भारतीय संविधान के अनुच्छेद ,अनुसूचियॉं एंव भाग
प्रश्न 1 हिन्दी भाषा के विकास हेतु निर्देश किस अनुच्छेद के अन्तर्गत दिया गया है -
(अ) अनुच्छेद 351A
(ब) अनुच्छेद 351
(स) अनुच्छेद 347
(द) अनुच्छेद 343
प्रश्न 2 भारत के संविधान के अन्तर्गत दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता के बारे में उपबन्ध किया गया है :
(अ) बारहवीं अनुसूची में
(ब) ग्यारहवीं अनुसूची में
(स) दसवीं अनुसूची में
(द) नवीं अनुसूची में
प्रश्न 3 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है -
(अ) कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण : अनुच्छेद 50
(ब) समान नागरिक संहिता : अनुच्छेद 44
(स) प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी : अनुच्छेद 42 A
(द) ग्राम पंचायत : अनुच्छेद 40
प्रश्न 4 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि करता है -
(अ) अनुच्छेद 49
(ब) अनुच्छेद 50
(स) अनुच्छेद 51
(द) अनुच्छेद 52
प्रश्न 5 11वीं अनुसूची में सम्मिलित किये गये विषयों की संख्या है :
(अ) 22
(ब) 29
(स) 25
(द) 18
प्रश्न 6 भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत संघ की कार्यकारी शक्ति प्रदान की जाती है -
(अ) अनुच्छेद 79
(ब) अनुच्छेद 108
(स) अनुच्छेद 34
(द) अनुच्छेद 53
प्रश्न 7 भारतीय संविधान के अनुसार, मौलिक अधिकार निम्नलिखित में से किस भाग में प्रदान किए गए हैं -
(अ) भाग 1
(ब) भाग 2
(स) भाग 3
(द) भाग 4 ए
प्रश्न 8 दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता के बारे में प्रश्नों का विनिश्चय का प्रावधान भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची के निम्नलिखित में से किस पैरा में उल्लेखित है -
(अ) पैरा 2
(ब) पैरा 4
(स) पैरा 5
(द) पैरा 6
प्रश्न 9 भारत के संविधान के संदर्भ में निम्नलिखित शब्दों पर विचार करें :
(I) वैज्ञानिक दृष्टिकोण
(II) प्राणिमात्र के प्रति दयाभाव
(III) सामासिक संस्कृति
(IV) सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष
इनमें से किनका उल्लेख भाग IV क में किया गया है -
(अ) (I), (II), (III) और (IV)
(ब) (I) और (IV)
(स) (II) और (III)
(द) (II), (III) और (IV)
प्रश्न 10 भारत के संविधान के अनुच्छेद 22 के तहत प्रथम बार निवारक निरोध अधिनियम कब अधिनियमित किया गया -
(अ) 1953
(ब) 1950
(स) 1951
(द) 1952
page no.(1/8)