Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

July 2024 Current Affairs

प्रश्न 91 हाल ही में (जुलाई 2024 में) किस कंपनी ने दूनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल लाॅन्च की है -
  • (अ) बजाज
  • (ब) हीरो मोटो कॉर्प
  • (स) होंडा मोटर
  • (द) टीवीएस
उत्तर : बजाज
व्याख्या :
बजाज ऑटो ने CNG से चलने वाली दुनिया की पहली मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम 125 लॉन्च की। ये बाइक CNG और पेट्रोल दोनों पर चलेगी। एक बटन दबाकर CNG और पेट्रोल में स्विच किया जा सकता है।
प्रश्न 92 रक्षा मंत्रालय ने किस राज्य के साथ रक्षा परीक्षण अवसंरचना योजना (डीटीआईएस) के तहत मानव रहित हवाई प्रणाली (यूएएस), इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) और इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स (ईओ) के लिए तीन उन्नत परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए -
  • (अ) उत्तर प्रदेश
  • (ब) तमिलनाडु
  • (स) गुजरात
  • (द) मध्य प्रदेश
उत्तर : तमिलनाडु
व्याख्या :
रक्षा मंत्रालय (MoD), भारत सरकार (GoI) ने रक्षा परीक्षण अवसंरचना योजना (DTIS) के तहत चेन्नई, तमिलनाडु (TN) में तीन अत्याधुनिक उन्नत परीक्षण सुविधाएँ स्थापित करने के लिए तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (TIDCO) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 93 कोयला एवं खान मंत्रालय द्वारा हाल ही में (जुलाई 2024 में) संघ लोक सेवा (यूपीएससी) परीक्षा की तैयारी कर रहे पात्र उम्मीदवारों को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किए गए पोर्टल का नाम बताइए।
  • (अ) पीएम-सूरज
  • (ब) भविष्य
  • (स) स्वाति
  • (द) निर्माण
उत्तर : निर्माण
व्याख्या :
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, कोयला और खान मंत्रालय, भारत सरकार (जीओआई) ने नई दिल्ली, दिल्ली में एक वेब पोर्टल “राष्ट्रीय सिविल सेवा परीक्षा (निर्माण) के मुख्य उम्मीदवारों को पुरस्कृत करने के लिए महान पहल” लॉन्च किया। यह पहल भारत के प्रधान मंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “मिशन कर्मयोगी” के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
प्रश्न 94 किस बैंक ने हाल ही में (जुलाई 2024 में) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और गृह ऋण खंडों के लिए पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ सह-उधार साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) आईसीआईसीआई बैंक
  • (ब) कर्नाटक बैंक
  • (स) साउथ इंडियन बैंक
  • (द) एक्सिस बैंक
उत्तर : एक्सिस बैंक
व्याख्या :
निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक लिमिटेड और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी - हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी-एचएफसी) पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पिरामल फाइनेंस) ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और गृह ऋण खंडों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सह-ऋण साझेदारी की है।
प्रश्न 95 हाल ही में (जुलाई 2024 में) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
  • (अ) भूपेश सुशील राहुल
  • (ब) राजीव सिंघल
  • (स) संजय शुक्ला
  • (द) सिद्धार्थ मोहंती
उत्तर : सिद्धार्थ मोहंती
व्याख्या :
भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती को 30 जून 2024 से अपना नया प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
प्रश्न 96 नैनो-उर्वरक सब्सिडी योजना एग्रीकल्चर 2(AGR- 2) के तहत कितने प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी -
  • (अ) 25%
  • (ब) 50%
  • (स) 75%
  • (द) 100%
उत्तर : 50%
व्याख्या :
6 जुलाई को गुजरात के गांधीनगर में 102वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के मौके पर आयोजन हुआ। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नैनो-उर्वरकों की खरीद के लिए किसानों को 50% सब्सिडी वाली केंद्रीय योजना एग्रीकल्चर 2(AGR- 2) का शुभारंभ किया। अमित शाह ने नेशनल को-ऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के ‘भारत ऑर्गेनिक गेहूं आटा’ को लॉन्च किया।
प्रश्न 97 प्रोजेक्ट पीएआरआई किस मंत्रालय की पहल है -
  • (अ) कृषि मंत्रालय
  • (ब) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • (स) संस्कृति मंत्रालय
  • (द) शिक्षा मंत्रालय
उत्तर : संस्कृति मंत्रालय
व्याख्या :
प्रोजेक्ट पीएआरआई (भारत की सार्वजनिक कला), भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की एक पहल है, जिसे ललित कला अकादमी और राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आधुनिक विषयों और तकनीकों को शामिल करते हुए हजारों साल की कलात्मक विरासत (लोक कला/लोक संस्कृति) से प्रेरणा लेने वाली लोक कला को सामने लाना है।
प्रश्न 98 हाल ही में (जुलाई 2024 में) संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने इस वर्ष कितने करोड़ टन अनाज उत्पादन का अनुमान लगाया है -
  • (अ) 200 करोड़ टन
  • (ब) 250 करोड़ टन
  • (स) 285 करोड़ टन
  • (द) 300 करोड़ टन
उत्तर : 285 करोड़ टन
व्याख्या :
संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने इस वर्ष 285 करोड़ टन से अधिक अनाज उत्पादन का अनुमान व्यक्त किया है। संगठन के अनुसार अर्जेंटीना, ब्राज़ील, तुर्किए और यूक्रेन में मक्का उत्पादन बेहतर रहने की संभावना है। एशिया में गेहूं उत्पादन अच्छा रहेगा। चावल का भी रिकार्ड 53 करोड़ पचास लाख टन से अधिक उत्पादन होने का अनुमान है।
प्रश्न 99 ICAR-भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान द्वारा स्थापित स्पाइस अवार्ड 2024 से किसे सम्मानित किया गया है -
  • (अ) सोपना कलिंगल
  • (ब) निरू यादव
  • (स) मोहनी वर्मा
  • (द) राधिका मर्चेंट
उत्तर : सोपना कलिंगल
व्याख्या :
कलिंगल प्लांटेशन, त्रिशूर की सोपना कलिंगल को ICAR-भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान द्वारा स्थापित स्पाइस अवार्ड 2024 मिला। यह पुरस्कार उन्हें उद्यम विविधीकरण और एकीकृत फसल प्रबंधन रणनीतियों में उनकी पहल के लिए दिया गया है, जो एक स्थायी मसाला-आधारित फसल प्रणाली को बढ़ावा देता है। स्पाइस अवार्ड्स एक वार्षिक आयोजन है जिसका मुख्य उद्देश्य स्कॉटलैंड में एशियाई और भारतीय खाने को सम्मानित करना है।
प्रश्न 100 हाल ही में (जुलाई 2024 में) पी. गीता को कृति “आन ठचुकल” (पुरुष रचनाएँ) के लिए कौन सा पुरस्कार प्रदान किया गया है -
  • (अ) साहित्य अकादमी पुरस्कार
  • (ब) के. सरस्वती अम्मा पुरस्कार
  • (स) भारत रत्न
  • (द) पद्म श्री
उत्तर : के. सरस्वती अम्मा पुरस्कार
व्याख्या :
नारीवादी साहित्य और अध्ययन की महत्वपूर्ण मान्यता के रूप में, लेखिका, आलोचक और नारीवादी कार्यकर्ता पी. गीता को पहला के. सरस्वती अम्मा पुरस्कार प्रदान किया गया है। WINGS (Women’s Integration and Growth Through Sports) केरल द्वारा स्थापित यह प्रतिष्ठित पुरस्कार साहित्य और सामाजिक विमर्श में नारीवादी योगदान की स्वीकृति में एक महत्वपूर्ण क्षण को दर्शाता है। पी. गीता की अभूतपूर्व कृति “आन ठचुकल” (पुरुष रचनाएँ), जो एम.टी. वासुदेवन नायर की पटकथाओं का विश्लेषण है, ने उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिलाया।

page no.(10/50)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.