Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs March 2024

प्रश्न 11 राजस्थान कैडर के किस IPS अधिकारी को ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट (BPRD) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है -
  • (अ) एमजेड सिद्दीकी
  • (ब) विवेक मेहरा
  • (स) सत्यदीप मिश्रा
  • (द) राजीव कुमार
उत्तर : राजीव कुमार
व्याख्या :
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आइपीएस राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) का डीजी नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल उनकी सेवानिवृत्ति 30 जून, 2026 तक रहेगा।
प्रश्न 12 अडानी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान में कहाँ 180 मेगावॉट का सोलर पॉवर प्लांट शुरू किया है -
  • (अ) दूदेसर, बीकानेर
  • (ब) भड़ला, फलोदी
  • (स) देवीकोट, जैसलमेर
  • (द) नेगरड़ा, बाड़मेर
उत्तर : देवीकोट, जैसलमेर
व्याख्या :
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि उसने राजस्थान के जैसलमेर के देवीकोट में 180 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र चालू कर दिया है। एक बयान में कहा गया है कि प्लांट का सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI), भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता (PPA) है।
प्रश्न 13 पटियाला में आयोजित थर्ड इंडियन ओपन थ्रो नेशनल चैंपियनशिप में राज्य की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है -
  • (अ) पूजा पूनिया
  • (ब) मंजू बाला
  • (स) कविता सिहाग
  • (द) अरुधति चौधरी
उत्तर : पूजा पूनिया
व्याख्या :
पूजा पूनिया ने थर्ड इंडियन ओपन थ्रो नेशनल चैंपियनशिप अंडर 20 में गोल्ड मेडल तथा 67 वीं स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
प्रश्न 14 नाबार्ड द्वारा राज्य का पाँचवाँ बहुउद्देशीय ग्रामीण हाट बाजार कहाँ बनाया गया है?
  • (अ) खाजुवाला, बीकानेर
  • (ब) ठीकरिया, सीकर
  • (स) काजरी, जोधपुर
  • (द) कोयलवाव, पाली
उत्तर : ठीकरिया, सीकर
व्याख्या :
सीकर लोकल स्तर पर होने वाली कृषि उपज, किसान व महिला समूहों द्वारा तैयार की जाने वाली आम जरूरत की वस्तुओं को अब जल्द ही प्रदेश स्तरीय मार्केट की सुविधा मिलने वाली है। प्रदेश में नाबार्ड ने ठीकरिया गांव में 15 लाख रुपए खर्च कर प्रदेश का पांचवा बड़ा बहुउद्देशीय ग्रामीण हाट बाजार बनाया है।
प्रश्न 15 लोकसभा चुनाव-2024 के लिए उम्मीदवारों की खर्च सीमा को बढ़ाकर कितना किया गया है?
  • (अ) 85 लाख
  • (ब) 75 लाख
  • (स) 95 लाख
  • (द) 1 करोड़
उत्तर : 95 लाख
व्याख्या :
चुनाव में एक दल कितने रुपये खर्च कर सकता है, इसकी तो कोई सीमा नहीं है लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए यह रकम 95 लाख रुपये तय की गई है। इसी तरह विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है। कुछ छोटे राज्यों और UTs में खर्चे की सीमा 75 लाख रुपये (लोकसभा चुनाव) और 28 लाख रुपये (विधानसभा चुनाव) तय की गई है।
प्रश्न 16 योग साधना एवं गीता के मंत्रों से रोगों का उपचार एवं शोध हेतु किस संस्थान ने गीता धाम ट्रस्ट तिंवरी के साथ MoU किया है -
  • (अ) ओम विश्व दीप गुरुकुल, पाली
  • (ब) योगाश्रय सेवायतन, जयपुर
  • (स) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर
  • (द) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
उत्तर : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
व्याख्या :
सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में योग साधना एवं गीता के मंत्रों से रोगों का उपचार किया जाएगा। इसके संबंध में शोध करने के लिए गीता धाम ट्रस्ट तिंवरी के साथ एमओयू किया गया है। इस एमओयू के बाद विवि में योग एवं मंत्र चिकित्सा अध्ययन केंद्र स्थापित किया जाएगा।
प्रश्न 17 हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने राजस्थान का दौरा किया है -
  • (अ) आस्ट्रेलिया
  • (ब) सिंगापुर
  • (स) मलेशिया
  • (द) श्रीलंका
उत्तर : सिंगापुर
व्याख्या :
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम राजस्थान के जोधपुर पहुंचे। उनकी भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब विदेश मंत्री एस जयशंकर सिंगापुर के दौरे पर हैं। इससे पहले सितंबर में भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।
प्रश्न 18 हाल ही में राजस्थान निर्वाचन विभाग द्वारा नवाचार करते हुए डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलट) के लिए कौन-सा पोर्टल तैयार किया गया है -
  • (अ) पोस्टल वे
  • (ब) पोस्टल होम
  • (स) पोस्टल बडी
  • (द) पोस्टल स्टार्स
उत्तर : पोस्टल बडी
व्याख्या :
लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान निर्वाचन विभाग ने नवाचार किया है। गुरुवार को सचिवालय में निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने ‘पोस्टल बडी’ पोर्टल लॉन्च किया। ये पोर्टल डाक मतपत्रों के लिए सुविधा के लिए काम करेगा।
प्रश्न 19 राजस्थान के किस पत्रकार को दूसरी बार देश का प्रतिष्ठित ‘रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज़्म’ अवॉर्ड प्रदान किया गया है -
  • (अ) ईश्वर दत्त माथुर
  • (ब) प्रो. एस. के सिंह
  • (स) आनंद चौधरी
  • (द) शबीथा एमके
उत्तर : आनंद चौधरी
व्याख्या :
राजस्थान के झूंझुनूं के रहने वाले और प्रसिद्ध इंडिया टूडे पत्रिका से जुड़े पत्रकार आनंद चौधरी को प्रिंट हिंदी कैटेगरी में रामनाथ गोयनका अवार्ड मिला है। रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड्स (RNG Awards) देश में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले पुरस्कारों में से एक हैं। रामनाथ गोयनका के नाम पर 2006 से हर साल यह पुरस्कार दिया जाता है।
प्रश्न 20 अंतर्राष्ट्रीय संस्था मैथ टेक थिंकिंग फाउडेशन द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किसे दिया गया है?
  • (अ) विक्रम राठौड़
  • (ब) ज्योति चौधरी
  • (स) प्रो. एस. के सिंह
  • (द) वृंदा शर्मा
उत्तर : प्रो. एस. के सिंह
व्याख्या :
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU) कोटा के कुलपति प्रो. एसके सिंह को अकादमिक उत्कृष्टता, तकनीकी शिक्षा में असाधारण योगदान, शोध एवं अनुसंधान, तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं उपलब्धियों के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

page no.(2/9)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.