Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

November 2020 Current Affairs

प्रश्न 11 हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार के लिए किस मोटरसाइकिल निर्माण कंपनी के साथ साझेदारी की है -
  • (अ) डुकाटी
  • (ब) यामाहा
  • (स) होंडा
  • (द) हार्ले डेविडसन
उत्तर : हार्ले डेविडसन
व्याख्या :
पिछले महीने भारत से कारोबार समेटने का एलान करने वाली अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारतीय बाजार में उत्पादों की बिक्री के लिए हीरो मोटोकॉर्प से करार किया है। करार के तहत हीरो मोटोकॉर्प देशभर में अपनी डीलरशिप के माध्यम से हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिल बेचेगी और इससे जुड़ी अन्य सर्विस देगी। दोनों कंपनियों के संयुक्त बयान के मुताबिक, करार के तहत हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन ब्रांड की कुछ प्रीमियम मोटरसाइकिल का उत्पादन भी करेगी।
प्रश्न 12 फोर्ब्स की विश्व की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2020 की वार्षिक सूचि में किस कंपनी ने पहला स्थान हासिल किया है -
  • (अ) अमेज़न
  • (ब) सैमसंग
  • (स) आईबीएम
  • (द) माइक्रोसॉफ्ट
उत्तर : सैमसंग
व्याख्या :
दक्षिण कोरिया स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स समूह, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 'फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित' विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2020 की सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। अमेज़न, आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट और एलजी क्रमशः सूची में शीर्ष 5 में शामिल हैं। वैश्विक सूची में 45 देशों में मुख्यालय वाले 750 बहुराष्ट्रीय और बड़े निगम हैं। भारत से, एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ (HCL Technologies) सूची में शीर्ष उद्योग है। इसे वैश्विक स्तर पर 30 वें स्थान पर रखा गया है। बैंकिंग क्षेत्र में, भारत से एचडीएफसी बैंक शीर्ष पर है। यह 176 वें स्थान पर है।
प्रश्न 13 आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में किस देश में अपने व्यापार के संचालन को बंद कर दिया है -
  • (अ) श्रीलंका
  • (ब) ऑस्ट्रेलिया
  • (स) भूटान
  • (द) नेपाल
उत्तर : श्रीलंका
व्याख्या :
आइसीआइसीआइ बैंक ने कहा कि उसने श्रीलंका के मौद्रिक प्राधिकरण से मंजूरी लेकर वहां से कारोबार समेट लिया है। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के मौद्रिक बोर्ड ने परिचालन बंद करने तथा लाइसेंस समाप्त करने का बैंक का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। श्रीलंका में कारोबार करने के लिए बैंक को जारी किया गया लाइसेंस 23 अक्टूबर, 2020 से खत्म कर दिया गया है।
प्रश्न 14 भारत ने किस देश के साथ बुनियादी ढांचे, वित्तीय सेवाओं और सतत वित्त के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए -
  • (अ) यूनाइटेड किंगडम
  • (ब) फ्रांस
  • (स) जापान
  • (द) दक्षिण कोरिया
उत्तर : यूनाइटेड किंगडम
व्याख्या :
भारत ने हाल ही में वित्तीय सेवाओं, बुनियादी ढांचे और सतत वित्त के लिए ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। यू.के. और भारत के बीच 10वीं आर्थिक और वित्तीय वार्ता (EFD) में यह हस्ताक्षर किए गए। इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और यू.के. के चांसलर ऋषि सुनक ने संयुक्त रूप से की। इससे दोनों देशों में नौकरियों और निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
प्रश्न 15 ‘प्रिविलेजड पार्टनरशिप’, जिसे हाल ही में खबरों में देखा गया था, भारत और किस देश के बीच संयुक्त आयोग की बैठक से सम्बंधित है -
  • (अ) ब्राज़िल
  • (ब) कनाडा
  • (स) क्यूबा
  • (द) मेक्सिको
उत्तर : मेक्सिको
व्याख्या :
8वें भारत-मेक्सिको संयुक्त आयोग की बैठक हाल ही में वीडियो-कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई। इस बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके मैक्सिकन समकक्ष मार्सेलो एबरार्ड ने की। इस दौरान दोनों देश आर्थिक शक्तियों को बढ़ावा देने और अपनी ‘प्रिविलेजड पार्टनरशिप’ को मजबूत करने के लिए काम करने के लिए सहमत हुए।
प्रश्न 16 किस निकाय ने QCI के साथ मिलकर अधोसंरचना क्षेत्र के लिए ‘राष्ट्रीय कार्यक्रम और परियोजना प्रबंधन नीति फ्रेमवर्क’ लांच किया है -
  • (अ) नीति आयोग
  • (ब) योजना आयोग
  • (स) राष्ट्रीय विकास परिषद
  • (द) भारतीय रिजर्व बैंक
उत्तर : नीति आयोग
व्याख्या :
नीति आयोग और QCI (Quality Council of India) ने हाल ही में ‘नेशनल प्रोग्राम एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पॉलिसी फ्रेमवर्क’ (NPMPF) लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य भारत में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के तरीके में क्रांतिकारी सुधार लाना है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इंडियन इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉडी ऑफ नॉलेज (InBoK) का भी विमोचन किया।
प्रश्न 17 महिलाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के साथ किस प्रौद्योगिकी कंपनी ने सहयोग किया है -
  • (अ) एनवीडिया
  • (ब) माइक्रोसॉफ्ट
  • (स) सोनी
  • (द) ज़ूम
उत्तर : माइक्रोसॉफ्ट
व्याख्या :
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में घोषणा की कि उसने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के साथ सहयोग किया है। इस साझेदारी का लक्ष्य अगले 10 महीनों में भारत में एक लाख से अधिक महिलाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करना है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 70 घंटे से अधिक की पाठ्यक्रम सामग्री मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रश्न 18 किस केंद्रीय मंत्रालय ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति दस्तावेज का अगला संस्करण जारी किया है -
  • (अ) विदेश मंत्रालय
  • (ब) गृह मंत्रालय
  • (स) भारतीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
  • (द) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
उत्तर : वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
व्याख्या :
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने हाल ही में अपने समेकित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति दस्तावेज का अगला संस्करण जारी किया है। इस दस्तावेज़ में पिछले वर्ष में किए गए सभी परिवर्तनों को शामिल किया गया है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के अनुसार, नया परिपत्र 15 अक्टूबर से लागू हो गया है।
प्रश्न 19 भारत के किस आईआईटी संस्थान और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राजमार्ग के बुनियादी ढांचे की बेहतरी के लिए अपनी विशेषज्ञता साझा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) आईआईटी हैदराबाद
  • (ब) आईआईटी गुवाहाटी
  • (स) आईआईटी जोधपुर
  • (द) आईआईटी मद्रास
उत्तर : आईआईटी जोधपुर
व्याख्या :
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology-IIT) जोधपुर और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India -NHAI) ने राजमार्ग बुनियादी ढांचे की बेहतरी के लिए विशेषज्ञता साझा करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। दोनों संस्थान उन डोमेन में काम करेंगे जिनमें परिवहन इंजीनियरिंग, संरचनात्मक इंजीनियरिंग, भू-तकनीकी इंजीनियरिंग शामिल हैं। वे हाइड्रोलिक्स इंजीनियरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम, भूकंप इंजीनियरिंग, शहरी और ग्रामीण नियोजन तथा आपदा प्रबंधन और नियोजन डोमेन में भी सहयोग करेंगे। समझौता ज्ञापन IIT जोधपुर के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को उपर्युक्त डोमेन से इंटर्नशिप करने में सक्षम करेगा। संयुक्त गतिविधियाँ उद्योग-संस्थान के अंतराल को पाट देंगी और उन तकनीकों को विकसित करेंगी जिन्हें NHAI द्वारा व्यवहार में अपनाया जाएगा।
प्रश्न 20 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक जैसलमेर में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 200 किलोमीटर लंबे वॉकथॉन का आयोजन कौन सी आर्गेनाइजेशन करेगी -
  • (अ) सशस्त्र सीमा बल
  • (ब) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
  • (स) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
  • (द) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
उत्तर : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
व्याख्या :
केंद्रीय खेल मंत्री श्री किरेन रिजिजू, अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ राजस्थान के जैसलमेर में 31 अक्टूबर को 200 किलोमीटर लंबी 'फिट इंडिया वॉकेथॉन ’को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस वॉकेथॉन का आयोजन भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा किया जा रहा है और यह 3 दिन (31 अक्टूबर से 2 नवंबर) तक चलेगी। इसमें विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के जवान और कर्मी भाग लेंगे और 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे। वॉकेथॉन मार्च दिन-रात जारी रहेगा और भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ स्थित क्षेत्र में थार रेगिस्तान के टीलों से होकर गुजरेगा।

page no.(2/70)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.