Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग

प्रश्न 1 राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में कौन-सा/से कथन सही है/हैं -
A. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 243 ट के अधीन अप्रैल, 1994 में हुआ।
B. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग एकल सदस्यीय आयोग है, जिसकी अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की जाती है।
C. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का एक सचिव है, जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।

ASSISTANT PROFESSOR (COLLEGE EDUCATION DEPTT.) EXAM 2020
  • (अ) केवल A
  • (ब) A व B
  • (स) B व C
  • (द) A, B व C
उत्तर : B व C
व्याख्या :
कथन A में दी गई जानकारी गलत है, क्योंकि आयोग का गठन जुलाई 1994 में किया गया था, न कि अप्रैल 1994 में। जुलाई 1994 में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243K के अंतर्गत राज्य चुनाव आयोग (SEC), राजस्थान का गठन किया गया था। SEC एक एकल सदस्यीय आयोग है, जिसका अध्यक्ष राज्य चुनाव आयुक्त होता है। आयोग मतदाता सूची तैयार करने और पंचायती राज संस्थाओं के साथ-साथ नगर निकायों के लिए चुनाव कराने के माध्यम से अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करता है।
प्रश्न 2 राज्य निर्वाचन आयोग (SEC), राजस्थान के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है -
Police Constable Exam (15 May 2022 Shift-1)
  • (अ) यह राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में एक एकल सदस्यीय आयोग है।
  • (ब) इस आयोग में एक सचिव होता है जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।
  • (स) यह आयोग मानव और बाल अधिकारों से संबंधित है।
  • (द) यह आयोग अनुच्छेद 243ZA के तहत नगर निकायों के लिए निर्वाचन कराता है।
उत्तर : यह आयोग मानव और बाल अधिकारों से संबंधित है।
व्याख्या :
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी), राजस्थान का गठन जुलाई 1994 में भारत के संविधान के अनुच्छेद 243K के तहत किया गया था। एसईसी एक एकल सदस्यीय आयोग है जिसका नेतृत्व राज्य चुनाव आयुक्त करते हैं। राजस्थान में शहरी स्थानीय निकायों को नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम कहा जाता है। आयोग अनुच्छेद 243ZA के तहत मतदाता सूची तैयार करने और नगर निकायों के लिए चुनाव कराकर अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करता है। इस आयोग में एक सचिव होता है जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।
प्रश्न 3 राज्य निर्वाचन आयोग (एस.ई.सी.), राजस्थान का गठन ______ किया गया था।
Police Constable Exam (14 May 2022 Shift-1)
  • (अ) 1994
  • (ब) 1990
  • (स) 1991
  • (द) 1989
उत्तर : 1994
व्याख्या :
राज्य चुनाव आयोग राज्य में स्थानीय निकायों के चुनावों के संचालन और पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार संवैधानिक निकाय है। राज्य चुनाव आयोग (एसईसी), राजस्थान का गठन जुलाई 1994 में भारत के संविधान के अनुच्छेद 243K के तहत किया गया था।
प्रश्न 4 राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया -
  • (अ) 1990 में
  • (ब) 1991 में
  • (स) 1994 में
  • (द) 1989 में
उत्तर : 1994 में
व्याख्या :
राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन जुलाई 1994 में भारत के संविधान के अनुच्छेद 243K के तहत किया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग राज्य में स्थानीय निकायों के चुनावों के संचालन और पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार संवैधानिक निकाय है।
प्रश्न 5 राज्य निर्वाचन आयोग के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए एवं सही निर्णय का चुनाव कीजिए।
1. राज्य की पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के चुनावों के लिए निर्वाचन सूची तैयार करना ।
2. पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के लिए चुनाव संपन्न कराना।
3. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तुत निर्वाचन सूची का चयन और तैयार करने का कार्य ।

Rajasthan Patwar 2021 (24 Oct 2021 ) 2nd shift
  • (अ) 2, 3
  • (ब) 1, 2, 3
  • (स) इनमें से कोई नहीं
  • (द) 1,2
उत्तर : 1,2
व्याख्या :
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तुत निर्वाचन सूची का चयन और तैयार करने का कार्य राज्य निर्वाचन आयोग का नहीं है। यह कार्य केवल भारतीय निर्वाचन आयोग के अंतर्गत आता है।
प्रश्न 6 राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए –
(i) राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान का गठन दिसम्बर, 1994 में हुआ।
(ii) इसका एक सचिव होता है जो राज्य का मरण निर्वाचन अधिकारी भी होता है।
कूट :

RPSC Ras Pre. Exam 2021
  • (अ) केवल (i) सही है
  • (ब) केवल (ii) सही है
  • (स) (i) और (ii) दोनों सही हैं
  • (द) न तो (i) और ना ही (ii) सही हैं
उत्तर : केवल (ii) सही है
प्रश्न 7 राज्य निर्वाचन आयोग है -
Asstt. Jailor Exam 2013(paper-II)
  • (अ) एक सदस्यी
  • (ब) त्रिसदस्यी
  • (स) द्वि सदस्यी
  • (द) बहु सदस्यी
उत्तर : एक सदस्यी
व्याख्या :
राज्य निर्वाचन आयोग (SEC), राजस्थान का गठन जुलाई 1994 में भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 K के तहत किया गया था। SEC राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता वाली एकल सदस्यीय समिति है।
प्रश्न 8 राज्य का निर्वाचन आयोग है -
Raj Jail Warder (27-10-18) Shift 2
  • (अ) एक वैधानिक संस्था
  • (ब) एक संवैधानिक संस्था
  • (स) एक कार्यपालिका संस्था
  • (द) भारत के चुनाव आयोग की एक इकाई
उत्तर : एक संवैधानिक संस्था
व्याख्या :
राज्य चुनाव आयोग राज्य में स्थानीय निकायों के चुनावों के संचालन और पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार संवैधानिक निकाय है। राज्य चुनाव आयोग (एसईसी), राजस्थान का गठन जुलाई 1994 में भारत के संविधान के अनुच्छेद 243K के तहत किया गया था।
प्रश्न 9 राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन हुआ -
College Lecturer (Sarangi Instrument) Exam 2018(G.K.)
  • (अ) जून, 1993 को
  • (ब) जुलाई, 1994 को
  • (स) अगस्त, 1995 को
  • (द) सितम्बर, 1996 को
उत्तर : जुलाई, 1994 को
व्याख्या :
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी), राजस्थान का गठन जुलाई 1994 में भारत के संविधान के अनुच्छेद 243K के तहत किया गया था। एसईसी एक एकल सदस्यीय आयोग है जिसका नेतृत्व राज्य चुनाव आयुक्त करते हैं। आयोग मतदाता सूची तैयार करने और पंचायती राज संस्थाओं के साथ-साथ नगर निकायों के लिए चुनाव कराकर अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करता है।
प्रश्न 10 राज्य निर्वाचन आयोग संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है -
Asstt. Jailor Exam 2013(paper-II)
  • (अ) 243
  • (ब) 243 A
  • (स) 243 K
  • (द) 243 L
उत्तर : 243 K
व्याख्या :
अनुच्छेद 243 K के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय संस्थाओं के चुनाव का संचालन करता है। संविधान (73वें और 74वें) संशोधन अधिनियम, 1992 के अंतर्गत राज्य चुनाव आयोगों का गठन किया गया।

page no.(1/2)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.