Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

February 2024 Current Affairs

प्रश्न 81 नई दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन में दो दिवसीय 'उल्लास मेले' का उद्घाटन किसने किया -
  • (अ) एस जयशंकर
  • (ब) अनुराग ठाकुर
  • (स) धर्मेंद्र प्रधान
  • (द) ज्योतिरादित्य सिंधिया
उत्तर : धर्मेंद्र प्रधान
व्याख्या :
केन्‍द्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय बाल भवन, नई दिल्ली में दो दिवसीय उल्लास मेले का उद्घाटन किया। सरकार 2030 तक 100 प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य हासिल करने के लिए, वित्त वर्ष 2022-2027 की अवधि के लिए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम या न्यू इंडिया साक्षरता कार्यक्रम नामक एक केन्‍द्र प्रायोजित अभिनव योजना लागू कर रही है।
प्रश्न 82 पहले बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है -
  • (अ) ढाका
  • (ब) कोलंबो
  • (स) नई दिल्ली
  • (द) काठमांडू
उत्तर : नई दिल्ली
व्याख्या :
खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्‍ली में पहली बिम्‍स्‍टेक एक्‍वाटिक चैम्पियनशिप स्‍पर्धा का शुभारंभ किया। इस चैंपियनशिप में जल की विशेष स्पर्धाओं में दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के बिम्‍स्‍टेक के सात सदस्‍य राष्‍ट्र स्‍पर्धा करेंगे। बिम्‍स्‍टेक एक्वाटिक चैंपियनशिप-2024, छह दिनों की खेल स्‍पर्धा है।
प्रश्न 83 'मेरा गांव, मेरी धरोहर' प्रोग्राम किस मंत्रालय की एक पहल है -
  • (अ) ग्रामीण विकास मंत्रालय
  • (ब) कृषि मंत्रालय
  • (स) पंचायती राज मंत्रालय
  • (द) संस्कृति मंत्रालय
उत्तर : संस्कृति मंत्रालय
व्याख्या :
संस्कृति मंत्रालय ने ‘मेरा गांव, मेरी धरोहर’ (एमजीएमडी) कार्यक्रम के तहत सभी गांवों की मैपिंग और प्रलेखन तैयार कर रहा है। संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) के समन्वय से सांस्कृतिक मैपिंग पर राष्ट्रीय मिशन चलाया जा रहा है। 27 जुलाई, 2023 को एमजीएमडी पर एक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया गया था।
प्रश्न 84 हाल ही में किस राज्य विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पेश किया गया -
  • (अ) उत्तर प्रदेश
  • (ब) असम
  • (स) बिहार
  • (द) उत्तराखंड
उत्तर : उत्तराखंड
व्याख्या :
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को विधानसभा सदन में पेश कर दिया है। इस विधेयक को अब आगे राज्यपाल के पास भेजा जायेगा। इस बिल के पास हो जाने के बाद यह कानून बन जायेगा। इसके साथ ही उत्तराखंड देश में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन जायेगा। यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट जस्टिस रंजना देसाई कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया है।
प्रश्न 85 वर्तमान में आरसीएस उड़ान योजना के तहत देश में कितने एयर-रूट संचालित किये जा रहे है -
  • (अ) 319
  • (ब) 419
  • (स) 519
  • (द) 619
उत्तर : 519
व्याख्या :
क्षेत्रीय स्तर पर हवाई संपर्क योजना (आरसीएस) ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (UdeDeshkaAamNagrik-UDAN) के तहत अब तक देशभर में 519 एयर-रूट का संचालन किया जा रहा है। ‘उड़ान’ योजना के तहत 2 जलीय हवाई अड्डों और 9 हेलीपोर्ट सहित 76 हवाई अड्डों का संचालन किया जा रहा है। इस योजना को साल 2016 में लांच किया गया था।
प्रश्न 86 उस संगठन का नाम बताइए जिसने हाल ही में (फरवरी 24 में) दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत सबसे गरीब लोगों को शामिल करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसायटी (NRLPS) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • (अ) राष्ट्रीय ग्रामीण सहायता कार्यक्रम
  • (ब) बीआरएसी इंटरनेशनल
  • (स) थार दीप ग्रामीण विकास कार्यक्रम
  • (द) दुआ फाउंडेशन
उत्तर : बीआरएसी इंटरनेशनल
व्याख्या :
ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) के तहत एक स्वायत्त निकाय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसायटी (एनआरएलपीएस) ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के तहत सबसे गरीब लोगों को शामिल करने के लिए बीआरएसी इंटरनेशनल के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 87 फरवरी 2024 में, भारतीय नौसेना ने 2024 को ___________(वर्ष) घोषित किया।
  • (अ) नौसेना असैन्य वर्ष
  • (ब) नौसेना प्रौद्योगिकी वर्ष
  • (स) नौसेना एआई वर्ष
  • (द) नौसेना उपकरण वर्ष
उत्तर : नौसेना असैन्य वर्ष
व्याख्या :
भारतीय नौसेना ने समयबद्ध तरीके से नागरिक मानव संसाधन प्रबंधन के सभी पहलुओं का समाधान करने के क्रम में नौसेना के असैन्य लोगों के प्रशासन, दक्षता और कल्याण में सुधार के लिए 2024 को ‘नौसेना असैन्य वर्ष’ घोषित किया है।
प्रश्न 88 फरवरी 2024 में, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को ________ 2024 से अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, सोवा रिग्पा और होम्योपैथी (आयुष) उपचार को कवर करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
  • (अ) 1 अप्रैल
  • (ब) 1 मई
  • (स) 1 जून
  • (द) 1 जुलाई
उत्तर : 1 अप्रैल
व्याख्या :
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को 1 अप्रैल 2024 से अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, सोवा रिग्पा और होम्योपैथी (आयुष) उपचार को कवर करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
प्रश्न 89 उस लघु वित्त बैंक (एसएफबी) का नाम बताइए जिसने हाल ही में (फरवरी 24 में) जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ बैंकएश्योरेंस साझेदारी की घोषणा की है।
  • (अ) ईएसएएफ एसएफबी
  • (ब) एयू एसएफबी
  • (स) इक्विटास एसएफबी
  • (द) जना एसएफबी
उत्तर : ईएसएएफ एसएफबी
व्याख्या :
त्रिशूर (केरल) स्थित ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला, विशेष रूप से वंचित समुदायों को जीवन बीमा उत्पाद पेश करने के लिए एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ एक बैंकएश्योरेंस साझेदारी की घोषणा की।
प्रश्न 90 फरवरी 2024 में, फिच रेटिंग्स ने अनुमान लगाया कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 (FY25) के लिए भारत का राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के _________ तक पहुंच जाएगा।
  • (अ) 6.1%
  • (ब) 5.9%
  • (स) 5.4%
  • (द) 5.0%
उत्तर : 5.4%
व्याख्या :
अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग ने कहा कि भारत सरकार का 2024-2025 का अंतरिम बजट भारत की सॉवरेन क्रेडिट प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं करता है। फिच रेटिंग्स का अनुमान है कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 (FY25) के लिए भारत का राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5.4% तक पहुंच जाएगा, जो कि बजट लक्ष्य 5.1% से ऊपर है।

page no.(9/42)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.