Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान बजट 2024-25 (लेखानुदान)

प्रश्न 1 लेखानुदान, साख मत और असाधारण अनुदान भारतीय संविधान के _____ के अंतर्गत आते हैं -
  • (अ) अनुच्छेद 175
  • (ब) अनुच्छेद 133
  • (स) अनुच्छेद 167
  • (द) अनुच्छेद 116
उत्तर : अनुच्छेद 116
व्याख्या :
संविधान के अनुच्छेद 116 के अनुसार, लेखानुदान केंद्र सरकार के लिये अग्रिम अनुदान के रूप में है, इसे भारत की संचित निधि से अल्पकालिक व्यय की आवश्यकता को पूरा करने के लिये प्रदान किया जाता है और आमतौर पर नए वित्तीय वर्ष के कुछ शुरुआती महीनों के लिये जारी किया जाता है।
प्रश्न 2 राजस्थान बजट 2024-25 (लेखानुदान) में श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत प्रति थाली राजकीय सहायता 17 रुपये से बढ़ाकर कितने रूपये की गई है
  • (अ) 20
  • (ब) 22
  • (स) 25
  • (द) 28
उत्तर : 22
व्याख्या :
गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने की दृष्टि से, पूर्व में दिये जा रहे 450 ग्राम भोजन की मात्रा को बढ़ाकर श्रीअन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से 600 ग्राम भोजन देने का निर्णय किया है। इस हेतु प्रति थाली राजकीय सहायता 17 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये की गयी है। लाभार्थी के लिए भोजन की राशि पूर्व की तरह ₹8 ही रहेगी।
प्रश्न 3 प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लक्ष्य क्या है -
  • (अ) सोलर प्लांट्स स्थापित करना
  • (ब) 1 करोड़ households को सौर ऊर्जा से इलेक्ट्रिफाई करना
  • (स) ऊर्जाप्रद्योगिता को सुधारना
  • (द) नगरिकों को फ्री बिजली देना
उत्तर : 1 करोड़ households को सौर ऊर्जा से इलेक्ट्रिफाई करना
व्याख्या :
22 जनवरी, 2024 को सम्पूर्ण देश में एक करोड़ households को सौर ऊर्जा से electrify करने की महत्वाकांक्षी ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ की घोषणा की है। राजस्थान में इस योजना का लाभ प्रदेशवासियों को अधिकाधिक प्राप्त हो, इस हेतु ऊर्जा विभाग में PMU (Project Monitoring Unit) का गठन कर 5 लाख से अधिक घरों पर Solar Plants स्थापित करने का लक्ष्य रखा जाना प्रस्तावित है। जिससे ऐसे परिवारों को प्रतिमाह 300 यूनिट तक बिजली निःशुल्क मिल सकेगी।
प्रश्न 4 राजस्थान बजट 2024-25 (लेखानुदान) में ERCP परियोजना (Eastern Region Canal Project) के लिए आवश्यक राशि 37 हजार 250 करोड़ (सैंतीस हजार दो सौ पचास करोड़) रुपये को बढ़ाकर लगभग_____ की गई है
  • (अ) 39 हजार करोड़ रुपये
  • (ब) 40 हजार करोड़ रुपये
  • (स) 45 हजार करोड़ रुपये
  • (द) 49 हजार करोड़ रुपये
उत्तर : 45 हजार करोड़ रुपये
व्याख्या :
प्रदेश के 21 जिलों में पेयजल के साथ-साथ सिंचाई के लिए अति महत्वपूर्ण ERCP परियोजना (Eastern Region Canal Project) के लिए आवश्यक राशि 37 हजार 250 करोड़ (सैंतीस हजार दो सौ पचास करोड़) रुपये को बढ़ाकर लगभग 45 हजार करोड़ (पैंतालीस हजार करोड़) रुपये करने की घोषणा।
प्रश्न 5 मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 का उद्देश्य क्या है -
  • (अ) जल संरक्षण चेतना फैलाना
  • (ब) प्रदेश में सुरक्षित जल साधारित करना
  • (स) आगामी चार वर्षों में 5 लाख Water Harvesting Structures बनाना
  • (द) गांवों को पानी सप्लाई देना
उत्तर : आगामी चार वर्षों में 5 लाख Water Harvesting Structures बनाना
व्याख्या :
लगभग 11 हजार 200 करोड़ (ग्यारह हजार दो सौ करोड़) रुपये की राशि से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 शुरू किये जाने की घोषणा। इसके तहत आगामी चार वर्षों में 20 हजार गांवों में 5 लाख Water Harvesting Structures बनाये जायेंगे।
प्रश्न 6 राजस्थान बजट 2024-25 (लेखानुदान) में Black Bucks के लिए हाइबटेट विकास पर किस जगह कार्य कराये जाने प्रस्तावित हैं -
  • (अ) तालछापर-चुरू
  • (ब) सूरतगढ़-श्रीगंगानगर
  • (स) जसवंतगढ़-नागौर
  • (द) बरसिंगसर-बीकानेर
उत्तर : जसवंतगढ़-नागौर
व्याख्या :
Black Bucks हेतु जसवंतगढ़-नागौर में Habitat Development के कार्य कराये जाने प्रस्तावित हैं। Rajasthan Forestry and Bio Diversity Development Project के अन्तर्गत वृक्षारोपण, ओरण विकास, पौध वितरण व आजीविका संवर्द्धन गतिविधियों आदि के लिए 300 करोड़ रुपये के कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है।
प्रश्न 7 राजस्थान बजट 2024-25 (लेखानुदान) में राजस्थान एग्रीकल्चर इन्फ्रा मिशन के अंतर्गत प्रारम्भ में धनराशि का क्या प्रावधान प्रस्तावित है?
  • (अ) 10 हजार करोड़ रुपये
  • (ब) 2 हजार करोड़ रुपए
  • (स) 1 हजार करोड़ रुपये
  • (द) 5 हजार करोड़ रुपए
उत्तर : 2 हजार करोड़ रुपए
व्याख्या :
Rajasthan Agriculture Infra Mission को शुरू कर प्रारम्भ में 2 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किये जाने की घोषणा। इसके अन्तर्गत 20 हजार Farm Ponds, 10 हजार किलोमीटर सिंचाई पाईप लाईन, 50 हजार किसानों के लिए तारबंदी, 5 हजार कृषकों हेतु Vermi Compost इकाइयाँ एवं नये Agro-Processing Clusters, Food Parks तथा Horticulture Hub स्थापित करने के कार्य हाथ में लिये जायेंगे। साथ ही, 500 (पांच सौ) Custom Hiring Centres स्थापित किये जाकर Drone जैसी नई तकनीक भी उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।
प्रश्न 8 राजस्थान बजट 2024-25 (लेखानुदान) में गौवंश हेतु shed, खेली का निर्माण तथा दुग्ध/चारा/बांटा सम्बन्धी उपकरण खरीदने हेतु, एक लाख रुपये तक ब्याज मुक्त short term ऋण उपलब्ध कराने के लिए किस योजना को प्रारम्भ करने की घोषणा की गई है -
  • (अ) Govans Credit Scheme
  • (ब) Mukhyamantri Gopal Card
  • (स) Gopal Credit Card
  • (द) Gopal Anudan Scheme
उत्तर : Gopal Credit Card
व्याख्या :
गौवंश हेतु shed, खेली का निर्माण तथा दुग्ध/चारा/बांटा सम्बन्धी उपकरण खरीदने हेतु, एक लाख रुपये तक ब्याज मुक्त short term ऋण उपलब्ध कराने के लिए Kisan Credit Card की तर्ज पर ‘Gopal Credit Card’ (GCC) योजना प्रारम्भ करने की घोषणा। इस योजना में, प्रथम चरण में लगभग 5 लाख गोपालक परिवारों को ऋण उपलब्ध कराये जायेंगे। इस योजना पर आगामी वर्ष 150 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
प्रश्न 9 युवाओं की counselling और मार्गदर्शन के माध्यम से निजी क्षेत्र में करियर निर्माण के लिए प्रदेश के समस्त ___ पर युवा साथी केन्द्र स्थापित किए जायेंगे।
  • (अ) संभाग मुख्यालयों
  • (ब) तहसिल मुख्यालयों
  • (स) जिला मुख्यालयों
  • (द) उपखंड मुख्यालयों
उत्तर : संभाग मुख्यालयों
व्याख्या :
युवाओं की counselling और मार्गदर्शन के माध्यम से निजी क्षेत्र में उनके स्वर्णिम करियर निर्माण के लिए प्रदेश के समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केन्द्र स्थापित किए जायेंगे।। इस हेतु 10 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
प्रश्न 10 राजस्थान बजट 2024-25 (लेखानुदान) में निम्‍न में से किन जिलों में ‘Atal Innovation Studio and Accelerators’ की स्थापना करने की घोषणा की गई है -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) बीकानेर
  • (स) भरतपुर एवं उदयपुर
  • (द) उपरोक्‍त सभी
उत्तर : उपरोक्‍त सभी
व्याख्या :
जयपुर, बीकानेर, भरतपुर एवं उदयपुर में ‘Atal Innovation Studio and Accelerators’ की स्थापना करने की घोषणा। इन accelerators में software coding, Robotics Fab Lab एवं Multi Media/VFX सम्बन्धी विश्वस्तरीय सुविधायें उपलब्ध होंगी। इस हेतु एक हजार करोड़ रुपये व्यय होंगे।

page no.(1/2)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.