राजस्थान बजट 2024-25 (लेखानुदान)
- प्रश्न 1 महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट में सम्मिलित होने वाले स्थलों में से कौन सा नहीं है -
-
- (अ) चावण्ड
- (ब) हल्दीघाटी
- (स) कुम्भलगढ़
- (द) पिंडवाड़ा
उत्तर : पिंडवाड़ा
व्याख्या :
महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों, चावण्ड-हल्दीघाटी-गोगुन्दा-कुम्भलगढ़-दिवेर-उदयपुर आदि को सम्मिलित करते हुए महाराणा प्रताप Tourist Circuit विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की घोषणा।
- प्रश्न 2 पुलिस आधुनिकीकरण के लिए कितने कितने करोड़ रुपये का ‘Police Modernisation and Infrastructure Fund’ गठित किये जाने की घोषणा की गई है -
-
- (अ) 100 करोड़ रुपये
- (ब) 200 करोड़ रुपये
- (स) 240 करोड़ रुपये
- (द) 280 करोड़ रुपये
उत्तर : 200 करोड़ रुपये
व्याख्या :
पुलिस आधुनिकीकरण एवं संबंधित आधारभूत संरचना के लिए 200 करोड़ रुपये का ‘Police Modernisation and Infrastructure Fund’ गठित किये जाने की घोषणा।
- प्रश्न 3 दिव्यांगों के कौशल विकास, शिक्षा तथा चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि के लिए किस शहर में Composite Regional Centre की स्थापना की जाएगी -
-
- (अ) जयपुर
- (ब) जोधपुर
- (स) उदयपुर
- (द) कोटा
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए उनके कौशल विकास, शिक्षा तथा चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि आवश्यक है, इसके लिए जयपुर में Composite Regional Centre की स्थापना के साथ ही, Physiotherapy, Speech-therapy आदि सुविधा प्रदान करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर District Disability Rehabilitation Centres (DDRC) भी स्थापित किये जाने प्रस्तावित हैं।
- प्रश्न 4 60 से 80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य की सीमा में रोडवेज बसों में सफर करने पर अब 30% के स्थान पर ___ तक किराए में छूट मिलेगी।
-
- (अ) 40%
- (ब) 50%
- (स) 60%
- (द) 70%
उत्तर : 50%
व्याख्या :
60 से 80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य की सीमा में रोडवेज बसों में सफर करने पर अब 30% के स्थान पर 50% तक किराए में छूट मिलेगी।
- प्रश्न 5 मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के उपरान्त प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी -
-
- (अ) 2000
- (ब) 3000
- (स) 5000
- (द) 6000
उत्तर : 2000
व्याख्या :
18 से 45 (अठारह से पैंतालीस) वर्ष आयु वर्ग के श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना लागू करने की घोषणा । इस योजना में 60 से 100 रुपये मासिक premium देने पर, 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के उपरान्त 2 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी। शेष लगभग 400 रुपये प्रतिमाह प्रति व्यक्ति का premium राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। यह पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन के अतिरिक्त होगी।
- प्रश्न 6 राजस्थान बजट 2024-25 (लेखानुदान) में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत एक हजार रुपये मासिक पेंशन को बढ़ाकर आगामी वर्ष से ................ करने की घोषणा की गई है -
-
- (अ) 1150
- (ब) 1500
- (स) 1650
- (द) 1800
उत्तर : 1150
व्याख्या :
थम चरण में वर्तमान में देय सामाजिक सुरक्षा पेंशन एक हजार रुपये मासिक पेंशन को बढ़ाकर आगामी वर्ष से एक हजार 150 (एक हजार एक सौ पचास) रुपये करने की घोषणा।
- प्रश्न 7 राजस्थान बजट 2024-25 (लेखानुदान) में लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर कितने रूपये का Saving Bond प्रदान करने की घोषणा की गई है -
-
- (अ) 50 हजार रूपये
- (ब) 1 लाख रूपये
- (स) 1 लाख 25 हजार रूपये
- (द) 1 लाख 50 हजार रूपये
उत्तर : 1 लाख रूपये
व्याख्या :
गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रुपये का Saving Bond प्रदान करने हेतु ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ प्रारम्भ किये जाने की घोषणा।
- प्रश्न 8 Centre of Excellence for Sports की स्थापना किस शहर में की जाएगी -
-
- (अ) जयपुर
- (ब) जोधपुर
- (स) उदयपुर
- (द) कोटा
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
Olympics में भाग लेने के लिए प्रदेश के 50 प्रतिभाशाली युवाओं को Training /Kit/Coach सहित सभी विश्वस्तरीय सुविधायें उपलब्ध कराने की दृष्टि से ‘Mission Olympics-2028’ की घोषणा। इसके लिए जयपुर में Centre of Excellence for Sports भी स्थापित किया जायेगा। इस हेतु 100 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। साथ ही, जयपुर, भरतपुर एवं उदयपुर में बालिकाओं के लिए ‘Residential Girls Sports Institutes’ 25-25 करोड़ रुपये की राशि से स्थापित किया जाना प्रस्तावित हैं।
- प्रश्न 9 ‘Mission Olympics-2028’ के तहत राज्य से कितने प्रतिभाशाली युवाओं को Training /Kit/Coach सहित सभी विश्वस्तरीय सुविधायें उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है -
-
- (अ) 20
- (ब) 40
- (स) 50
- (द) 75
उत्तर : 50
व्याख्या :
Olympics में भाग लेने के लिए प्रदेश के 50 प्रतिभाशाली युवाओं को Training /Kit/Coach सहित सभी विश्वस्तरीय सुविधायें उपलब्ध कराने की दृष्टि से ‘Mission Olympics-2028’ की घोषणा।
- प्रश्न 10 राजस्थान बजट 2024-25 (लेखानुदान) में किस शहर में जनसांख्यिकी दबाव कम करने के लिए उसके निकट एक ‘High Tech City’ विकसित करने की घोषणा की गई है -
-
- (अ) अलवर
- (ब) जयपुर
- (स) उदयपुर
- (द) कोटा
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
जयपुर शहर से जनसांख्यिकी दबाव कम करने के लिए जयपुर के निकट ‘High Tech City’ विकसित किये जाने की घोषणा।
page no.(1/2)