भारत रत्न के हक़दार वो बुज़ुर्ग भी है..
जिन्होंने एक ही गाँव में पीपल के नीचे चारपाई पे बैठ के अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी और डायलॉग मारते हैं....
"अरे हमें न सिखाओ,हमने पूरी दुनिया देखी है"
माँ : बेटा दादी को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दोगे
बेटा : मैं दादी को फुटबॉल दूंगा
माँ : अरे बेटा दादी इस उम्र में फुटबॉल का क्या करेंगी
बेटा : उन्होंने भी तो मेरे बर्थडे पर मुझे भगवत गीता दी थी
पति रोज रात को शक्कर का डिब्बा खोलकर देखता...
और सो जाता..!
पत्नी से रहा नही गया और उसने पति से पूछ ही लिया :
''क्यूं जी ये रोज रोज आप शक्कर का डिब्बा खोलकर क्या देखते हो...?”
पति : अरे, डाॅक्टर ने कहा है..घर पर रोज रात को शुगर चेक कर लिया करो..!
पत्नी बेहोश..!
शेयर बाजार से मार खाया हुआ पति बैठे बैठे अपनी मोटी पत्नी की तरफ़ ग़ौर से देख रहा था, फिर मन ही मन में बोला.......
.
.
.
.
अपने जीवन की सिर्फ यही एक इन्वेस्टमेंट है जो देखते-देखते तीन गुना हुई है
इसको कहते हैं Positive Attitude:
पति दारू पीकर रात को लेट घर आता है पत्नी हाथ में झाडू लेकर सामने खडी दिखती है
पति : कितना काम करेगी तू ? ला झाडू मेरे को दे, रात के दो बजे हैं सोना नहीं है क्या....? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली.
ससुर : आइए दामाद जी, आज अचानक कैसे दर्शन दे दिए ?
दामाद : आपकी बेटी से झगड़ा हो गया था, वो बोली जहन्नुम में जाओ !!
वो तो लडकियो का जोर नही चलता मेडिकल स्टोर पर..
वरना
सिरदर्द की गोली लेते समय भी बोले भईया, इसमे दूसरा कलर दिखाईए ना
अच्छे - खासे आदमी की भूख मर जाती है .......
जब बीबी कहती है - "पहले शांति से खाना खा लो.. फिर कुछ बात करनी है !! "
राजु एक गांव में वोट मांगने गया और एक बुढ़िया से बोला माता जी साईकिल का ध्यान रखना |
बुढ़िया : बेटा,मै खेत जा रही हुँ , तू साईकिल में ताला लगा दे
राजु : ATM से पैसे निकाल लूँ क्या ??
सेक्यूरिटी गार्ड : हाँ भाई..निकाल ले
राजु : पेचकस है क्या ?
© 2022 RajasthanGyan All Rights Reserved.