December 2020 Current Affairs
- प्रश्न 91 हाल ही में किस देश में लैब में तैयार मीट बाजार में बिकेगा -
-
- (अ) चीन
- (ब) ईरान
- (स) सिंगापुर
- (द) पाकिस्तान
उत्तर : सिंगापुर
व्याख्या :
सिंगापुर पहला ऐस देश बन गया है जिसने लैब प्रोड्यूस मीट की बिक्री को मंजूरी दे दी है । सिंगापुर के इस कदम को ऐतिहासिक करार दिया जा रहा है। अमेरिकी कंपनी सिंगापुर की फूड एजेंसी के सेफ्टी टेस्ट को पास करने के बाद ‘जस्ट ईट’ चिकन बाइट्स का उत्पादन करेगी । सिंगापुर से मंजूरी मिलने के साथ ही इस कदम से एक ऐसे भविष्य की नींव रक्खी जायेगी जिसमें जानवरों की हत्या किए बिना ही मांस उत्पादन हो सकेगा ।लैब में बनाए गए मीट में पारंपरिक मीट के तरह ही सारे पोषक तत्व व स्वाद होगा ।कई दर्जन फर्मो द्वारा कल्टीवेटेड चिकन, बीफ और पोर्क तैयार किया जा रहा हैं ताकि जानवरों की हत्या से जलवायु और पर्यावरण पर पड़ रहे असर को रोका जा सके ।इस उत्पाद को बनाने के लिए जरूरी एनिमल सेल्स सेल बैंक से ली जाएंगी और इसके लिए किसी जानवर की हत्या करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये सेल्स जिंदा जानवरों की बायोप्सीज से ली जा सकेंगी ।कोशिकाओं को उगाने के लिए जो भी पोषक तत्व इस्तेमाल होंगे, वो पौधों से ही लिए जाएंगे ।अमेरिकी कंपनी जस्ट ईट इसके उत्पादन के लिए 1200 लीटर के बायोरिएक्टर में एनिमल कोशिकाओं को तैयार करेगी इसके बाद इसमें पौधों से जुड़े इनग्रेडिएंट भी मिलाये जायेंगे।
- प्रश्न 92 हाल ही में टीआरए की ब्रांड्स ट्रस्ट रिपोर्ट 2020 के अनुसार सबसे भरोसेमंद ब्रांड कौनसा बना -
-
- (अ) Mi
- (ब) Dell
- (स) Samsung
- (द) Apple iPhone
उत्तर : Dell
व्याख्या :
टीआरए की ब्रांड्स ट्रस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Mi देश का दूसरा सबसे भरोसेमंद ब्रांड है जो मोबाइल कैटेगरी में अव्वल रहा है। रिपोर्ट में दिग्गज अमेरिकी टेक्नोलॉजी ब्रांड डेल (Dell) इंडिया में लगातार दूसरे साल सबसे भरोसेमंद ब्रांड बना हुआ है। भारत का तीसरा सबसे भरोसेमंद ब्रांड दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैसमंग मोबाइल्स (Samsung Mobiles) रहा, जबकि चौथे नंबर पर अमेरिकी दिग्गज एपल आईफोन (Apple iPhone) और साउथ कोरियन एलजी (LG) का नाम रहा। छठे पायदान पर ओपो (OPPO) रहा जबकि एंटरटेनमेंट चैनल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (SET) ने दस साल में पहली बार इस सूची के टॉप 10 ब्रांड्स की शोभा बढ़ाई।
- प्रश्न 93 ऑस्कर 2021 का आयोजन कब किया जाऐगा -
-
- (अ) 25 अप्रैल 2021
- (ब) 5 मार्च 2021
- (स) 17 फरवरी 2021
- (द) 31 जनवरी 2021
उत्तर : 25 अप्रैल 2021
व्याख्या :
कोविड की वजह से अगले साल ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के वर्चुअल होने की संभावना नहीं है। ऑस्कर एकेडमी के मुताबिक यह तय किया गया है । कि 25 अप्रैल 2021 को डॉल्बी थिएटर में सामान्य रूप से ऑस्कर अवॉर्ड दिए जाएंगे और समारोह का टेलीकॉस्ट होगा।
- प्रश्न 94 हाल ही में कप्तान विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन कितने पारियों में पुरा किया है -
-
- (अ) 379
- (ब) 242
- (स) 295
- (द) 305
उत्तर : 242
व्याख्या :
विराट कोहली एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। कोहली ने कारनामा कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले तीसरे एकदिवसीय मैच में किया। उन्होंने अपनी 242 वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया और उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने अपनी 300 वीं पारी में 12000 रन बनाए थे। कोहली 463 एकदिवसीय मैचों में तेंदुलकर के 18,426 रन के बाद वनडे में भारत के लिए दूसरे सबसे बड़े स्कोरर हैं। इसके अलावा भारतीय कप्तान के नाम एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज (पारी के मामले में) 10,000 और 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। कोहली ने 222 पारियों में 11,000 रन बनाए और अपनी 205 वीं पारी में 10000 रन बनाकार ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने थे।
- प्रश्न 95 किस राज्य के सरकारी स्कूल के शिक्षक रणजीत सिंह डिसले को ग्लोबल टीचर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है -
-
- (अ) राजस्थान
- (ब) उत्तर प्रदेश
- (स) हरियाणा
- (द) महाराष्ट्र
उत्तर : महाराष्ट्र
व्याख्या :
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के एक प्राथमिक स्कूल शिक्षक ने बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये वर्ष 2020 का वैश्विक शिक्षक पुरस्कार जीता है। इसके लिए उन्हें दस लाख डॉलर मिलेंगे। पारीतेवाडी गांव के रणजीत सिंह डिसाले को यह पुरस्कार बालिका शिक्षा को बढावा देने और भारत में पाठ्य-पुस्तक में Q R कोड का इस्तेमाल शुरू करने के अनूठे प्रयासों के लिये दिया गया है। 32 वर्षीय शिक्षक को यह पुरस्कार विश्वभर से चुने गये दस प्रतिभागियों के बीच हुई प्रतियोगिता के बाद मिला है। वारकेय फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार यूनेस्को के सहयोग से दिया जाता है। महाराष्ट्र में शोलापुर के शिक्षक रंजीत सिंह दिसाले ने कोरोना महामारी से बहुत पहले अपने छात्रों के लिए क्यूआर कोड डिजाइन बनाने शुरू कर दिए थे। रंजीत सिंह दिसाले को लंदन की वर्के फाउंडेशन और यूनेस्को ने ग्लोबल शिक्षक पुरस्कार 2020 का विजेता घोषित किया। शोलापुर जि़ले के पारितेवाडी के जि़ला परिषद स्कूल के शिक्षक 32 वर्षीय रंजीत सिंह दिसाले ने पुरस्कार राशि दस लाख डॉलर का आधा हिस्सा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य नौ शिक्षकों को देने की घोषणा की है जिससे वे अपने बेहतर काम को जारी रख सकें।
- प्रश्न 96 रोहिग्या समुदाय किस देश से सम्बन्धित है -
-
- (अ) बांग्लादेश
- (ब) म्यामार
- (स) भुटान
- (द) भारत
उत्तर : म्यामार
व्याख्या :
बांग्लादेश सरकार ने कॉक्स बाजार शरणार्थी शिविर से बड़ी संख्या में रोहिंग्याओं को भसान चार द्वीप में बनाये गये नये आश्रय स्थल पर भेजने का काम शुरू कर दिया है। सैकड़ों रोहिंग्या शरणार्थियों को कॉक्स बाजार से बसों के जरिए चट्टोग्राम बंदरगाह भेजा गया, जहां से आगे उन्हें भसान चार द्वीप रवाना कर दिया जायेगा। शरणार्थी अपनी मर्जी से भसान चार द्वीप जाने को राजी हुए हैं। हालांकि दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने रोहिंग्या शरणार्थियों को भसान चार भेजने का विरोध किया है। उनका कहना है कि इस द्वीप में भूक्षरण, बाढ़ और चक्रवाती तूफान आने का खतरा बना रहता है। उनका मानना है कि शरणार्थियों के लिए द्वीप में की गई व्यवस्था का आकलन करने के बाद ही पुनर्वास का काम शुरू होना चाहिए।
- प्रश्न 97 विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है -
-
- (अ) 1 दिसंबर
- (ब) 2 दिसंबर
- (स) 3 दिसंबर
- (द) 4 दिसंबर
उत्तर : 2 दिसंबर
व्याख्या :
हर साल 2 दिसंबर दुनिया भर में डिजिटल साक्षरता से अलग-थलग पड़े समुदायों में जागरूकता पैदा करने और डिजिटल साक्षरता को बढ़ाया देने के लिए विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं में तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस आज दुनिया में मौजूद उन्नत अंतर को नियंत्रित करता है। इस दिन की शुरुआत मूल रूप से भारतीय कंप्यूटर कंपनी NIIT द्वारा 2001 में अपनी 20 वीं वर्षगांठ के अवसर पर की गई थी। विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पहली बार और 2001 में 2 दिसंबर को मनाया गया था।
- प्रश्न 98 यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स् के अनुसार, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है -
-
- (अ) लाहौर
- (ब) दिल्ली
- (स) कराची
- (द) काठमांडू
उत्तर : लाहौर
व्याख्या :
यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) द्वारा वायु प्रदूषण पर जारी किए आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में शीर्ष स्थान पर रखा गया है। लाहौर को पार्टिकुलेट मेट्टर (पीएम) रेटिंग में 423 रेटिंग मिली। इस सूची में नई दिल्ली 229 के पीएम रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि नेपाल की राजधानी काठमांडू 178 के पीएम रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (EPA) द्वारा जारी किया गया है ताकि लोगों द्वारा यह अनुमान लगाया जा सके कि हवा में सांस लेना सुरक्षित है अथवा नही। AQI, EPA द्वारा विनियमित पांच प्रमुख प्रदूषकों के स्तर पर आधारित है: जमीनी स्तर का ओजोन, पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5), कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड। AQI 0-500 के पैमाने पर रखकर वायु की गुणवत्ता को मापता है, जहाँ AQI 50 से कम होता है, तो वहां हवा की गुणवत्ता को संतोषजनक माना जाता है।
- प्रश्न 99 भारत के किस प्रतिष्ठित मसाला ब्रांड के मालिक धर्मपाल गुलाटी का 3 दिसंबर, 2020 को निधन हो गया -
-
- (अ) एवरेस्ट
- (ब) MDH
- (स) MTR
- (द) कैच
उत्तर : MDH
व्याख्या :
मसाला किंग कहे जाने वाले MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया। उनका जन्म 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। उन्हें 'दालाजी' और 'महाशयजी' भी कहा जाता था। कम उम्र में स्कूल छोड़ने वाले धर्मपाल गुलाटी शुरुआती दिनों में अपने पिता के मसाला कारोबार से जुड़ गए थे। उन्हें साल 2019 में भारत सरकार द्वारा देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। 1947 में विभाजन के बाद, धर्मपाल गुलाटी भारत चले आए और अमृतसर में एक शरणार्थी शिविर में रहे। फिर वह दिल्ली आ गए और दिल्ली के करोल बाग में एक दूकान शुरू की। गुलाटी ने 1959 में आधिकारिक तौर पर कंपनी की स्थापना की थी। उनका कारोबार केवल भारत तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि वे एक वितरक और निर्यातक भी बन गए। उनकी कंपनी यूके, यूरोप, यूएई, कैनाडा सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भारतीय मसालों का निर्यात करती है।
- प्रश्न 100 किस राज्य की कैबिनेट ने जाति-आधारित नामों वाली सभी आवासीय कॉलोनियों का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है -
-
- (अ) कर्नाटक
- (ब) उत्तर प्रदेश
- (स) महाराष्ट्र
- (द) बिहार
उत्तर : महाराष्ट्र
व्याख्या :
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के एक प्राथमिक स्कूल शिक्षक ने बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये वर्ष 2020 का वैश्विक शिक्षक पुरस्कार जीता है। इसके लिए उन्हें दस लाख डॉलर मिलेंगे। पारीतेवाडी गांव के रणजीत सिंह डिसाले को यह पुरस्कार बालिका शिक्षा को बढावा देने और भारत में पाठ्य-पुस्तक में Q R कोड का इस्तेमाल शुरू करने के अनूठे प्रयासों के लिये दिया गया है। 32 वर्षीय शिक्षक को यह पुरस्कार विश्वभर से चुने गये दस प्रतिभागियों के बीच हुई प्रतियोगिता के बाद मिला है। वारकेय फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार यूनेस्को के सहयोग से दिया जाता है। महाराष्ट्र में शोलापुर के शिक्षक रंजीत सिंह दिसाले ने कोरोना महामारी से बहुत पहले अपने छात्रों के लिए क्यूआर कोड डिजाइन बनाने शुरू कर दिए थे। रंजीत सिंह दिसाले को लंदन की वर्के फाउंडेशन और यूनेस्को ने ग्लोबल शिक्षक पुरस्कार 2020 का विजेता घोषित किया। शोलापुर जि़ले के पारितेवाडी के जि़ला परिषद स्कूल के शिक्षक 32 वर्षीय रंजीत सिंह दिसाले ने पुरस्कार राशि दस लाख डॉलर का आधा हिस्सा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य नौ शिक्षकों को देने की घोषणा की है जिससे वे अपने बेहतर काम को जारी रख सकें।
page no.(10/67)