Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

मात्रक और विमाएं

प्रश्न 21   निम्न में से कौनसी अदिश राशि है -
 (अ) विस्थापन
 (ब) वेग
 (स) त्वरण
 (द) आयतन

उत्तर : आयतन

प्रश्न 22   जब किसी पदार्थ की एक विमा नैनो परास तक कम कर दी जाती है जबकि अन्य दो विमाएँ बड़ी रहती हैं, तो परिणामी संरचना होती है -
 (अ) क्वांटम डॉट
 (ब) क्वांटम वेल
 (स) क्वांटम वायर
 (द) क्वांटम बॉल

उत्तर : क्वांटम वेल

प्रश्न 23   विधुत ऊर्जा की व्यावसायिक इकाई है -
 (अ) वाट
 (ब) वाट-घंटे
 (स) किलोवाट-घंटे
 (द) किलो-जूल

उत्तर : किलोवाट-घंटे

प्रश्न 24   एन.टी.यू. (NTU) मापने की इकाई है -
 (अ) पानी का दाब
 (ब) जल का तापमान
 (स) जल की अम्लता
 (द) जल की आविलता(टर्बिडिटी)

उत्तर : जल की आविलता(टर्बिडिटी)
व्याख्या :
एनटीयू का मतलब नेफेलोमेट्रिक टर्बिडिटी यूनिट है, यानी किसी तरल पदार्थ की टर्बिडिटी या पानी में निलंबित कणों की उपस्थिति को मापने के लिए किया जाता है।

page no.(3/3)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.