Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

September 2023 Current Affairs

प्रश्न 91 हाल ही में (सितंबर 2023 में) पीलू रिपोर्टर का निध हो गया। पीलू रिपोर्टर का संबंध किस क्षेत्र से था -
  • (अ) पत्रकारिता
  • (ब) राजनीति
  • (स) खेल
  • (द) सिनेमा
उत्तर : खेल
व्याख्या :
टेस्ट क्रिकेट में तटस्थ अंपायरिंग करने वाले पहले अंपायरों में शामिल भारत के पीलू रिपोर्टर का मुम्‍बई में निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। पीलू रिपोर्टर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। उन्‍होंने 28 साल के करियर में 14 टेस्ट और 22 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की।
प्रश्न 92 इन्वेस्टर ग्लोबल समिट का आयोजन किस शहर में किया जायेगा -
  • (अ) पटना
  • (ब) देहरादून
  • (स) जयपुर
  • (द) वाराणसी
उत्तर : देहरादून
व्याख्या :
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8-9 दिसंबर2023 को देहरादून में होने वाले इन्वेस्टर ग्लोबल समिट के लिए लोगो और वेबसाइट का उद्घाटन किया। यह शिखर सम्मेलन विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए तैयार है और राज्य के आर्थिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने की क्षमता रखता है।
प्रश्न 93 चंद्रयान-3 के काउंटडाउन को आवाज देने वाली साइंटिस्ट कौन थी, जिनका हाल ही में (सितंबर 2023 में) निधन हो गया -
  • (अ) एन वलारमथी
  • (ब) वी. आर. ललितांबिका
  • (स) मौमिता दत्ता
  • (द) टेस्सी थॉमस
उत्तर : एन वलारमथी
व्याख्या :
श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) में हर लॉन्च मिशन के काउंटडाउन को आवाज देने वाली साइंटिस्ट एन वलारमथी (N Valarmathi) का चेन्नई में निधन हो गया है। उन्होंने 14 जुलाई को लॉन्च किये गए भारत के सफल चंद्रयान-3 मिशन को भी आवाज दी थी। यह उनकी आखिरी काउंटडाउन आवाज थी। वलारमथी,वर्ष 2012 में रिमोट सेंसिंग RISAT-1 परियोजना की निदेशक थी।
प्रश्न 94 हाल ही में (सितंबर 2023 में) प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है।
  • (अ) मनीष देसाई
  • (ब) राजेश मल्होत्रा
  • (स) सत्येंद्र प्रकाश
  • (द) राकेश मक्कड़
उत्तर : मनीष देसाई
व्याख्या :
मनीष देसाई ने 1 सितंबर, 2023 को प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया।
प्रश्न 95 हाल ही में (सितंबर 2023 में) कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) उदय कोटक
  • (ब) यशस्वी सिन्हा
  • (स) दीपक गुप्ता
  • (द) राजीव कपूर
उत्तर : दीपक गुप्ता
व्याख्या :
उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपने पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है, यह परिवर्तन 1 सितंबर 2023 से प्रभावी होगा। कोटक महिंद्रा बैंक के संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता अंतरिम आधार पर प्रबंध निदेशक और सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे।
प्रश्न 96 डूरंड कप 2023 का टाइटल किस टीम ने जीता -
  • (अ) ईस्ट बंगाल
  • (ब) मोहम्मडन एससी
  • (स) केरल ब्लास्टर्स
  • (द) मोहन बागान
उत्तर : मोहन बागान
व्याख्या :
मोहन बागान ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर डूरंड कप 2023 की ट्रॉफी जीत ली है। मोहन बागान ने 23 वर्षों में पहली बार 132वां डूरंड कप जीता है। इस जीत के साथ ही मोहन बागान एसजी डूरंड कप के इतिहास में 17 खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। मोहन बागान ने इससे पहले वर्ष 2000 में डूरंड कप खिताब जीता था।
प्रश्न 97 हाल ही में (अगस्त 2023 में) किस कंपनी ने रक्षा सेवाओं के पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के अवसरों की सुविधा के लिए महानिदेशालय पुनर्वास (डीजीआर) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
  • (ब) एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
  • (स) टेक महिंद्रा लिमिटेड
  • (द) जेनपैक्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
उत्तर : जेनपैक्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
व्याख्या :
रक्षा मंत्रालय (एमओडी) के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के तहत पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) ने रक्षा सेवाओं के पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के अवसरों की सुविधा के लिए जेनपैक्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 98 उस कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में (अगस्त 2023 में) अक्षय ऊर्जा (आरई), हरित हाइड्रोजन और डीकार्बोनाइजेशन के क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • (अ) भारत पेट्रोलियम लिमिटेड
  • (ब) तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
  • (स) ऑयल इंडिया लिमिटेड
  • (द) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
उत्तर : ऑयल इंडिया लिमिटेड
व्याख्या :
नवीकरणीय ऊर्जा (आरई), हरित हाइड्रोजन और के क्षेत्रों में सहयोग का पता लगाने के लिए एनटीपीसी लिमिटेड (जिसे पहले नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के नाम से जाना जाता था) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे।
प्रश्न 99 हाल ही में (सितंबर 2023 में) इंटरनेशनल ईस्पोर्ट्स फेडरेशन के सदस्य के रूप में किस भारतीय को चुना गया है -
  • (अ) लोकेश सूजी
  • (ब) कपिल देव
  • (स) अभिषेक सिन्हा
  • (द) अभिनव बिंद्रा
उत्तर : लोकेश सूजी
व्याख्या :
इंटरनेशनल ईस्पोर्ट्स फेडरेशन (आईईएसएफ) की जनरल बॉडी ने ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ईएसएफआई) के निदेशक और एशियन ईस्पोर्ट्स फेडरेशन (एईएसएफ) के उपाध्यक्ष लोकेश सूजी को तीन साल के कार्यकाल के लिए अपनी सदस्यता समिति के लिए चुना है। इंटरनेशनल ईस्पोर्ट्स फेडरेशन की स्थापना 2008 में की गयी थी, इसका उद्देश्य ईस्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है।
प्रश्न 100 भारत के पहले AI-संचालित एंटी-ड्रोन सिस्टम को क्या नाम दिया गया है -
  • (अ) अशोका
  • (ब) चेतक
  • (स) इंद्रजाल
  • (द) चाणक्य
उत्तर : इंद्रजाल
व्याख्या :
हैदराबाद स्थित एक रोबोटिक्स फर्म (ग्रेने रोबोटिक्स) ने AI संचालित एक अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन प्रणाली का अनावरण किया है जिसे इंद्रजाल (Indrajaal) नाम दिया गया है। यह सिस्टम न केवल परमाणु प्रतिष्ठानों, तेल क्षेत्रों जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की रक्षा कर सकता है, बल्कि किसी भी प्रकार के ड्रोन से पूरे शहर की भी रक्षा कर सकता है। इंद्रजाल को 4,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में सभी प्रकार के ड्रोन से बचाव के लिए डिज़ाइन किया गया है।

page no.(10/55)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.