राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग
प्रश्न 1 राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिये :
(i) भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 ट के अधीन जुलाई, 1994 में इसका गठन किया गया।
(ii) राज्य निर्वाचन आयुक्त के प्रधानत्व में यह एक-सदस्यीय आयोग है।
(अ) न तो (i) न ही (ii) सही है।
(ब) (i) व (ii) दोनों सही हैं।
(स) केवल (ii) सही है।
(द) केवल (i) सही है ।
व्याख्या :
भारत के संविधान के अनुच्छेद 243K के तहत जुलाई 1994 में राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) का गठन किया गया था। SEC राज्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में एक एकल सदस्यीय आयोग है। इसमें एक सचिव होता है जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।
प्रश्न 2 भारत के संविधान के अनुच्छेद 243K के तहत, राज्य चुनाव आयोग (SEC), राजस्थान का गठन किस वर्ष किया गया था -
(अ) 1960
(ब) 1994
(स) 1935
(द) 1947
प्रश्न 3 किसकी सलाह पर राज्यपाल राजस्थान विधानसभा सदस्य की निर्योग्यता संबंधी मामलों का निर्णय कर सकता है -
(अ) विधानसभा अध्यक्ष
(ब) मुख्यमंत्री
(स) निर्वाचन आयोग
(द) राष्ट्रपति
व्याख्या :
राज्यपाल राजस्थान विधानसभा सदस्य की निर्योग्यता संबंधी मामलों का निर्णय निर्वाचन आयोग के परामर्श पर करता है। राज्यपाल मंत्रिपरिषद की सलाह पर काम करता है। हालांकि, यदि संविधान के लिए आवश्यक है, तो वह बिना सलाह के भी अपने विवेक पर फैसले ले सकता है।
प्रश्न 4 राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किस वर्ष हुआ था -
(अ) 1991
(ब) 1992
(स) 1993
(द) 1994
प्रश्न 5 राजस्थान का कौन-सा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा क्रमांक 1 पर है -
(अ) अजमेर(उत्तर)
(ब) मनोहरथाना
(स) सादुलशहर
(द) बानसूर
प्रश्न 6 राजस्थान का राज्य निर्वाचन आयोग है -
(अ) एक वैधानिक संस्था
(ब) एक कार्यपालिका संस्था
(स) एक संवैधानिक संस्था
(द) भारत के चुनाव आयोग की एक इकाई
प्रश्न 7 राज्य निर्वाचन आयोग है -
(अ) एक सदस्यी
(ब) त्रिसदस्यी
(स) द्वि सदस्यी
(द) बहु सदस्यी
प्रश्न 8 राज्य निर्वाचन आयोग संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है -
(अ) 243
(ब) 243 A
(स) 243 K
(द) 243 L
प्रश्न 9 राज्य निर्वाचन आयोग संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है -
(अ) 243
(ब) 243(a)
(स) 243 K
(द) 243 L
प्रश्न 10 राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन हुआ -
(अ) जून, 1993 को
(ब) जुलाई, 1994 को
(स) अगस्त, 1995 को
(द) सितम्बर, 1996 को
व्याख्या :
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी), राजस्थान का गठन जुलाई 1994 में भारत के संविधान के अनुच्छेद 243K के तहत किया गया था। एसईसी एक एकल सदस्यीय आयोग है जिसका नेतृत्व राज्य चुनाव आयुक्त करते हैं। आयोग मतदाता सूची तैयार करने और पंचायती राज संस्थाओं के साथ-साथ नगर निकायों के लिए चुनाव कराकर अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करता है।
page no.(1/2)