Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान के जिले व संभाग

प्रश्न 81 राजस्थान में संभागीय आयुक्त व्यवस्था को कब पुनर्जीवित किया गया -
JEN 2022: Elec. Mech. Diploma (GK)
  • (अ) 1977
  • (ब) 1985
  • (स) 1987
  • (द) 1989
उत्तर : 1987
व्याख्या :
राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरूआत 1949 में हीरालाल शास्त्री सरकार द्वारा की गई। अप्रैल, 1962 में मोहनलाल सुखाडि़या सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया। 15 जनवरी, 1987 में हरि देव जोशी सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था की शुरूआत दुबारा की गई।
प्रश्न 82 अक्षय तृतीया निम्न में से किस शहर का स्थापना दिवस है -
JEN Agriculture 2022
  • (अ) कोटा
  • (ब) डूंगरपुर
  • (स) बीकानेर
  • (द) अजमेर
उत्तर : बीकानेर
व्याख्या :
बीकानेर शहर की स्थापना 1487 ई. में राठौड़ राजा राव बीका जी ने की थी।
प्रश्न 83 70° पूर्वी देशांतर _________ जिले से होकर गुज़रता है -
JEN Agriculture 2022
  • (अ) जैसलमेर
  • (ब) धौलपुर
  • (स) नागौर
  • (द) जोधपुर
उत्तर : जैसलमेर
व्याख्या :
70° पूर्वी देशांतर जैसलमेर जिले से होकर गुज़रती है।
प्रश्न 84 निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
जिला अक्षांश/देशांतर
A. बाँसवाड़ा a. 30°12’ उत्तर
B. जैसलमेर b. 69°30’ पूर्व
C. धौलपुर c. 23°3’ उत्तर
D. गंगानगर d. 78°17’ पूर्व
A B C D
  • (अ) b c d a
  • (ब) c b a d
  • (स) a b d c
  • (द) c b d a
उत्तर : c b d a
व्याख्या :
राजस्थान राज्य भारत में उत्तरी-पश्चिमी भाग में 23० 3' से 30० 12' उत्तरी अक्षांश (दक्षिण में बोरकुण्ड गाँव(कुशलगढ़, बांसवाड़ा) से उत्तर में कोणा गाँव (गंगानगर)) तथा 69० 30' से 78० 17' पूर्वी देशान्तर (पश्चिम में कटरा(फतेहगढ़,सम, जैसलमेर) सिलाना से पुर्व में गाँव(राजाखेड़ा, धौलपुर)) के मध्य स्थित है।
प्रश्न 85 राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें –
(i) जैसलमेर
(ii) पाली
(iii) अजमेर
(iv) धौलपुर
कूट –

Forest Guard Exam 2022 Shift 1
  • (अ) (i), (ii), (iii), (iv)
  • (ब) (i), (iii), (ii), (iv)
  • (स) (iv), (iii), (ii), (i)
  • (द) (iv), (ii), (iii), (i)
उत्तर : (iv), (iii), (ii), (i)
व्याख्या :
धौलपुर राजस्‍थान के सबसे पूर्व में है इसके बाद अजमेर राजस्‍थान के लगभग मध्‍य में है। पाली राजस्‍थान के मध्‍य से पश्चिम में है और जैसलमेर राजस्‍थान का सबसे पश्चिमी जिला है।
प्रश्न 86 राजस्थान का कौनसा संभाग राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल घेरता है -
School Lecturer 2022 Gk (Group D)
  • (अ) बीकानेर
  • (ब) उदयपुर
  • (स) जोधपुर
  • (द) भरतपुर
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
जोधपुर संभाग राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल घेरता है।
प्रश्न 87 राजस्थान के निम्न जिलों को पूर्व से पश्चिम दिशा अनुसार सुव्यवस्थित कीजिये । नीचे दिये हुए कोड का प्रयोग करें:
अ. करौली
ब. अजमेर
स. जोधपुर
द. सवाई माधोपुर

Lecturer (Tech. Edu.) Exam - 2020 (Gen. Studies of State Paper - III)
  • (अ) ब, अ, द, स
  • (ब) अ, द, ब, स
  • (स) स, अ, ब, द
  • (द) अ, ब, स, द
उत्तर : अ, द, ब, स
व्याख्या :
करौली राजस्‍थान के पूर्व मेें है इसके बाद सवाई माधोपुर करौली के पश्चिम में है। अजमेर लगभग राजस्‍थान के मध्‍य में है। और जोधपुर पश्चिम में है।
प्रश्न 88 निम्नलिखित में से राजस्थान के किन दो सम्भागों के अधीन जिलों की संख्या समान है -
  • (अ) अजमेर-जयपुर
  • (ब) बीकानेर-जयपुर
  • (स) जोधपुर - उदयपुर
  • (द) जोधपुर-जयपुर
उत्तर : अजमेर-जयपुर
व्याख्या :
अजमेर और जयपुर दोनों ही संभागों में 7-7 जिले हैं।
जयपुर : जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), दूदू, बहरोड-कोटपूतली, दौसा, खैरथल-तिजारा, अलवर
अजमेर : अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन, शाहपुरा।
प्रश्न 89 क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौनसा है -
High Court LDC 2022 (19 March 2023)
  • (अ) जैसलमेर
  • (ब) बाड़मेर
  • (स) कच्छ
  • (द) लेह
उत्तर : कच्छ
व्याख्या :
जैसलमेर भारत का तीसरा सबसे बड़ा जिला है। सबसे बड़ा जिला गुजरात का कच्छ(45,612 वर्ग किमी.) जिला है। दुसरा सबसे बड़ा जिला लद्दाख का लेह जिला है।
प्रश्न 90 राजस्थान में वह जिला जिसके मुख्यालय का नाम उस जिले के नाम से भिन्न है -
Computor Exam 2018
  • (अ) राजसमन्द
  • (ब) प्रतापगढ़
  • (स) पाली
  • (द) डुंगरपुर
उत्तर : राजसमन्द
व्याख्या :
राजस्थान में राजसमंद ज़िले का मुख्यालय उस ज़िले के नाम से अलग है। राजसमंद ज़िले का मुख्यालय राजनगर शहर है।

page no.(9/11)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.