Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs April 2023

प्रश्न 11 राजस्थान में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए डिग्गी, फार्म पौंड एवं सिंचाई पाइपलाइन आदि कार्यों के लिये कौनसी योजना के अंतर्गत 463 करोड़ रूपए के प्रस्ताव को हाल ही में मंजूरी दी गई है -
  • (अ) राजस्थान जल अमृत योजना
  • (ब) राजीव गांधी कृषि जल योजना
  • (स) राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई योजना
  • (द) राजस्थान किसान कल्याण योजना
उत्तर : राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई योजना
व्याख्या :
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु डिग्गी, फार्म पौंड एवं सिंचाई पाइपलाइन आदि कार्यों के लिये ‘राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई योजना’के अंतर्गत लगभग 463 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
प्रश्न 12 महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती कब मनाई गई -
  • (अ) 9 अप्रैल
  • (ब) 11 अप्रैल
  • (स) 14 अप्रैल
  • (द) 17 अप्रैल
उत्तर : 11 अप्रैल
व्याख्या :
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (11 अप्रैल) पर सार्वजनिक अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिया जा रहा था।
प्रश्न 13 दो दिवसीय दूसरा महिला-20 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन राजस्थान के किस शहर में आयोजित किया गया -
  • (अ) जोधपुर
  • (ब) जयपुर
  • (स) उदयपुर
  • (द) बीकानेर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
दो दिवसीय दूसरा महिला-20 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया । महिला-20, जी-20 के अन्तर्गत एक आधिकारिक कार्य समूह है।
प्रश्न 14 पीएम श्री योजना के प्रथम चरण में राजस्थान के कितने विद्यालयों का चयन किया गया है -
  • (अ) 2309
  • (ब) 1234
  • (स) 743
  • (द) 402
उत्तर : 402
व्याख्या :
राजस्थान ने देश में शैक्षणिक विकास के कई पैरामीटर्स में अनवरत अव्वल प्रदर्शन के गौरव के बाद अब ‘पीएम श्री योजना’ में भी सर्वाधिक सरकारी स्कूलों को चयन कराते हुए देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पीएम श्री योजना के प्रथम चरण में राजस्थान के सबसे ज्यादा 402 सरकारी विद्यालयों का चयन किया गया है, इनमें माध्यमिक शिक्षा के 346 और प्राथमिक शिक्षा के 56 सरकारी स्कूल शामिल हैं। प्रदेश के कुल 718 स्कूलों को इस योजना में शामिल किया जाएगा, इसमें से राजस्थान ने पहले चरण में ही 56 प्रतिशत विद्यालयों का चयन कराते हुए विशेष सफलता प्राप्त की है।
प्रश्न 15 हाल ही में जारी 11वीं पावर यूटिलिटिज इंटिग्रेटेड रेटिंग व रैंकिंग में अजमेर डिस्काॅम को कौन सा स्थान मिला है -
  • (अ) 5वां
  • (ब) 12वां
  • (स) 19वां
  • (द) 29वां
उत्तर : 19वां
व्याख्या :
भारत सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 के लिये, जारी 11वीं पावर यूटिलिटिज इंटिग्रेटेड रेटिंग व रैंकिंग में अजमेर डिस्कॉम ने 8 स्थानों की छलांग लगा 19वाँ स्थान प्राप्त किया है। राज्य के तीनों डिस्कॉम में अजमेर डिस्कॉम अग्रणी रहा है। इस रैंकिंग में जयपुर डिस्कॉम को 29वाँ तथा जोधपुर डिस्कॉम को 39वाँ स्थान मिला है।
प्रश्न 16 महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत व्यक्ति दिवस सृजन में कौनसा राज्य शीर्ष पर है -
  • (अ) गुजरात
  • (ब) उत्तर प्रदेश
  • (स) बिहार
  • (द) राजस्थान
उत्तर : राजस्थान
व्याख्या :
लगातार चौथे वर्ष, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत व्यक्ति दिवस सृजन के मामले में राजस्थान देश में शीर्ष पर रहा। 2022-23 में, राजस्थान ने योजना के तहत 10,175 करोड़ रुपये की कुल लागत पर 35.61 करोड़ व्यक्ति दिवस उत्पन्न किए। मनरेगा एमआईएस रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के बाद तमिलनाडु (33.45 करोड़), उत्तर प्रदेश (31.18 करोड़), आंध्र प्रदेश (23.96 करोड़) और बिहार (23.69 करोड़) हैं।
प्रश्न 17 हाल ही में मोटा अनाज मेला और प्रदर्शनी किस शहर में आयेाजित की गई -
  • (अ) जोधपुर
  • (ब) बीकानेर
  • (स) श्री गंगानगर
  • (द) सीकर
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
राजस्‍थान के जोधपुर में दो दिवसीय मोटा अनाज मेला और प्रदर्शनी आयोजित की गई।
प्रश्न 18 हाल ही में शुरू हुए महंगाई राहत कैंप में कितनी योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवार लाभ प्राप्त किया जा सकता है -
  • (अ) 5
  • (ब) 7
  • (स) 10
  • (द) 13
उत्तर : 10
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 अप्रैल को सांगानेर के महापुरा ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैंप (Mehngai Rahat Camp) का उद्घाटन किया।। इस साल 30 जून तक चलने वाले इस कैंप का मकसद आम जनता और वंचित वर्ग को बढ़ती कीमतों और महंगाई से राहत दिलाना है। इन महंगाई राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन करवाकर आम लोग राज्य सरकार की 10 प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे तौर पर लाभान्वित हो सकते हैं। इन महंगाई राहत शिविरों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू), मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोज़गार गांरटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना से अधिकाधिक लोगों को जोड़ा जा रहा है।
प्रश्न 19 हाल ही में ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का 12वां संस्करण किस शहर में आयोजित किया गया -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) बीकानेर
  • (स) टोंक
  • (द) उदयपुर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से जयपुर में 23 से 25 अप्रैल, 2023 तक जी20 पर्यटन एक्सपो का आयोजन कर रहा है। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के साथ-साथ फिक्की और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित जी20 पर्यटन एक्सपो के उद्घाटन के दौरान भारत में दक्षिण कोरिया गणराज्य के राजदूत महामहिम श्री चांग जे-बोक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 20 पर्यटन एक्सपो का आयोजन ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार (जीआईटीबी) के 12वें संस्करण के साथ-साथ किया जा रहा है।
प्रश्न 20 हाल ही में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण किस शहर में किया गया -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) नई दिल्ली
  • (स) बीकानेर
  • (द) उदयपुर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण किया। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और इंडिया हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण लगभग 140 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।

page no.(2/3)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.