Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

March 2020 Current Affairs

प्रश्न 1 विश्व स्वर्ण परिषद का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) डेविड हारक्वेल
  • (ब) केल्विन दुष्निसकी
  • (स) डेविड टैट
  • (द) जेम्स बर्टन
उत्तर : केल्विन दुष्निसकी
प्रश्न 2 पाकिस्तान के लिए नया अटाॅर्नी जनरल किसे नियुक्त किया गया है -
  • (अ) खालिद जावेद खान
  • (ब) सलमान असलम बट
  • (स) अश्तर औसाफ अली
  • (द) नसीम शाह
उत्तर : खालिद जावेद खान
प्रश्न 3 संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधिमंडल में ट्रांसजेंडर महिला को शामिल करने वाला पहला देश कौन सा बना है -
  • (अ) भारत
  • (ब) पाकिस्तान
  • (स) चीन
  • (द) फ्रांस
उत्तर : पाकिस्तान
व्याख्या :
पाकिस्तान स्विटजरलैंड के जिनेवा में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव उन्मूलन समिति के संयुक्त राष्ट्र सत्र समिति में अपने राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल में एक कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त ट्रांसजेंडर महिला को शामिल करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
प्रश्न 4 एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता शिविर का अयोजन किस राज्य में किया गया -
  • (अ) सिक्किम
  • (ब) महाराष्ट्र
  • (स) असम
  • (द) उत्तर प्रदेश
उत्तर : सिक्किम
प्रश्न 5 टी 20 विश्व कप में मैन आॅफ द मैच जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी कौन बनी है -
  • (अ) शैफाली वर्मा
  • (ब) ऋचा घोष
  • (स) दीप्ति शर्मा
  • (द) शिखा पांडे
उत्तर : शैफाली वर्मा
प्रश्न 6 कौन सी कंपनी अपने स्मार्ट फोन में इसरो की तकनीक नावीक का इस्तेमाल करेगी -
  • (अ) श्योमी
  • (ब) वीवो
  • (स) ओप्पो
  • (द) नोकिया
उत्तर : श्योमी
व्याख्या :
चीन की टेक दिग्गज कंपनी Xiaomi ने घोषणा की है कि वो ISRO की भारतीय क्षेत्र के नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम, NavIC तकनीक का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन्स में करेगा। यह सुविधा वर्तमान में केवल क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज इंक द्वारा अपने कई क्वालकॉम स्नैपड्रैगन मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म के लिए इस्तेमाल की गई है और जिसे भारत में सभी Xiaomi स्मार्टफोन में उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रश्न 7 पत्रकारिता में साहस के लिए 2020 मैकगिल पदक किसने जीता है -
  • (अ) राणा अय्यूब
  • (ब) रेगा झा
  • (स) शेरेन भान
  • (द) रवीश कुमार
उत्तर : राणा अय्यूब
प्रश्न 8 एनआरआई सभी किस राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित एक एनजीओ है -
  • (अ) तमिलनाडु
  • (ब) पंजाब
  • (स) हरियाणा
  • (द) मध्य प्रदेश
उत्तर : पंजाब
प्रश्न 9 माइक्रोसाॅफ्ट ने दिव्यांग जनो को BFSI सेक्टर में नौकरी खोजने में प्रशिक्षित करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है -
  • (अ) एचडीएफसी बैंक
  • (ब) आईसीआईसीआई बैंक
  • (स) ऐक्सिस बैंक
  • (द) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक
व्याख्या :
टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) के साथ नौकरी के लिए ट्रेनिंग से जुड़ा एक बड़ा समझौता किया है। इसके तहत माइक्रोसॉफ्ट और एसबीआई मिलकर दिव्यांगों को ट्रेनिंग देंगे। ताकि, वो आसानी से बीएफएसआई सेगमेंट (BFSI-Banking Financial Services and Insurance) में नौकरी पा सके। समझौते के तहत पहले साल में 500 से ज्यादा युवाओं के स्किल्स बेहतर किए जाएंगे। इस कार्यक्रम को अगले तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा।
प्रश्न 10 नेशनल पेमेंट्स काॅर्पोरेशन आफ इंडिया ने यूपीआई के माध्यम से लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कौन सा अभियान शुरू किया है -
  • (अ) यूपीआई चलेगा
  • (ब) यूपीआई सजग
  • (स) यूपीआई सावधान
  • (द) यूपीआई होशियार
उत्तर : यूपीआई चलेगा
व्याख्या :
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई चलेगा अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस) के सही उपयोग की दिशा में मार्गदर्शन करना और उनके दैनिक जीवन में UPI का उपयोग करने में मदद करना है। UPIChalega.com भी सेटअप किया गया है जहां उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस पर लाइव बैंक और थर्ड-पार्टी ऐप के बारे में जानकारी के साथ-साथ सामाजिक फीड तक भी पहुंच सकते हैं।

page no.(1/60)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.