया है -
  • (अ) डॉ. प्रभात दीक्षित
  • (ब) मनीष तिवारी
  • (स) डॉ. दीपा सिंह
  • (द) डॉ. संगीता शर्मा
उत्तर : डॉ. दीपा सिंह
व्याख्या :
डॉ. दीपा सिंह राजस्थान की पहली महिला हैं, जिन्होंने क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी और मेडिकल एस्थेटिक्स के क्षेत्र में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हुए हैं।

page no.(9/12)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.