Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

May 2020 Current Affairs

प्रश्न 1 किस राज्य सरकार ने 30 जून तक सामूहिक सभा/कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया है -
  • (अ) मध्य प्रदेश
  • (ब) उत्तर प्रदेश
  • (स) हिमाचल
  • (द) महाराष्ट्र
उत्तर : उत्तर प्रदेश
प्रश्न 2 विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2020 कब मनाया गया -
  • (अ) 25 अप्रैल
  • (ब) 26 अप्रैल
  • (स) 27 अप्रैल
  • (द) 28 अप्रैल
उत्तर : 25 अप्रैल
व्याख्या :
वर्ष 2020 के विश्व पशु चिकित्सा दिवस (अप्रैल माह का अंतिम शनिवार) के लिए विषय - एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन फौर इम्प्रूविंग ऐनमल एण्ड हुमन हेल्थ है।
प्रश्न 3 बसवा जयंती 26 अप्रैल को मनाई गई थी। संत बसवा ने किस संप्रदाय पंथ की स्थापना की थी -
  • (अ) लिंगायत
  • (ब) शाक्त
  • (स) वैष्ण
  • (द) कलामुखा
उत्तर : लिंगायत
व्याख्या :
12वीं शताब्दी के कवि, दार्शनिक और समाज सुधारक भगवान बसवेश्वर की जयंती ‘बसवा जयंती’ कर्नाटक राज्य में प्रमुखता से मनाई जाती है। वह लिंगायत संप्रदाय के संस्थापक संत थे। उन्हें 12वीं शताब्दी में एक आध्यात्मिक लोकतंत्र की स्थापना के लिए भी जाना जाता था, जिसे ‘अनुभव मंतपा’ कहा जाता था। उनके जन्म-वर्ष से शुरू होने वाले युग को राज्य में बसवा युग भी कहा जाता है।
प्रश्न 4 आईआईटी बाॅम्बे, एनआइटी श्रीनगर और आईयूएसटी अवंतीपोरा की एक अीम ने किस नाम से कम लागत वाला वेंटिलेटर विकसित किया है -
  • (अ) रूहदार
  • (ब) कश्मीर
  • (स) हवा
  • (द) समर
उत्तर : रूहदार
व्याख्या :
आईआईटी बॉम्बे, एनआईटी श्रीनगर और इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईयूएसटी), अवंतीपोरा, पुलवामा, जम्मू और कश्मीर के इंजीनियरिंग छात्रों की एक टीम ने स्थानीय स्‍तर पर उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग करते हुए कम लागत वाला वेंटिलेटर बनाया। टीम ने इसको रूहदार वेंटिलेटर नाम दिया है।
प्रश्न 5 भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित किस सरकारी योजना के तहत 6 लाख मीट्रिक टन दालों का वितरण करेगा -
  • (अ) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
  • (ब) प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना
  • (स) अंत्योदिय अन्न योजना
  • (द) अन्नपूर्णा योजना
उत्तर : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
व्याख्या :
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत तीन महीनों तक तकरीबन बीस करोड़ परिवारों को एक-एक किलोग्राम दाल देने के लिए व्यापक स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दाल तैयार की जा रही है और उनका लदान हो रहा है। इस अभियान के तहत साबूत दाल गोदाम से उठाई जाती है और इसे साफ करके राज्यों को वितरण के लिए दे दिया जाता है। इस योजना के तहत नैफेड बीस करोड़ परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पांच दशमलव आठ-आठ लाख टन दाल का वितरण करेगा।
प्रश्न 6 मैथियास बो ने किस अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास की घोषणा की है -
  • (अ) बैडमिंटन
  • (ब) टेनिस
  • (स) फुटबाॅल
  • (द) क्रिकेट
उत्तर : बैडमिंटन
व्याख्या :
लंदन ओलंपिक 2012 और विश्व चैम्पियनशिप 2013 के रजत पदक विजेता डेनमार्क के शीर्ष युगल बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो ने अपने चमकदार करियर को अलविदा कह दिया है। दो दशक के अपने करियर में 39 साल के खिलाड़ी ने माइकल जेनसन, थामस होवगार्ड और माइकल लैंप जैसे खिलाड़ियों के साथ जोड़ी बनायी। इसके बाद कार्स्टन मोजेनसन के साथ उनकी जोड़ी काफी सफल रही।
प्रश्न 7 किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने अध्ययन के अनुसार कोविड-19 वायरस संक्रमित रोगियों को गंध एवं स्वाद का नुकसान उनकी समस्त सेंट्रल नर्वस सिस्टम संरचना को प्रभावित कर सकता है -
  • (अ) आईआईटी लखनऊ
  • (ब) आईआईटी कानपुर
  • (स) आईआईटी जोधपुर
  • (द) आईआईटी दिल्ली
उत्तर : आईआईटी जोधपुर
प्रश्न 8 किस संस्था के शोधकर्ताओं ने वैज्ञानिक रूप से सिद्ध दो हर्बल उत्पादों सिम-पोषक और हर्बल कफ सिरप का विकास किया है -
  • (अ) सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स
  • (ब) नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लांट जीनोम रिसर्च
  • (स) नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलाॅजी
  • (द) नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट फाॅर पंचकर्मा
उत्तर : सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स
प्रश्न 9 किस देश ने हाल ही में कोविडसेफ नाम से अपनी विवादास्पद कोरोनावायरस ट्रैकिंग ऐप लाॅन्च की है -
  • (अ) आॅस्ट्रेलिया
  • (ब) जर्मनी
  • (स) जापान
  • (द) दक्षिण कोरिया
उत्तर : आॅस्ट्रेलिया
प्रश्न 10 किस बैंक ने आॅल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से ‘आपातकालीन स्थितियों के दौरान अनुबंध प्रबंधन’ पर आभासी कार्यशाला का अयोजन किया -
  • (अ) एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक
  • (ब) एशियाई विकास बैंक
  • (स) न्यू डेवलपमेंट बैंक
  • (द) विश्व बैंक
उत्तर : विश्व बैंक
व्याख्या :
विश्व बैंक ने एआईएमए (ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन) के साथ हाथ मिलाया है, जो भारत के सबसे प्रसिद्ध बिजनेस स्कूलों में से एक है, जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों के दौरान कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट नामक एक वर्चुअल वर्कशॉप आयोजित करना है, जिसका लक्ष्य बैंक-पोषित परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर कोरोनावायरस (COVID -19) महामारी के संभावित प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने का है।

page no.(1/58)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.