Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

बजट निर्माण

प्रश्न 1 बजट वर्ष होता है-
  • (अ) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
  • (ब) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
  • (स) 1 जुलाई से 30 जून तक
  • (द) 1 अक्टूबर से 30 सितम्बर तक
उत्तर : 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
व्याख्या :
बजट किसी वित्तीय वर्ष में होने वाली आमदनी और खर्चों से जुड़ा दस्तावेज है। वित्तीय वर्ष हर साल 1 अप्रैल से शुरू होकर अगले साल 31 मार्च को समाप्त होता है। भारत सरकार की ओर से बजट पेश करने की शुरुआत 19वीं सदी में ही हो गई थी।
प्रश्न 2 बजट के संबंध में सत्य है-
  • (अ) यह सरकार के अनुमानित व्ययों व राजस्व के स्रोतों का समेकित वित्तीय विवरण है।
  • (ब) यह वित्तीय वर्ष से संबंधित है।
  • (स) केन्द्रीय, राज्य या स्थानीय सरकार प्रत्येक स्तर पर बजट तैयार करती है।
  • (द) उपरोक्त सभी सत्य हैं।
उत्तर : उपरोक्त सभी सत्य हैं।
व्याख्या :
बजट एक निश्चित अवधि के लिए भविष्य के कार्यों का पूर्वानुमान है। यह सरकारों और अन्य सार्वजनिक संगठनों को सीमित संसाधनों को आवंटित करने में मदद करता है। केन्द्रीय, राज्य या स्थानीय सरकार प्रत्येक स्तर पर बजट तैयार करती है। यह सरकार के अनुमानित व्ययों व राजस्व के स्रोतों का समेकित वित्तीय विवरण है।
प्रश्न 3 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् सरकार को प्रत्येक वित्तीय वर्ष के संबंध में वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) विधानमंडल के समक्ष प्रस्तुत होता है-
  • (अ) अनुच्छेद-112
  • (ब) अनुच्छेद-110
  • (स) अनुच्छेद-115
  • (द) अनुच्छेद-117
उत्तर : अनुच्छेद-112
व्याख्या :
अनुच्छेद 112 (1)- इसमे राष्ट्रपति प्रत्येक वित्तीय वर्ष के संबंध में संसद‌ के दोनों सदनों के समक्ष भारत सरकार की उस वर्ष के लिए प्राक्कलित प्राप्तियों और व्यय का विवरण रखवाएगा। जिसको “वार्षिक वित्तीय विवरण” कहा गया है।
प्रश्न 4 राज्य का बजट बनाने के लिये नोडल एजेन्सी है-
  • (अ) वित्त विभाग
  • (ब) आयोजना विभाग
  • (स) विभागाध्यक्ष
  • (द) प्रशासनिक विभाग
उत्तर : वित्त विभाग
प्रश्न 5 बजट नियंत्रक अधिकारी होता है-
  • (अ) संबंधित विभाग का विभागाध्यक्ष
  • (ब) वित्त विभाग का सचिव
  • (स) आहरण एवं वितरण अधिकारी
  • (द) उक्त कोई नहीं।
उत्तर : संबंधित विभाग का विभागाध्यक्ष
प्रश्न 6 विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने के बाद करों के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाते हैं -
  • (अ) वित्त विधेयक के रूप में
  • (ब) लेखानुदान के रूप में
  • (स) विनियोग विधेयक के रूप में
  • (द) अनुपूरक माँगों के रूप में
उत्तर : वित्त विधेयक के रूप में
व्याख्या :
विधानसभा में बजट पेश करने के बाद करों से जुड़े प्रस्ताव वित्त विधेयक के रूप में पेश किए जाते हैं। वित्त विधेयक सरकार को मुख्य रूप से कराधान के माध्यम से संसाधन जुटाने का कानूनी अधिकार प्रदान करता है।
प्रश्न 7 यदि बजट वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में स्वीकृत नहीं हो पाता तो सरकार व्ययों का प्रावधान करने हेतु विधानमंडल से किस प्रकार स्वीकृति लेती है -
  • (अ) धन विधेयक द्वारा
  • (ब) अनुपूरक माँगों द्वारा
  • (स) लेखानुदान द्वारा
  • (द) वित्त विधेयक द्वारा
उत्तर : लेखानुदान द्वारा
प्रश्न 8 निम्न में से कौन से बजट में सरकार ने घोषणा की कि भारत में कृषकों को उनकी उत्पादन लागत से कम से कम डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जायेगा -
Sr. Teacher Gr II (Sec. Edu.) Exam - 2022 (G.K. Group - A) (Re-Exam)
  • (अ) संघीय बजट 2018-19 में
  • (ब) संघीय बजट 2019-20 में
  • (स) संघीय बजट 2020-21 में
  • (द) संघीय बजट 2021-22 में
उत्तर : संघीय बजट 2018-19 में
प्रश्न 9 बजट प्रपत्र तथा प्रक्रिया की बाह्य ऑडिट किसके द्वारा की जाती है?
  • (अ) वित्त विभाग द्वारा
  • (ब) उच्चतम न्यायालय द्वारा
  • (स) नियंत्रक एवं महालेखाकार द्वारा
  • (द) महान्यायवादी द्वारा
उत्तर : नियंत्रक एवं महालेखाकार द्वारा
व्याख्या :
नियंत्रक-महालेखापरीक्षक संविधान में निर्धारित एकमात्र प्राधिकारी है जिसे राज्यों के संघ के लेखाओं की लेखापरीक्षा का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। नियंत्रक-महालेखापरीक्षक का यह कर्तव्य है कि वह संघ और प्रत्येक राज्य तथा संघ शासित प्रदेशों की प्राप्तियों और व्यय की लेखापरीक्षा करे।
प्रश्न 10 बजट चक्र का अंग नहीं है-
  • (अ) बजट तैयार करना
  • (ब) बजट का निष्पादन
  • (स) बजटरी मूल्यांकन
  • (द) पुस्तकों का संधारण
उत्तर : पुस्तकों का संधारण
व्याख्या :
बजट चक्र में चार चरण होते हैं:
  1. तैयारी और प्रस्तुतीकरण
  2. अनुमोदन
  3. निष्पादन
  4. लेखापरीक्षा और मूल्यांकन

page no.(1/2)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.