Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन

प्रश्न 1 राज. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारे में सही कथन नहीं है -
  • (अ) इसकी स्थापना 4 दिसम्बर, 1957 को अजमेर में की गई।
  • (ब) BSER में कुल 41 सदस्य होते हैं।(सचिव रहित)
  • (स) BSER द्वारा REET/RTET की परीक्षाएं करवाई जाती है।
  • (द) BSER द्वारा एकल/द्विपुत्री पुरस्कार भी दिये जाते हैं।
उत्तर : इसकी स्थापना 4 दिसम्बर, 1957 को अजमेर में की गई।
प्रश्न 2 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कौनसी पत्रिका प्रकाशित नहीं की जाती है -
  • (अ) बोर्ड जनरल
  • (ब) दिशा
  • (स) गार्गी
  • (द) शिविरा
उत्तर : शिविरा
प्रश्न 3 राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा किसके द्वारा करवाई जाती है -
  • (अ) प्रारंभिक शिक्षा विभाग
  • (ब) माध्यमिक शिक्षा विभाग
  • (स) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
  • (द) स्कूल शिक्षा परिषद्
उत्तर : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
प्रश्न 4 माध्यमिक स्तर पर गार्गी पुरस्कार की योजना कब प्रारम्भ हुई -
  • (अ) 2008
  • (ब) 2009
  • (स) 2000
  • (द) 1998
उत्तर : 1998
प्रश्न 5 राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अंग्रेजी माध्यम वाले विद्यालय जो केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है, उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में स्थापित हुए हैं, वे हैं -
SCHOOL LECTURER Exam 2015(GK)
  • (अ) नवोदय विद्यालय
  • (ब) सैनिक स्कूल
  • (स) शारदे बालिका छात्रावास
  • (द) स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल
उत्तर : स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल
प्रश्न 6 शाला प्रबंध समिति की मासिक बैठक होती है -
SCHOOL LECTURER Exam 2015(GK)
  • (अ) द्वितीय शनिवार को
  • (ब) चौथे शनिवार को
  • (स) पूर्णिमा को
  • (द) अमावस्या को
उत्तर : अमावस्या को
प्रश्न 7 आई. ए. एस. ई., सी. टी. ई एवं सभी जिलों की डायटस को शैक्षिक मार्गदर्शन एवं सम्बलन प्रदान करने हेतु राज्य की नोडल एजेन्सी है -
SCHOOL LECTURER Exam 2015(GK)
  • (अ) एस. आई. ई. आर. टी.
  • (ब) रमसा
  • (स) एसएसए
  • (द) आर. एस. टी. बी.
उत्तर : एस. आई. ई. आर. टी.
प्रश्न 8 एस आई क्यू इ का पूरा नाम है -
SCHOOL LECTURER Exam 2015(GK)
  • (अ) स्टेट इन्सटीट्यूट आॅफ क्वालिटी एजुकेशन
  • (ब) स्टेट इनिशियेटिव फोर क्वाॅलिटी एजुकेशन
  • (स) स्टेट इनिशियेटिव आफ क्वालिटी एजुकेशन
  • (द) स्टेट इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम आॅफ क्वाॅलिटी एजुकेशन
उत्तर : स्टेट इनिशियेटिव फोर क्वाॅलिटी एजुकेशन
प्रश्न 9 एक अप्रैल, 2008 से कस्तूरबा गान्धी बालिका विद्यालयों की स्थापना के लिये योग्य/पात्र शैक्षिक खण्ड हैं -
SCHOOL LECTURER Exam 2015(GK)
  • (अ) शैक्षिक खण्ड जहां ग्रामीण महिला साक्षरता 30 प्रतिशत से कम है।
  • (ब) शैक्षिक खण्ड जहां ग्रामीण महिला साक्षरता 40 प्रतिशत से कम है।
  • (स) शैक्षिक खण्ड जहां ग्रामीण महिला साक्षरता 46.13 प्रतिशत से कम है।
  • (द) शैक्षिक खण्ड जहां ग्रामीण महिला साक्षरता दर 36.13 प्रतिशत से कम है।
उत्तर : शैक्षिक खण्ड जहां ग्रामीण महिला साक्षरता 30 प्रतिशत से कम है।
प्रश्न 10 निम्न में से कौन सा कथन विद्यालय प्रबन्धन समिति के बारे में सत्य नहीं है -
SCHOOL LECTURER Exam 2015(GK)
  • (अ) विद्यालय के पड़ौस में लोगों को बालकों के अधिकारों के विषय में सरल तरीके से बताना।
  • (ब) नामांकन व उपस्थिति को सुनिश्चित करना।
  • (स) विद्यालय में मध्याह्न भेाजन योजना का प्रबोधन।
  • (द) अध्यापक प्रशिक्षण की योजना तैयार करना।
उत्तर : अध्यापक प्रशिक्षण की योजना तैयार करना।

page no.(1/16)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.