Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

August 2021 Current Affairs

प्रश्न 91 हाल ही में किस मशहूर फिल्म समीक्षक का 74 वर्ष की उम्र में स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों के चलते निधन हो गया है -
  • (अ) ओम पुरी
  • (ब) आलोक नाथ
  • (स) राशिद ईरानी
  • (द) अनु कपूर
उत्तर : राशिद ईरानी
व्याख्या :
मशहूर फिल्म समीक्षक राशीद ईरानी का निधन हो गया है। 74 साल के राशीद ईरानी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजर रहे थे।
प्रश्न 92 हाल ही में किस देश ने 3 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 टीके लॉन्च किए -
  • (अ) नेपाल
  • (ब) यूएई
  • (स) भारत
  • (द) जापान
उत्तर : यूएई
व्याख्या :
संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) ने 3 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 टीके लॉन्च किए। UAE 3-17 वर्ष की आयु के बच्चों को चीन के सिनोफार्म COVID-19 वैक्सीन लगाएगा। यह फैसला क्लिनिकल ट्रायल और व्यापक मूल्यांकन के बाद लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, 900 बच्चों की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया के लिए परीक्षण की निगरानी की गई थी। संयुक्त अरब अमीरात में दुनिया की उच्चतम टीकाकरण दरों में से एक है। यह पहले से ही 12-15 आयु वर्ग के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन उपलब्ध करा रहा था। यूएई ने सिनोफार्म और अबू धाबी स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी ग्रुप 42 के बीच एक संयुक्त उद्यम के तहत बच्चों के लिए इस कोविड -19 वैक्सीन का निर्माण शुरू कर दिया है।
प्रश्न 93 महालेखा नियंत्रक का पदभार निम्न में से किसने संभाल लिया है -
  • (अ) दीपक दास
  • (ब) मोहन दास
  • (स) राहुल सचदेवा
  • (द) अनिल कुमार
उत्तर : दीपक दास
व्याख्या :
श्री दीपक दास ने नये महालेखा नियंत्रक का पदभार संभाल लिया है। 25वें महालेखा नियंत्रक का पद संभालन वाले श्री दीपक दास, भारतीय सिविल अकांउट सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं। वे इससे पहले विभिन्न मंत्रालयों में महत्वूपर्ण पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन तथा गृह मंत्रालय, उद्योग सम्वर्द्धन तथा आंतरिक व्यापार विभाग और केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर तथा सीमा शुल्क बोर्ड में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। श्री दीपक दास लेखा महानियंत्रक का पद संभालने से पहले केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक थे।
प्रश्न 94 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस डिजिटल पेमेंट मोड को लॉन्च किया है -
  • (अ) e-RUPI
  • (ब) e-PAISA
  • (स) e-MONEY
  • (द) e-DHAN
उत्तर : e-RUPI
व्याख्या :
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘ई-रुपी’ लॉन्‍च किया जो सही अर्थों में व्यक्ति-विशिष्ट और उद्देश्य-विशिष्ट डिजिटल पेमेंट सॉल्‍यूशन है। ‘ई-रुपी’ दरअसल डिजिटल पेमेंट के लिए एक नकद रहित (कैशलेस) और संपर्क रहित साधन है। ई-रूपी किसी व्‍यक्ति के लिए विशिष्‍ट उद्देश्‍य से संबंधित डिजिटल भुगतान व्‍यवस्‍था है जिसमें क्‍यू.आर.कोड. और एस.एम.एस. स्ट्रिंग बेस्‍ड वाउचर हैं जिन्‍हें लाभार्थी के मोबाइल के लिए दिया जाता है। e-RUPI एकमुश्त भुगतान तंत्र है जो यूजर्स को कार्ड, डिजिटल भुगतान एप्प या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस का उपयोग किए बिना वाउचर को भुनाने की अनुमति देगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर e-RUPI प्लेटफॉर्म विकसित किया है। इसे वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से लॉन्च किया गया है।
प्रश्न 95 किस राज्य ने राज्य में इच्छुक निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “मिशन निर्यातक बनो” अभियान शुरू किया है -
  • (अ) राजस्थान
  • (ब) पंजाब
  • (स) असम
  • (द) छत्तीसगढ
उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग (industries department) और राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (Rajasthan State Industrial Development and Investment Corporation - RIICO) ने राज्य में इच्छुक निर्यातकों को बढ़ावा देने के लिए 'मिशन निर्यातक बनो (Mission Niryatak Bano)' अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य छह चरणों में उन स्थानीय व्यापारियों को पंजीकृत करना और उनका समर्थन करना है, जो विदेशों में अपने व्यापार का विस्तार करना चाहते हैं। इसमें प्रशिक्षण से सहायता, आवश्यक दस्तावेज हासिल करना, राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद (Export Promotion Council) में पंजीकरण और यहां तक कि निर्यात और व्यापार संचालन में सहायता शामिल है।
प्रश्न 96 मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस 2021 का विषय क्या है -
  • (अ) Victims’ Voices Lead The Way
  • (ब) Human Trafficking: Call Your Government To Action
  • (स) Let’s act now to protect trafficking victims
  • (द) Committed to the Cause
उत्तर : Victims’ Voices Lead The Way
व्याख्या :
संयुक्त राष्ट्र (United Nations) हर साल 30 जुलाई को व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में मनाता है। 2013 में, महासभा ने मानव तस्करी (Trafficking in Persons) के शिकार लोगों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए 30 जुलाई को व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस (World Day against Trafficking in Persons) के रूप में नामित किया। व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के लिए 2021 की थीम पीड़ितों की आवाजें आगे बढ़ेंगी ( Victims’ Voices Lead the Way)। इस वर्ष की थीम मानव तस्करी के शिकार लोगों को अभियान के केंद्र में रखती है और मानव तस्करी से बचे लोगों से सुनने और सीखने के महत्व को उजागर करेगी।
प्रश्न 97 राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की पहली वर्षगांठ पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई छात्रों के लिए कौन सा योग्यता–आधारित मूल्यांकन प्लेटफार्म शुरू किया है -
  • (अ) सिद्धि
  • (ब) सम्पन
  • (स) सबल
  • (द) सफल
उत्तर : सफल
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के एक साल पूरा होने के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई अभियानों की शुरूआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने सीबीएसई छात्रों के लिए SAFAL और AI For All पोर्टल भी लॉन्च किए हैं। NEP 2020 की पहली वर्षगांठ मनाते हुए भारत के प्रधानमंत्री केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले ग्रेड तीसरी, पांचवी और आठवीं के छात्रों के लिए एक योग्यता आधारित मूल्यांकन ढांचा, स्ट्रक्चर्ड असेसमेंट फॉर एनालिसिस लर्निंग लेवल (SAFAL) नामक एक नई पहल की है।
प्रश्न 98 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों का पालन न करने के लिए किस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है -
  • (अ) एचडीएफसी बैंक
  • (ब) ऐक्सिस बैंक
  • (स) आईसीआईसीआई बैंक
  • (द) यस बैंक
उत्तर : ऐक्सिस बैंक
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने निजी क्षेत्र के ऋणदाता एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर 5 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना (monetary penalty) लगाया है। जुर्माना आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन और गैर-अनुपालन के लिए है, 'प्रायोजक बैंकों और एससीबी/यूसीबी के बीच एक कॉर्पोरेट ग्राहक के रूप में भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र के नियंत्रण को मजबूत करना (‘Strengthening the Controls of Payment Ecosystem between Sponsor Banks and SCBs/UCBs as a Corporate Customer)', 'बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचा', 'आरबीआई (बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सेवाएं) निदेश, 2016', 'वित्तीय समावेशन- बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच- मूल बचत बैंक जमा खाता' और 'धोखाधड़ी-वर्गीकरण और रिपोर्टिंग'। बैंकिंग विनियमन अधिनियम (Banking Regulation Act) , 1949 (अधिनियम) की धारा 46 (4) (i) के साथ पठित धारा 47 ए (1) (सी) के प्रावधानों के तहत आरबीआई में निहित शक्तियों के प्रयोग में जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने 31 मार्च, 2017, 31 मार्च, 2018 और 31 मार्च, 2019 की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में एक्सिस बैंक के पर्यवेक्षी मूल्यांकन (Inspections for Supervisory Evaluation - ISE) के लिए वैधानिक निरीक्षण किया था।
प्रश्न 99 मिस इंडिया यूएसए 2021 का खिताब किसने जीता है -
  • (अ) अर्शी ललानी
  • (ब) मीरा कसारी
  • (स) वैदेही डोंगरे
  • (द) निधि शर्मा
उत्तर : वैदेही डोंगरे
व्याख्या :
मिशिगन की 25 वर्षीय वैदेही डोंगरे ने ‘मिस इंडिया यूएसए 2021’ का खिताब जीता है। वहीं, जॉर्जिया की अर्शी लालानी दूसरे नंबर पर रहीं। उत्तरी कैरोलिना की मीरा कासारी प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर रहीं। वैदेही को उनके शानदार भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक के लिए 'मिस टैलेंटेड' का पुरस्कार भी दिया गया। वैदेही ने मिशिगन विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है। पूर्व मिस वर्ल्ड (Former Miss World) डायना हेडन (Diana Hayden) इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि और मुख्य न्यायाधीश थीं। 30 राज्यों की 61 प्रतिभागियों ने तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं ‘मिस इंडिया यूएसए’, ‘मिसेज इंडिया यूएसए’ और ‘मिस टीन इंडिया यूएसए’ में हिस्सा लिया था। इन तीन श्रेणियों की विजेताओं को विश्व प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मुंबई जाने की टिकट भी दी गई है।
प्रश्न 100 किस देश में स्थित सिटियो बर्ल मार्क्स (Sitio Burle Marx) को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया है -
  • (अ) ब्राज़िल
  • (ब) पेरू
  • (स) मेक्सिको
  • (द) स्पेन
उत्तर : ब्राज़िल
व्याख्या :
सिटियो बुर्ले मार्क्स (Sitio Burle Marx) साइट, ब्राजील के शहर रियो द जेनेरो (Rio de Janeiro) में एक लैंडस्केप गार्डन (landscape garden) को यूनेस्को (UNESCO) की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में जोड़ा गया है। उद्यान में रियो के मूल निवासी पौधों की 3,500 से अधिक प्रजातियां हैं और इसे वनस्पति और परिदृश्य प्रयोग के लिए एक प्रयोगशाला माना जाता है। साइट का नाम ब्राजील के लैंडस्केप आर्किटेक्ट बुर्ले मार्क्स (Burle Marx) के नाम पर रखा गया है, जिनके पार्कों और बगीचों के डिजाइन ने उन्हें विश्व प्रसिद्ध बना दिया। 1985 तक सिटियो बुर्ले मार्क्स (Sitio Burle Marx) साइट उनका घर था।

page no.(10/70)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.