Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

August 2022 Current Affairs

प्रश्न 11   हाल ही में (जुलाई 2022 में) किस देश की पाम ऑयल काउंसिल ने पाम ऑयल को बढ़ावा देने के लिए इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IVPA) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
 (अ) थाईलैंड
 (ब) संयुक्त अरब अमीरात
 (स) मलेशिया
 (द) सऊदी अरब

उत्तर : मलेशिया
व्याख्या :
पाम ऑयल उद्योग में मलेशिया और भारत के बीच सहयोग बढ़ाने और पाम ऑयल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IVPA) ने मलेशियाई पाम ऑयल काउंसिल (MPOC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

प्रश्न 12   निम्नलिखित में से किस सहकारी बैंक को हाल ही में (जुलाई 2022 में) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा धन की निकासी पर प्रतिबंध प्राप्त हुआ था -
 (अ) सरस्वत को-ऑपरेटिव बैंक
 (ब) लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक
 (स) अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक
 (द) 2 और 3 दोनों

उत्तर : 2 और 3 दोनों
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उत्तर प्रदेश (UP) स्थित दो सहकारी बैंकों, लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक और अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर सीतापुर से धन की निकासी पर प्रतिबंध सहित कई प्रतिबंध लगाए।

प्रश्न 13   कांतार इंडिया की वार्षिक ब्रांड फुटप्रिंट रिपोर्ट 2022 के 10वां संस्करण के अनुसार, कौन सी कंपनी लगातार 10वां वर्ष भारत में सर्वाधिक चुने गए FMCG ब्रांडों की रैंकिंग में शीर्ष पर है -
 (अ) ब्रिटानिया
 (ब) अमूल
 (स) पारले
 (द) टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

उत्तर : पारले
व्याख्या :
कांतार इंडिया की वार्षिक ब्रांड फुटप्रिंट रिपोर्ट 2022 (10वां संस्करण) के अनुसार, भारतीय बहुराष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण कंपनी पारले प्रोडक्ट्स लिमिटेड (पारले), 2021 में भारत में सर्वाधिक चुने गए फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) ब्रांडों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

प्रश्न 14   जुलाई 2022 में, गूगल मैप्स ने निम्नलिखित में से किस कंपनी के साथ भारत के 10 शहरों में अपनी “स्ट्रीट व्यू” सेवा शुरू की -
 (अ) जेनेसिस इंटरनेशनल
 (ब) टेक महिंद्रा
 (स) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
 (द) 1 और 2 दोनों

उत्तर : 1 और 2 दोनों
व्याख्या :
Google Maps ने हाल ही में दो स्थानीय कंपनियों Genesys International और Tech Mahindra के साथ मिलकर भारत के 10 शहरों में अपनी “स्ट्रीट व्यू सर्विस” लॉन्च की है।

प्रश्न 15   हाल ही में शुरू की गई ‘Revamped Distribution Sector Scheme’ किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा लागू की गई है -
 (अ) श्रम और रोजगार मंत्रालय
 (ब) एमएसएमई मंत्रालय
 (स) जल शक्ति मंत्रालय
 (द) केंद्रीय विद्युत मंत्रालय

उत्तर : केंद्रीय विद्युत मंत्रालय
व्याख्या :
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय बिजली मंत्रालय की ‘Revamped Distribution Sector Scheme’ का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य DISCOMs को उनकी परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता में सुधार करने में मदद करना है। प्रधानमंत्री ने NTPC की 5200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने ‘नेशनल सोलर रूफटॉप पोर्टल’ भी लॉन्च किया।

प्रश्न 16   निम्नलिखित में से किस कंपनी ने हाल ही में (जुलाई 22 में) कुल 50 Gwh एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (ACC) बैटरी स्टोरेज बनाने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव्स (PLI) योजना के तहत प्रोग्राम एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं -
 (अ) रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड
 (ब) ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी
 (स) राजेश एक्सपोर्ट्स
 (द) उपरोक्त सभी

उत्तर : उपरोक्त सभी
व्याख्या :
रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और राजेश एक्सपोर्ट्स, इंडियन मल्टीनेशनल गोल्ड रिटेलर ने कुल 50 गीगावाट घंटे (जीडब्ल्यूएच) एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (ACC) बैटरी स्टोरेज बनाने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत कार्यक्रम समझौते पर हस्ताक्षर किए।

प्रश्न 17   निम्नलिखित में से किस सहकारी शहरी बैंक को हाल ही में (जुलाई 22 में) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा उनकी बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए प्रतिबंध प्राप्त हुआ था -
 (अ) दुर्गा सहकारी शहरी बैंक
 (ब) जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक
 (स) करमाला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक
 (द) उपरोक्त सभी

उत्तर : उपरोक्त सभी
व्याख्या :
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दुर्गा को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक, जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक और करमाला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक सहित तीन शहरी सहकारी बैंकों (UCB) की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रश्न 18   उस कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में (22 जुलाई में) अपने कार्बन उत्सर्जन को 2029-30 तक 42% कम करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका (US) से बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) के साथ भागीदारी की।
 (अ) स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया
 (ब) JSW स्टील
 (स) हिंडाल्को इंडस्ट्रीज
 (द) टाटा स्टील

उत्तर : JSW स्टील
व्याख्या :
JSW स्टील ने आधार वर्ष 2005 की तुलना में 2029-30 तक अपने कार्बन उत्सर्जन को 42% तक कम करने के लिए अपने कार्बन उत्सर्जन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका (US) स्थित बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) के साथ भागीदारी की है।

प्रश्न 19   हाल ही में (22 जुलाई को) भारतीय जीवन बीमा निगम-हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) के बोर्ड में एक अतिरिक्त निदेशक (स्वतंत्र) के रूप में किसे नियुक्त किया गया था -
 (अ) राजेश कुमार
 (ब) सोमा शंकर प्रसाद
 (स) इशराक अली खान
 (द) रवि किशन टक्कर

उत्तर : रवि किशन टक्कर
व्याख्या :
LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) के निदेशक मंडल ने UCO बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रवि किशन टक्कर को LIC HFL के बोर्ड में एक अतिरिक्त निदेशक (स्वतंत्र) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

प्रश्न 20   जुलाई 2022 में, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC) किस बैंक से 19.5% हिस्सेदारी के शेयर खरीदकर अपनी उद्यम पूंजी सहायक HDFC वेंचर कैपिटल लिमिटेड (HVCL) का अधिग्रहण करेगा -
 (अ) यस बैंक
 (ब) भारतीय स्टेट बैंक
 (स) पंजाब नेशनल बैंक
 (द) ऐक्सिस बैंक

उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक
व्याख्या :
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HDFC) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की कंपनी में 19.5% हिस्सेदारी खरीदकर अपनी उद्यम पूंजी सहायक HVCL (HDFC वेंचर कैपिटल लिमिटेड) का अधिग्रहण करेगी।

page no.(2/53)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.