Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

जम्मू और कश्मीर

राजधानी(गर्मियों में) श्रीनगर और (सर्दियों में) जम्मू
उपराज्यपालमनोज सिन्हा
मुख्यमंत्री ----------
स्थापना का दिन 26 अक्टूबर 1947
क्षेत्रफल222,236 वर्ग किलोमीटर
जनसंख्या (2011)12,541,302
जिले22
उच्च न्यायालयजम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय
राजकीय पशुहंगुल
राजकीय पक्षीकाली गर्दन वाले क्रेन
राजकीय वृक्षचिनार
राजकीय फूलकमल
पड़ोसी राज्यहिमाचल प्रदेश, पंजाब
पड़ोसी देशपाकिस्‍तान, चीन, अफगानिस्‍तान
त्यौहारखीर भवानी मेले का वार्षिक उत्सव, सिंघे खबाब्स सिन्धु उत्सव,माछिल माता यात्रा, आदि महोत्सव, ट्यूलिप फेस्टिवल, लैवेंडर उत्‍सव
लोक नृत्‍यदुमहल नृत्य, हाफ़िज़ा , राउफ, हिकात, मंदजास, कूद, दण्‍डीनाच आदि
नदियाँचिनाब, झेलम, सिंधु

झीलें

  1. डल झील(श्रीनिगार) - काशमीर के मुकुट में गहना
  2. नागिन(श्रीनिगार) - अंगूठी में गहना
  3. वुलर झील(श्रीनिगार) - जम्मू-कश्मीर में स्थित भारत की ‘वृहद्तम ताजे पानी की झील’ है।
  4. मानसबल​ झील या मनसबल झील(श्रीनिगार) - यह पक्षी प्रेमियों का स्वर्ग भी है क्यूंकि यह कई अलग-अलग जाति के पक्षियों का घर भी है।
  5. पैंगोंग झील लद्दाख़ (लेह) - चीन के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का हिस्सा
  6. त्सो कर {त्सो (झील) - कार (नमक)} झील(लद्दाख)

राष्ट्रीय उद्यान

  1. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, श्रीनगर
  2. हेमिस राष्ट्रीय उद्यान या (हेमिस हाई आल्टीटयूड राष्ट्रीय उद्यान), लद्दाख क्षेत्र में
  3. सलीम अली नेशनल पार्क
  4. काज़िनाग नेशनल पार्क
  5. किश्तवार नेशनल पार्क
  6. गुलमर्ग वन्यजीव अभयारण्य
  7. नंदिनी वन्यजीव अभयारण्य

पर्वत

k2 - विश्व का दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत है। यह पाक-अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बल्तिस्तान क्षेत्र चीन द्वारा नियंत्रित शिनजिआंग प्रदेश की सीमा पर काराकोरम पर्वतमाला की बाल्तोरो मुज़ताग़ उपश्रृंखला में स्थित है। 8,611 मीटर (28,251 फ़ुट) की ऊँचाई वाली यह चोटी माउंट एवरेस्ट के बाद पृथ्वी की दूसरी उच्चतम पर्वत चोटी है।

बांध

  1. बागलीहार बांध(पनबिजली) - चिनाब नदी
  2. दुलहस्ती बांध(पनबिजली) - चिनाब नदी
  3. सलाल बांध(पनबिजली) - चिनाब नदी
  4. निमू बाजगो डैम(पनबिजली) - सिंधु नदी
  5. उरी 2 बांध - झेलम नदी

प्रमुख पर्यटक स्‍थल

अमरनाथ मंदिर, वैष्णोदेवी, रघुनाथ मंदिर, रणवीरेश्वर मंदिर, पीर खो, अमर महल म्यूजियम तथा हजरत बल दरगाह

अन्य तथ्य

  1. जम्मू-कश्मीर देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है, जिसका ऑनलाइन शिकायत निवारण तंत्र(जेके-आइग्राम्स ) केंद्र सरकर के पोर्टल से सीधा जुड़ा है।
  2. श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज को यूनेस्को पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।
  3. गृह मंत्री अमित शाह ने देश का पहला जिला सुशासन सूचकां‍क जम्‍मू में जारी किया।
  4. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 एक 'अस्‍थायी प्रबंध' के जरिए जम्मू और कश्मीर को एक विशेष स्वायत्ता वाला राज्य का दर्जा देता है। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन की बात भी कही गयी है। लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग करके केंद्र शासित प्रदेश बनाया जायेगा, परन्तु इसकी कोई विधानसभा नहीं होगी। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर को भी अब केंद्र शासित प्रदेश बनाया जायेगा। राज्य में अब तक 22 जिले थे। दो केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में 20 और लद्दाख में 2 जिले होंगे।
  5. एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप उद्यान(श्रीनगर) जम्मू-कश्मीर राज्य में स्थित है। ट्यूलिप गार्डन विश्‍व विख्‍यात डल झील के किनारे जबरवान पहाडियों की घाटी में स्थित है
  6. जम्मू-कश्मीर की आयशा अजीज(25 वर्षीय) देश की सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनी हैं।
  7. सरकार ने एक अहम फैसले में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में डोमिसाइल(स्थायी निवास) लागू कर दिया है। अब जम्मू-कश्मीर में 15 साल से रह रहे नागरिक डोमिसाइल के हकदार होंगे।
  8. जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के इतिहास में पहली बार किसी जस्टिस ने भारत के संविधान की शपथ लेकर अपना पदभार संभाला है। जस्टिस रजनीश ओसवाल को हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने शपथ दिलवाई।
  9. कार्यालयों में महिला यौन शोषण के खिलाफ कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य जम्मू-कश्मीर है।
  10. कश्मीर घाटी में केसर की खेती को भौगोलिक संकेत टैग प्रदान किया गया है।
  11. जम्मू और कश्मीर सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य सचिव बी आर शर्मा को जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (पीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया।
  12. कश्मीर में भारतीय रेलवे की ओर से देश का पहला केबल रेल ब्रिज ( India's 1st Cable-Stayed Rail Bridge) बनाया जा रहा है,इस केबल रेल ब्रिज पर वर्ष 2021 में ट्रेन ( Train ) दौड़ सकती है। माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा और रियासी के बीच अंजी खड्ड पर इसे बनाया जा रहा है।
  13. जम्मू के सांबा जिले में स्थित पल्ली गाँव कार्बन न्यूट्रल, पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली भारत की पहली पंचायत है, और इसके सभी रिकॉर्ड डिजिटल हो गए हैं।

भारत मानचित्र

यहां आप भारत के मानचित्र से राज्य चुन कर उस राज्य से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

India State punjab gujarat maharashtra uttar pradesh west bengal telangana jammu-kashmir kerala tamil nadu bihar karnataka andhra pradesh chhattisgarh odisha jharkhand madhya pradesh haryana uttarakhand goa himachal pradesh rajasthan arunachal pradesh manipur assam nagaland meghalaya tripura mizoram delhi chandigarh daman and diu dadar and nagarhaveli lakshadweep andaman and nicobar puducherry puducherry puducherry ladakh

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on many subjects

Learn More

Tricks

Find Tricks That helps You in Remember complicated things on finger Tips.

Learn More

Share


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.