Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

नीति निर्देशक तत्व

प्रश्न 1 देश के वनों तथा वन्य जीवन समेत पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार है :
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India)
  • (अ) राज्य का नीति निदेशक तत्त्व एवं नागरिकों का मूल कर्तव्य
  • (ब) केवल नागरिकों का मूल कर्तव्य
  • (स) केवल मूल अधिकार
  • (द) केवल राज्य का नीति निदेशक तत्त्व
उत्तर : राज्य का नीति निदेशक तत्त्व एवं नागरिकों का मूल कर्तव्य
प्रश्न 2 भारत के संविधान के तहत निम्नलिखित में से कौन सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India)
  • (अ) संविधान का पालन करना और उसके आदर्शों का सम्मान करना।
  • (ब) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना।
  • (स) वैज्ञानिक सोच का विकास करना।
  • (द) सार्वजनिक चुनावों में मतदान करना।
उत्तर : सार्वजनिक चुनावों में मतदान करना।
प्रश्न 3 निम्नलिखित में से कौन सा वाद 'लोक स्थानों पर धूम्रपान पर रोक' से संबंधित है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India)
  • (अ) मुरली देवड़ा बनाम भारत संघ
  • (ब) त्रिवेनी बेन बनाम गुजरात राज्य
  • (स) किशोर सिंह बनाम राजस्थान राज्य
  • (द) पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिंबर्टीज बनाम भारत संघ
उत्तर : मुरली देवड़ा बनाम भारत संघ
प्रश्न 4 निम्न में से कौन सा वाद ‘आरक्षण’ से संबंधित, नहीं है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India)
  • (अ) एम. नागराज बनाम भारत संघ
  • (ब) अजय हासिया बनाम खालिद मुजीब
  • (स) इन्दिरा साहनी बनाम भारत संघ
  • (द) बालाजी बनाम मैसूर राज्य
उत्तर : अजय हासिया बनाम खालिद मुजीब
प्रश्न 5 निदेशक तत्त्वों को लागू करने के लिए, कोई व्यक्ति सीधे उच्चतम न्यायालय में रिट दायर कर सकता है :
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India)
  • (अ) ना अनुच्छेद 32 और ना अनुच्छेद 226 के तहत
  • (ब) दोनों अनुच्छेद 32 और अनुच्छेद 226 के तहत
  • (स) अनुच्छेद 226 के तहत
  • (द) अनुच्छेद 32 के तहत
उत्तर : ना अनुच्छेद 32 और ना अनुच्छेद 226 के तहत
प्रश्न 6 निम्नलिखित में से कौन सा संविधान के अनुच्छेद 51 के अन्तर्गत शामिल नहीं है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India)
  • (अ) अन्य देशों की संप्रभुता का सम्मान करना।
  • (ब) मध्यस्थता द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विवादों के निपटारे को प्रोत्साहित करना।
  • (स) राष्ट्रों के बीच उचित. और सम्मानजनक संबंध बनाए रखना।
  • (द) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना।
उत्तर : अन्य देशों की संप्रभुता का सम्मान करना।
प्रश्न 7 राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिए गए हैं -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India)
  • (अ) आयरलैण्ड के संविधान
  • (ब) जर्मनी के संविधान
  • (स) अमेरिकन संविधान
  • (द) ब्रिटिश संविधान
उत्तर : आयरलैण्ड के संविधान
प्रश्न 8 राज्य को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने के लिए अनुच्छेद 43 क जोड़ा गया है :
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India)
  • (अ) समान नागरिक संहिता
  • (ब) सामाजिक व्यवस्था को सुरक्षित और संरक्षित करके लोगों के कल्याण को बढ़ावा देना।
  • (स) सभी को समान न्याय
  • (द) उद्योग के प्रबंध में श्रमिकों की भागीदारी
उत्तर : उद्योग के प्रबंध में श्रमिकों की भागीदारी
प्रश्न 9 किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों को अप्रवर्तनीय किया गया है -
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India)
  • (अ) अनुच्छेद 40
  • (ब) अनुच्छेद 39
  • (स) अनुच्छेद 38
  • (द) अनुच्छेद 37
उत्तर : अनुच्छेद 37
प्रश्न 10 ‘समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता’ एक नीति निदेशक तत्त्व है जो संविंधान के ____ अनुच्छेद में उल्लेखित किया गया है।
Junior Legal Officer - 2023 (Paper-1) (Constitution of India)
  • (अ) अनुच्छेद 38
  • (ब) अनुच्छेद 44
  • (स) अनुच्छेद 51(A)
  • (द) अनुच्छेद 39(A)
उत्तर : अनुच्छेद 39(A)

page no.(1/7)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.