Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs May 2023

प्रश्न 1 हाल ही में (मई 2023 में) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से 50 दिन पूर्व किस शहर में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने योग कार्यक्रम आयोजित किया -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) बीकानेर
  • (द) उदयपुर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
राजस्‍थान में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के 50 दिन शेष रहने पर जयपुर के श्री भवानी निकेतन कालेज में एक भव्‍य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मोरारजी देसाई राष्‍ट्रीय योग संस्‍थान ने किया।
प्रश्न 2 हाल ही में (मई 2023 में) राजस्थान के किस जिले में मिग-21 फाइटर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया -
  • (अ) जोधपुर
  • (ब) बीकानेर
  • (स) हनुमानगढ़
  • (द) अलवर
उत्तर : हनुमानगढ़
व्याख्या :
राजस्‍थान के हनुमानगढ ज़िले के एक गांव में भारतीय वायुसेना के मिग-21 फाइटर एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्‍त होकर एक मकान पर गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये। विमान ने सूरतगढ़ वायु स्टेशन से उड़ान भरी थी। दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पीलीबंगा क्षेत्र के नजदीक बहलोलनगर गांव के पास विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी।
प्रश्न 3 महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है -
  • (अ) 6 मई को
  • (ब) 7 मई को
  • (स) 9 मई को
  • (द) 11 मई को
उत्तर : 9 मई को
व्याख्या :
महाराणा प्रताप सिंह मेवाड़ (वर्तमान राजस्थान) के 13वें राजा थे। वे भारत के सबसे यशस्वी राजाओं में से एक माने जाते हैं। उनका जन्म 9 मई, 1540 को हुआ था।
प्रश्न 4 हाल ही में (मई 2023 में) प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं के संबंध में कौनसा कथन असत्य है -
  • (अ) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पांच हजार पांच सौ करोड रुपये लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्‍यास और उद्घाटन किया
  • (ब) इनमें चार राष्‍ट्रीय राजमार्ग और तीन रेल परियोजनाएं शामिल
  • (स) प्रधानमंत्री ने ब्रह्म कुमारीज़ के शांतिवन परिसर में सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल अस्पताल की आधारशिला रखी
  • (द) उपरोक्त सभी सत्य हैं
उत्तर : उपरोक्त सभी सत्य हैं
व्याख्या :
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राजस्‍थान के नाथद्वारा में पांच हजार पांच सौ करोड रुपये लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्‍यास और उद्घाटन किया। इनमें चार राष्‍ट्रीय राजमार्ग और तीन रेल परियोजनाएं शामिल हैं। श्री मोदी ने उदयपुर रेलवे स्‍टेशन के पुनर्विकास, छोटी रेल लाइन को बडी रेल लाइन में बदलने और नाथद्वारा से नाथद्वारा रेल लाइन के लिए शिलान्‍यास किया। प्रधानमंत्री ने तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित कीं। इनमें एनएच-48 पर उदयपुर से शामलाजी के बीच 114 किलोमीटर की छह लेन की, एनएच-25 पर बार-बिलारा जोधपुर के बीच 110 किलोमीटर के मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूती तथा एनएच-58 ई पर पत्‍थर से बैठाया गया दो लेन का मार्ग शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में आबू रोड पर ब्रह्म कुमारीज़ के शांतिवन परिसर में सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल अस्पताल की आधारशिला भी रखी।
प्रश्न 5 हाल ही में (मई 2023 में) राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किस नियुक्त किया गया है -
  • (अ) संजय विजयकुमार
  • (ब) सरस वेंकटनारायण
  • (स) ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह
  • (द) देवकीनंदन धानुक
उत्तर : ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह
व्याख्या :
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह को राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
प्रश्न 6 आईपीएल 2023 में ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन’ का अवार्ड किस खिलाड़ी ने जीता -
  • (अ) शुभमन गिल
  • (ब) यशस्वी जायसवाल
  • (स) रिंकू सिंह
  • (द) आकाश मधवाल
उत्तर : यशस्वी जायसवाल
व्याख्या :
आईपीएल 2023 के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यशस्वी ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 48.08 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए। जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा, उन्होंने महज 13 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार किया था।
प्रश्न 7 हाल ही में (मई 2023 में) राजस्थान आवासन मंडल और किस संस्थान ने आगामी 2 वर्षों में निपुण (नेशनल इंस्टीट्यूट फाॅर प्रमोशन आॅफ अपस्किलिंग आॅफ निर्माण वर्कर्स) कार्यक्रम के अंतर्गत 20 हजार निर्माण श्रमिकों को आॅन साइट कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एमओयू साइन किया है -
  • (अ) नरेडको
  • (ब) रिको
  • (स) राजसीको
  • (द) नीति आयोग
उत्तर : नरेडको
व्याख्या :
केंद्रीय एजेंसी नेशनल रियल एस्टेट डवेलपमेंट काउंसिल  (NAREDCO)  और राजस्थान आवासन मंडल के मध्य एक एमओयू साइन किया गया। इस एमओयू के तहत आगामी 2 वर्षों में ’निपुण’ (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर प्रमोशन ऑफ अपस्किलिंगं ऑफ निर्माण वर्कर्स) कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों संस्थाएँ मिलकर राज्य के 20 हज़ार निर्माण श्रमिकों को ऑन साइट कौशल प्रशिक्षण देगी।
प्रश्न 8 हाल ही में (मई 2023 में) किस चिकित्सालय में स्ट्रोक इंटरवेंशन लैब स्थापित करने के लिए 8 करोड़ रूपए की वित्तीय मंजूरी दी गई है -
  • (अ) सवाई मानसिंह एमएमएस चिकित्सालय, जयपुर
  • (ब) मेडिपल्स अस्पताल, जोधपुर
  • (स) गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर
  • (द) अग्रवाल अस्पताल, टोंक
उत्तर : सवाई मानसिंह एमएमएस चिकित्सालय, जयपुर
व्याख्या :
जयपुर के सवाई मानसिंह एसएमएस चिकित्सालय में स्ट्रोक इंटरवेंशन लैब की स्थापना के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 8 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
प्रश्न 9 हाल ही में (मई 2023 में) किस शहर में राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थायी पीठ स्थापित करने की स्वीकृति दी गई है -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) उदयपुर
  • (द) कोटा
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में ‘राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण’ की स्थायी पीठ खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इस पीठ का संचालन जोधपुर हाईकोर्ट के पुराने हेरिटेज भवन के कोर्ट नंबर-19 में किया जाएगा।
प्रश्न 10 हाल ही में (मई 2023 में) किस शहर में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना के लिए मंजूरी प्रदान की गई है -
  • (अ) किशनगढ़, अजमेर
  • (ब) बालोतरा, बाड़मेर
  • (स) नौखा, बिकानेर
  • (द) सांचौर, जालौर
उत्तर : किशनगढ़, अजमेर
व्याख्या :
राजस्थान के पुलिस कर्मचारियों की कार्यक्षमता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से अजमेर के सिलोरा (किशनगढ़) में प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कूल के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

page no.(1/3)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.