Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

नीति निर्देशक तत्व

प्रश्न 11 किस अनुच्छेद के अन्तर्गत समान नागरिक संहिता की बात कही गई हैं ?
  • (अ) 42 वे
  • (ब) 44 वे
  • (स) 46 वे
  • (द) 47 वे
उत्तर : 44 वे
प्रश्न 12 कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है -
  • (अ) राज्य के नीति निदेशक तत्वों में
  • (ब) मौलिक अधिकारों के अध्याय में
  • (स) संविधान की सातवीं अनुसूची में
  • (द) संविधान की प्रस्तावना
उत्तर : राज्य के नीति निदेशक तत्वों में
प्रश्न 13 निम्न में से कौन सा ‘राज्य के नीति के निदेशक तत्वों’ में निहित है -
  • (अ) अपराधों के लिए दोषसिद्धि के सम्बन्ध में संरक्षण
  • (ब) प्राण और देहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
  • (स) अल्पसंख्यक वर्गो के हितों का संरक्षण
  • (द) पुरूषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो।
उत्तर : पुरूषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो।
प्रश्न 14 निम्न में से कौन एक राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों में सम्मिलित है -
  • (अ) राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा।
  • (ब) राज्य किसी व्यक्ति को कानून के समक्ष समानता से मना नहीं करेगा।
  • (स) राज्य किसी व्यक्ति को उसके धर्म, कुल, जाति, लिंग अथवा जन्म स्थान के आधार पर प्रभेद नहीं करेगा।
  • (द) अस्पृश्यता का प्रवर्तन
उत्तर : राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा।
प्रश्न 15 भारत में निम्न में से किसके अन्तर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गयी है -
  • (अ) मौलिक अधिकार
  • (ब) मौलिक कर्तव्य
  • (स) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
  • (द) चुनाव आयोग अधिनियम
उत्तर : राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
प्रश्न 16 निम्न में से कौन एक राज्य का नीति निदेशक तत्व नहीं है -
  • (अ) मद्यनिषेध
  • (ब) गौ-संरक्षण
  • (स) पर्यावरण संरक्षण
  • (द) चौदह वर्ष की आयु तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा
उत्तर : चौदह वर्ष की आयु तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा
प्रश्न 17 बंधुआ मजदूर अधिनियम संसद ने पारित किया था -
  • (अ) 1971 में
  • (ब) 1976 में
  • (स) 1979 में
  • (द) 1981 में
उत्तर : 1976 में
प्रश्न 18 निम्न में से कौन सा राज्य का नीति निदेशक तत्व है -
  • (अ) समान नागरिक संहिता
  • (ब) प्रेस की स्वतंत्रता
  • (स) धर्म की स्वतंत्रता
  • (द) विधि के समक्ष समानता
उत्तर : समान नागरिक संहिता
व्याख्या :
समान नागरिक संहिता अनुच्छेद 44 के तहत एक नीति निर्देशक सिद्धांत है। प्रेस की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 19), धर्म की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 25-28) और कानून के समक्ष समानता (अनुच्छेद 14) मौलिक अधिकार हैं, नीति निर्देशक सिद्धांत नहीं।
प्रश्न 19 ‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’ शामिल है -
  • (अ) अनुच्छेद-21
  • (ब) अनुच्छेद-48ए
  • (स) अनुच्छेद-51ए
  • (द) अनुच्छेद-56
उत्तर : अनुच्छेद-48ए
प्रश्न 20 संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल हैं -
  • (अ) अनुच्छेद-50 क
  • (ब) अनुच्छेद-50 ख
  • (स) अनुच्छेद-51 क
  • (द) अनुच्छेद-51 ख
उत्तर : अनुच्छेद-51 क

page no.(2/8)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.