Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान परिवर्तित बजट 2024-2025

प्रश्न 81 बजट 2024 के अनुसार कितने Custom Hiring Centos बनाये जाएंगे -
  • (अ) 700
  • (ब) 1000
  • (स) 1200
  • (द) 1500
उत्तर : 1000
व्याख्या :
इस वर्ष 500 Custom Hiring Centres की स्थापना के लिए निर्धारित लक्ष्य को बढ़ाकर एक हजार करते हुए mobile app के माध्यम से hiring सुविधा उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।
प्रश्न 82 बजट के अनुसार राजस्थान में नशामुक्ति केंद्र कहाँ बनाये जाएंगे -
  • (अ) श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाडमेर
  • (ब) बाडमेर, हनुमानगढ, जोधपुर
  • (स) सीकर, धौलपुर, झालावाड़
  • (द) जोधपुर, भरतपुर, अलवुर
उत्तर : श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाडमेर
व्याख्या :
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर व बाड़मेर सहित 10 जिलों में 25-25 बेड क्षमता के नशामुक्ति केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। इन पर 10 करोड़ रुपये का व्यय किया जायेगा।
प्रश्न 83 ज्योतिष एवं वास्तु विज्ञान का Centre of Excellence कहाँ बनाया जायेगा -
  • (अ) बीकानेर
  • (ब) उदयपुर
  • (स) जोधपुर
  • (द) जयपुर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
ज्योतिष एवं वास्तु विद्या के वैज्ञानिक पक्षों के अध्ययन एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, जयपुर में 10 करोड़ रुपये की लागत से Centre of Excellence शुरू किया जायेगा।
प्रश्न 84 Ev based transport System किम धार्मिक स्थल हेतू प्रारम्भ किया जायेगा -
  • (अ) त्रिनेत्र गणेश जी
  • (ब) जीणमाता
  • (स) सालासर
  • (द) डाढ़देवी मंदिर
उत्तर : त्रिनेत्र गणेश जी
व्याख्या :
प्रदेश के संरक्षित वन क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं और वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण में सरिस्का स्थित पांडूपोल और रणथम्भौर में त्रिनेत्र गणेश जी के लिए EV based Transport System शुरू किया जायेगा।
प्रश्न 85 निम्न धार्मिक स्थान एवं उनके स्थानो का मिलान करे।
मंदिर /तीर्थ जिले
अ. डाढदेवी मंदिर a. पाली
ब. गौतमेश्वर मंदिर b. प्रतापगढ़
स. हल्देश्वर महादेव मंदिर c. कोटा
द. अम्बे माता मंदिर d. बालोतरा
अ, ब, स, द
  • (अ) 3, 2, 4, 1
  • (ब) 4, 3, 2, 1
  • (स) 3, 2, 1, 4
  • (द) 2, 3, 4, 1
उत्तर : 3, 2, 4, 1
व्याख्या :
राजस्थान बजट 2024-2025 के तहत राज्य में मंदिरों के जीर्णोद्धार व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों के विकास कार्य करवाये जायेंगे। ये कार्य हैं-
मंदिरस्थल
हल्देश्वर महादेव मंदिर सिवाना-बालोतरा
कैलादेवी मंदिर (झील का बाड़ा) व गंगा मंदिरभरतपुर
सालासरचूरू
मेहंदीपुर बालाजीदौसा
राजरणछोड़ मंदिरजोधपुर
माताजी मावलियान मंदिर, गणेश मंदिर व जमवाय माता मंदिरजयपुर
डाढ़देवी मंदिरकोटा
सोमनाथ महादेव मंदिर पाली
गौतमेश्वर मंदिर (अरनोद)प्रतापगढ़
करणी माताजी मंदिर व नीमच माताजी उदयपुर
जीणमाता, शाकम्भरीसीकर
मुरलीमनोहर मंदिर (द्वारिका)गुजरात
राधामाधव मंदिर (जयपुरमंदिर) वृंदावन
धुधलेश्वर महादेव (गुड़ामालानी)बाड़मेर
मथुराधीश जी मंदिरकोटा
केशवराय मंदिर (केशोरायपाटन)बूंदी
अम्बे माता मंदिर, सिंदरू (सुमेरपुर)पाली
प्रेम सागर तालाब सवाई भोज मंदिर (आसींद)भीलवाड़ा
कपिल सरोवर (कोलायत)बीकानेर
ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग पुष्कर अजमेर
रणछोड़राय खेड़ तीर्थ (पचपदरा) बालोतरा
श्री महावीर जी करौली
प्रश्न 86 Self Help Groups (SHGs) की महिलाओं को राजस्थान महिला निधि क्रेडिट कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के माध्यम से 300 करोड़ रूपये का ऋण रियायती दर पर कितने प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर दिया जायेगा -
  • (अ) 1.5%
  • (ब) 2.5%
  • (स) 3.5%
  • (द) 4.5%
उत्तर : 2.5%
व्याख्या :
Self Help Groups (SHGs) की महिलाओं को राजस्थान महिला निधि क्रेडिट कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में 300 करोड़ रुपये का ऋण रियायती दर-2.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर दिया जाना प्रस्तावित है।
प्रश्न 87 सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जीवन रक्षा करने वाले Good Samaritans को कितनी राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी -
  • (अ) 5000
  • (ब) 8000
  • (स) 6000
  • (द) 10,000
उत्तर : 10,000
व्याख्या :
सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जीवन रक्षा करने वाले Good Samaritans को देय प्रोत्साहन राशि को 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया जायेगा।
प्रश्न 88 Sex Sorted Semen योजना के तहत पशुपालकों को दी जाने वाली अनुदान राशि कितने प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव है?
  • (अ) 25%
  • (ब) 50%
  • (स) 75%
  • (द) 100%
उत्तर : 75%
व्याख्या :
दुधारू पशुओं के उन्नत नस्ल विकास एवं आवारा नर गौवंश की समस्या के निराकरण के लिए Sex Sorted Semen योजना के तहत दी जा रही अनुदान राशि 50 से बढ़ाकर 75 (पचहत्तर) प्रतिशत की जानी प्रस्तावित है। इससे लगभग 2 लाख पशुपालक लाभान्वित होंगे।
प्रश्न 89 मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत कितनी दुधारू गाय/भैंस का बीमा किया जायेगा -
  • (अ) 1-1 लाख
  • (ब) 5-5 लाख
  • (स) 10-10 लाख
  • (द) 20-20 लाख
उत्तर : 5-5 लाख
व्याख्या :
पशुपालकों के हितों का ध्यान रखते हुए चरणबद्ध रूप से दुधारू पशुओं के साथ-साथ अन्य पशुओं को भी सम्मिलित करते हुए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना प्रारम्भ करने की घोषणा। इसके अन्तर्गत प्रथमतः 5-5 लाख दुधारू गाय/भैंस, 5-5 लाख भेड़/बकरी तथा 1 लाख उष्ट्र वंश (ऊँट) का बीमा किया जायेगा। इस पर कुल 400 करोड़ रुपये का व्यय होगा।
प्रश्न 90 नवजात ऊँट के पालन-पोषण के लिए ऊँटपालकों को दी जाने वाली सहायता राशि अब कितनी होगी -
  • (अ) 5 हजार रुपये
  • (ब) 10 हजार रुपये
  • (स) 15 हजार रुपये
  • (द) 20 हजार रुपये
उत्तर : 20 हजार रुपये
व्याख्या :
नवजात ऊँट के पालन-पोषण के लिए ऊँटपालकों को दी जाने वाली सहायता राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिवर्ष की जायेगी।

page no.(9/10)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.