बजट निर्माण
प्रश्न 1 बजट चक्र का अंग नहीं है-
(अ) बजट तैयार करना
(ब) बजट का निष्पादन
(स) बजटरी मूल्यांकन
(द) पुस्तकों का संधारण
व्याख्या :
बजट चक्र में चार चरण होते हैं:
- तैयारी और प्रस्तुतीकरण
- अनुमोदन
- निष्पादन
- लेखापरीक्षा और मूल्यांकन
प्रश्न 2 बजट प्रपत्र तथा प्रक्रिया की बाह्य ऑडिट किसके द्वारा की जाती है?
(अ) वित्त विभाग द्वारा
(ब) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(स) नियंत्रक एवं महालेखाकार द्वारा
(द) महान्यायवादी द्वारा
व्याख्या :
नियंत्रक-महालेखापरीक्षक संविधान में निर्धारित एकमात्र प्राधिकारी है जिसे राज्यों के संघ के लेखाओं की लेखापरीक्षा का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। नियंत्रक-महालेखापरीक्षक का यह कर्तव्य है कि वह संघ और प्रत्येक राज्य तथा संघ शासित प्रदेशों की प्राप्तियों और व्यय की लेखापरीक्षा करे।
प्रश्न 3 निम्न में से कौन से बजट में सरकार ने घोषणा की कि भारत में कृषकों को उनकी उत्पादन लागत से कम से कम डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जायेगा -
(अ) संघीय बजट 2018-19 में
(ब) संघीय बजट 2019-20 में
(स) संघीय बजट 2020-21 में
(द) संघीय बजट 2021-22 में
प्रश्न 4 यदि बजट वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में स्वीकृत नहीं हो पाता तो सरकार व्ययों का प्रावधान करने हेतु विधानमंडल से किस प्रकार स्वीकृति लेती है -
(अ) धन विधेयक द्वारा
(ब) अनुपूरक माँगों द्वारा
(स) लेखानुदान द्वारा
(द) वित्त विधेयक द्वारा
प्रश्न 5 विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने के बाद करों के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाते हैं -
(अ) वित्त विधेयक के रूप में
(ब) लेखानुदान के रूप में
(स) विनियोग विधेयक के रूप में
(द) अनुपूरक माँगों के रूप में
प्रश्न 6 बजट नियंत्रक अधिकारी होता है-
(अ) संबंधित विभाग का विभागाध्यक्ष
(ब) वित्त विभाग का सचिव
(स) आहरण एवं वितरण अधिकारी
(द) उक्त कोई नहीं।
प्रश्न 7 राज्य का बजट बनाने के लिये नोडल एजेन्सी है-
(अ) वित्त विभाग
(ब) आयोजना विभाग
(स) विभागाध्यक्ष
(द) प्रशासनिक विभाग
प्रश्न 8 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् सरकार को प्रत्येक वित्तीय वर्ष के संबंध में वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) विधानमंडल के समक्ष प्रस्तुत होता है-
(अ) अनुच्छेद-112
(ब) अनुच्छेद-110
(स) अनुच्छेद-115
(द) अनुच्छेद-117
व्याख्या :
अनुच्छेद 112 (1)- इसमे राष्ट्रपति प्रत्येक वित्तीय वर्ष के संबंध में संसद के दोनों सदनों के समक्ष भारत सरकार की उस वर्ष के लिए प्राक्कलित प्राप्तियों और व्यय का विवरण रखवाएगा। जिसको “वार्षिक वित्तीय विवरण” कहा गया है।
प्रश्न 9 बजट के संबंध में सत्य है-
(अ) यह सरकार के अनुमानित व्ययों व राजस्व के स्रोतों का समेकित वित्तीय विवरण है।
(ब) यह वित्तीय वर्ष से संबंधित है।
(स) केन्द्रीय, राज्य या स्थानीय सरकार प्रत्येक स्तर पर बजट तैयार करती है।
(द) उपरोक्त सभी सत्य हैं।
व्याख्या :
बजट एक निश्चित अवधि के लिए भविष्य के कार्यों का पूर्वानुमान है। यह सरकारों और अन्य सार्वजनिक संगठनों को सीमित संसाधनों को आवंटित करने में मदद करता है। केन्द्रीय, राज्य या स्थानीय सरकार प्रत्येक स्तर पर बजट तैयार करती है। यह सरकार के अनुमानित व्ययों व राजस्व के स्रोतों का समेकित वित्तीय विवरण है।
प्रश्न 10 बजट वर्ष होता है-
(अ) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(ब) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(स) 1 जुलाई से 30 जून तक
(द) 1 अक्टूबर से 30 सितम्बर तक
page no.(1/1)