भारतीय संविधान के अनुच्छेद ,अनुसूचियॉं एंव भाग
- प्रश्न 11 केंद्र शाषित राज्यों से संबंधित अनुच्छेद संविधान के कौन से भाग में है ?
-
- (अ) भाग सात
- (ब) भाग आठ
- (स) भाग नौ
- (द) भाग बारह
उत्तर : भाग आठ
- प्रश्न 12 मौलिक कर्त्तव्य भारतीय संविधान के कौन से भाग में वर्णित है ?
-
- (अ) भाग चार
- (ब) भाग पांच
- (स) भाग चार (क )
- (द) भाग पांच (क )
उत्तर : भाग चार (क )
- प्रश्न 13 मौलिक कर्तव्य का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
-
- (अ) अनुच्छेद 21
- (ब) अनुच्छेद 21 (क )
- (स) अनुच्छेद 51
- (द) अनुच्छेद 51 (क )
उत्तर : अनुच्छेद 51 (क )
- प्रश्न 14 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद जम्मू -काश्मीर को भारत के दूसरे राज्यों से अलग घोषित करता है -
-
- (अ) अनुच्छेद 152
- (ब) अनुच्छेद 370
- (स) अनुच्छेद 153
- (द) अनुच्छेद 170
उत्तर : अनुच्छेद 152
- प्रश्न 15 भारतीय संविधान का कौन सा भाग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से संबंध रखता है ?
-
- (अ) भाग पांच
- (ब) भाग चार
- (स) भाग दो
- (द) भाग एक
उत्तर : भाग पांच
- प्रश्न 16 समानता के अधिकारों का वर्णन संविधान के किन अनुच्छेदों में है ?
-
- (अ) अनुच्छेद 17 से 21 तक
- (ब) अनुच्छेद 14 से 18 तक
- (स) अनुच्छेद 24 से 30 तक
- (द) अनुच्छेद 32
उत्तर : अनुच्छेद 14 से 18 तक
- प्रश्न 17 संविधान के किस अनुच्छेद में गौ-वध निषेध राज्य नीति के निदेशक तत्त का एक भाग है -
Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-B) -
- (अ) अनुच्छेद 47
- (ब) अनुच्छेद 48
- (स) अनुच्छेद 48 -क
- (द) अनुच्छेद 49
उत्तर : अनुच्छेद 48
- प्रश्न 18 संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायत से संबंधित है -
Sr. Teacher GrII Comp. Exam 2016 Gk (G-B) -
- (अ) 18 मद
- (ब) 28 मद
- (स) 19 मद
- (द) 29 मद
उत्तर : 29 मद
- प्रश्न 19 प्राकृतिक न्याय की अवधारणा भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निहित है -
Asstt. Jailor Exam 2013(paper-II) -
- (अ) अनुच्छेद 14
- (ब) अनुच्छेद 16
- (स) अनुच्छेद 19
- (द) अनुच्छेद 21
उत्तर : अनुच्छेद 14
- प्रश्न 20 पुरुष और स्त्रियों दोनों को समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान संविधान के किस भाग का प्रावधान है -
-
- (अ) भाग 3
- (ब) भाग 4’क’
- (स) भाग 5
- (द) भाग 4
उत्तर : भाग 4
page no.(2/9)