Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

June 2022 Current Affairs

प्रश्न 31   पुर्तगाल(लिस्बन) में “2022 संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन” में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍‍व कौन कर रहे है -
 (अ) डॉ. संबित पात्रा
 (ब) डॉ जितेंद्र सिंह
 (स) डॉ. एस जयशंकर
 (द) नरेंद्र मोदी

उत्तर : डॉ जितेंद्र सिंह
व्याख्या :
केन्या और पुर्तगाल सरकार की मेजबानी में 5 दिवसीय संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन शुरू हुआ। दुनिया भर के 130 देशों के नेता दुनिया के महासागरों, समुद्रों और समुद्री संसाधनों की रक्षा पर एक अंतरराष्ट्रीय समझौते की संभावना का पता लगाने के लिए पांच दिन विचार-विमर्श करेंगे। इस बीच, 5 दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन, भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍‍व कर रहे केन‍द्रीय मंत्री डॉ. जितें‍द्र सिंह ने बैठक में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के कई मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, उनके साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य भी शामिल हुए।

प्रश्न 32   1 जुलाई 2022 से नीति आयोग के नए सीईओ के रूप में कौन कार्यभार संभालेगा -
 (अ) परमेश्वरन अय्यर
 (ब) अमिताभकांत दास
 (स) उर्जित पटेल
 (द) राजीव रंजन

उत्तर : परमेश्वरन अय्यर
व्याख्या :
उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी और जाने-माने स्वच्छता विशेषज्ञ परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रश्न 33   हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ग्राहक वाहन के लिए भारत एनसीएपी रेटिंग जारी की है, यह किस तारीख को लागू होगा -
 (अ) 1 जनवरी 2023
 (ब) 1 फरवरी 2023
 (स) 1 मार्च 2023
 (द) 1 अप्रैल 2023

उत्तर : 1 अप्रैल 2023
व्याख्या :
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नया वाहन आकलन कार्यक्रम- भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (बीएनसीएपी) लागू करने के लिए सामान्य सुरक्षा विनियम अधिसूचना मसौदे को मंजूरी दे दी है। इस कार्यक्रम के तहत भारत में वाहनों को क्रैश टेस्ट में उनके कार्य निष्पादन के आधार पर स्टार रेटिंग दी जाएगी। नया कार सुरक्षा मूल्यांकन कार्यक्रम भारत एनसीएपी, 1 अप्रैल 2023 से शुरू किया जाएगा।

प्रश्न 34   इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -
 (अ) तपन कुमार डेका
 (ब) अरविंद कुमार
 (स) ए.एस रंजन
 (द) राजीव कुमार

उत्तर : तपन कुमार डेका
व्याख्या :
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका को इंटेलिजेंस ब्यूरो का निदेशक नियुक्त किया गया है।

प्रश्न 35   निम्नलिखित में से किस मंत्री ने नई दिल्ली में विकलांगता पर केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता की -
 (अ) डॉ वीरेंद्र कुमार
 (ब) डॉ जितेंद्र सिंह
 (स) अनुराग ठाकुर
 (द) ज्योतिरादित्य सिंधिया

उत्तर : डॉ वीरेंद्र कुमार
व्याख्या :
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने नई दिल्ली में विकलांगता पर केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता की।

प्रश्न 36   प्रधानमंत्री की 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के तहत कोयला मंत्रालय, घरेलू कच्चे कोकिंग कोल का उत्पादन किस वर्ष तक 140 मीट्रिक टन तक पहुंचने की संभावना है -
 (अ) 2025
 (ब) 2030
 (स) 2035
 (द) 2040

उत्तर : 2030
व्याख्या :
पीएम की 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के तहत कोयला मंत्रालय, घरेलू कच्चे कोकिंग कोल का उत्पादन 2030 तक 140 मीट्रिक टन तक पहुंचने की संभावना है।

प्रश्न 37   पुडुचेरी में इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फार ट्रेनिंग इन मेडिकल एन्‍टोमोलॉजी (ICETIME) की आधारशिला किसने रखी है -
 (अ) डॉ जितेंद्र सिंह
 (ब) डॉ. संबित पात्रा
 (स) डॉ मनसुख मनवाडिया
 (द) अमित शाह

उत्तर : डॉ मनसुख मनवाडिया
व्याख्या :
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने पुडुचेरी में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)-वैक्‍टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर में इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फार ट्रेनिंग इन मेडिकल एन्‍टोमोलॉजी की आधारशिला रखी।

प्रश्न 38   अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस (International MSME Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
 (अ) 10 जून
 (ब) 12 जून
 (स) 13 जून
 (द) 27 जून

उत्तर : 27 जून
व्याख्या :
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 27 जून को अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) दिवस मनाया जाता है। साल 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 74वीं बैठक में इस दिन को एमएसएमई दिवस के रूप में घोषित किया गया था। यह दिन इसलिए मनाया जाता है क्योंकि एमएसएमई सतत विकास लक्ष्यों को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

प्रश्न 39   ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने किस देश में अपना पहला एयरोस्पेस प्लांट स्थापित करने के लिए हिल्से ग्लोबल (हिल्से ड्रोन) के साथ समझौता किया है -
 (अ) चीन
 (ब) नेपाल
 (स) मलेशिया
 (द) सिंगापुर

उत्तर : मलेशिया
व्याख्या :
ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने मलेशिया में अपना पहला एयरोस्पेस प्लांट स्थापित करने के लिए हिल्से ग्लोबल (हिल्से ड्रोन) के साथ समझौता किया है। इस प्लांट का नाम हिल्से गरुड़ एयरोस्पेस होगा और इसे 2.42 हेक्टेयर में बनाया जाएगा। इसके लिए 115 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। बता दें कि साल 2015 में स्थापित, गरुड़ एयरोस्पेस एक ड्रोन-ए-ए-सर्विस (डीएएएस) स्टार्टअप है। कंपनी डिजाइन, 30 विभिन्न प्रकार के ड्रोन का निर्माण करती है और 50 से अधिक प्रकार की सेवाएं देती है।

प्रश्न 40   हाल ही में जारी फीफा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम कौन से स्थान पर रही है -
 (अ) 110वें
 (ब) 104वें
 (स) 112वें
 (द) 118वें

उत्तर : 104वें
व्याख्या :
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम (Indian Football Team) को एशियाई कप क्वालीफिकेशन में प्रभावशाली प्रदर्शन का फायदा हाल ही में जारी ताजा फीफा विश्व रैंकिंग (FIFA Rankings) में मिला जिसमें वह दो पायदान के फायदे से 104 वें स्थान पर पहुंच गई. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) के सदस्यों में भारत पहले की तरह 19वें स्थान पर बना हुआ है। पुरुषों की वर्ल्ड रैंकिंग में ब्राजील टॉप पर बना हुआ है। उसके बाद बेल्जियम, अर्जेंटीना, फ्रांस, इंग्लैंड, स्पेन, इटली, नीदरलैंड, पुर्तगाल और डेनमार्क का नंबर आता है।

page no.(4/50)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.