Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

June 2020 Current Affairs

प्रश्न 101 निम्न में से किस कंपनी ने लघु संगीत वीडियो बनाने के लिए collab नामक एक ऐप लाॅन्च किया है -
  • (अ) लिंक्डइन
  • (ब) फेसबुक
  • (स) गूगल
  • (द) इंस्टाग्राम
उत्तर : फेसबुक
व्याख्या :
फेसबुक ने हाल ही में ‘Collab’ नामक एक प्रायोगिक लघु संगीत वीडियो एप्लीकेशन लांच की है। Collab एप्प का उपयोग करके बनाए गए वीडियो को इन्स्टाग्राम और फेसबुक स्टोरीज़ सहित अन्य प्लेटफार्मों पर प्रकाशित किया जा सकता है। फेसबुक, NPE Teams की शोध टीम ने इस एप्लिकेशन को विकसित किया है। इससे पहले, टीम ने कैचअप और हॉबी सहित कुछ अन्य प्रायोगिक एप्प विकसित किए थे।
प्रश्न 102 मासिक धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यूनीसेफ ने किसे चुना है -
  • (अ) मानुषी छिल्ली
  • (ब) प्रियंका चोपड़ा
  • (स) सुष्मिता सेना
  • (द) अनुष्का शर्मा
उत्तर : मानुषी छिल्ली
व्याख्या :
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) मासिक धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यूनीसेफ के साथ आई हैं। वह इस संबंध में स्वच्छता, पर्याप्त स्वच्छता सुविधाओं के निर्माण और महिला स्वच्छता से जुड़े उत्पादों की पहुंच के संबंध में प्रचार करेंगी। छिल्लर खुद भी ‘प्रोजक्ट शक्ति’ के नाम से मासिक धर्म से जुड़ी पहल चला रही हैं। यह भारत के कई राज्यों में काम करता है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर 28 मई को पूर्व मिस वर्ल्ड ने यूनिसेफ के वैश्विक पहल ‘रेड डॉट चैलेंज’ में हिस्सा लिया था।
प्रश्न 103 नागर विमानन महानिदेशालय ने किस एयरलाइन को ड्रोन ट्रायल कराने की इजाजत दी है -
  • (अ) स्पाइसजेट
  • (ब) गोएयर
  • (स) इंडिगो
  • (द) विस्तारा
उत्तर : स्पाइसजेट
व्याख्या :
स्पाइसजेट एयरलाइंस की मालवाहक शाखा स्पाइस एक्सप्रेस ड्रोन के जरिए सामान की डिलीवरी करेगी। स्पाइसजेट को ड्रोन से माल की डिलीवरा के ट्रायल की औपचारिक मंजूरी मिल मिल गई है।
प्रश्न 104 जनजातिय मामलों के मंत्रालय ने न्यूनतम समर्थन मूल्य सूची में कितने अतिरिक्त लघु वन उपज वस्तुओं को शामिल करने की घोषणा की है -
  • (अ) 23
  • (ब) 44
  • (स) 15
  • (द) 10
उत्तर : 23
व्याख्या :
जनजातीय कार्य मंत्रालय ने 23 लघु वन उत्‍पादों को न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य सूची में शामिल किया है। इनमें वन तुलसी के बीज, वन जीरा, मशरूम, काला चावल और जोहर चावल जैसी वस्‍तुएं शामिल हैं। कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए इन 23 वन उत्‍पादों को सूची में शामिल करने का फैसला किया गया है और जिससे इस सूची में शामिल इन वस्‍तुओं की संख्‍या 73 हो गई है। जनजातीय कार्य मंत्रालय ने कहा है कि नई वस्‍तुओं में से 14 का भारत के पूर्वोत्‍तर भागों में वाणिज्यिक उत्‍पादन नहीं किया जाता, लेकिन ये जंगलों में अपने आप उगते हैं। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए मंत्रालय ने इन वस्‍तुओं को लघु वन उपज सूची में शामिल करने का फैसला किया।
प्रश्न 105 इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया ने किसकी अध्यक्षता में सेवा प्रदाताओं पर अपनी सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है -
  • (अ) मोहनदास पई
  • (ब) राजदीप सरदेसाई
  • (स) स्वामीनाथन गुरुमूर्ति
  • (द) किरण मजूमदार शॉ
उत्तर : मोहनदास पई
प्रश्न 106 किस आईआईटी संस्थान की ड्रेजिंग कार्यप्रणाली से ओडिशा की चिलिका झील में इर्रावड्डी डाॅल्फिन की आबादी तीन गुना बढ़ गई है -
  • (अ) आईआईटी मद्रास
  • (ब) आईआईटी दिल्ली
  • (स) आईआईटी बाॅम्बे
  • (द) आईआईटी हैदराबाद
उत्तर : आईआईटी मद्रास
प्रश्न 107 “Responsible AI for Youth” शीर्षक से किस मंत्रालय ने युवाओं के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया है -
  • (अ) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
  • (ब) सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय
  • (स) इलेक्ट्राॅनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • (द) गृह मंत्रालय
उत्तर : इलेक्ट्राॅनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
व्याख्या :
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और कानून एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा युवाओं के लिए “Responsible AI for Youth” नामक राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम भारत के युवाओं को उपयुक्त नए युग के तकनीकी क्षमता (new age tech mind-set) के साथ सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है, जिससे वे भविष्य के लिए डिजिटल रूप से तैयार हो सकें। यह कार्यक्रम सरकारी स्कूलों के छात्रों को एक समावेशी तरीके से कुशल कार्यबल का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करेगा। युवाओं के लिए Responsible AI for Youth नामक राष्ट्रीय कार्यक्रम को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा इंटेल इंडिया के साथ मिलकर, मानव संसाधन विकास के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (DoSE & L), मंत्रालय के समर्थन से तैयार किया गया है।
प्रश्न 108 किस राज्य सरकार ने 10 लाख प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजित करने के लिए उद्योग संघों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) उत्तर प्रदेश
  • (ब) महाराष्ट्र
  • (स) केरल
  • (द) तमिलनाडु
उत्तर : उत्तर प्रदेश
व्याख्या :
उत्तर प्रदेश के 11 लाख कामगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राज्य सरकार ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए), फिक्की, लघु उद्योग भारती और नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारडेको) के साथ सहमति पत्र (एमओयू) हस्ताक्षरित किये। आइआइए और फिक्की 3-3 लाख तथा लघु उद्योग भारती व नारडेको 2.5-2.5 लाख कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराएंगी।
प्रश्न 109 इस्पात मंत्रालय में सचिव का पदभार किसने संभाला है -
  • (अ) प्रदीप कुमार त्रिपाठी
  • (ब) हरमनप्रीत सिंह
  • (स) प्रीतम सिंह
  • (द) रवीश कुमार
उत्तर : प्रदीप कुमार त्रिपाठी
व्याख्या :
जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले, त्रिपाठी को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) में विशेष सचिव और स्थापना अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
प्रश्न 110 अंडमान निकोबार कमांड के 15वें कमांडर-इन-चीफ के रूप में कौन पदभार संभालेंगे -
  • (अ) मनोज पांडे
  • (ब) वी एन दत्त
  • (स) सुब्रमण्यन सुंदर
  • (द) प्रदीप सचदेवा
उत्तर : मनोज पांडे
व्याख्या :
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को ​अंडमान एवं निकोबार कमांड के 15वें कमांडर-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है जनरल मनोज पांडे ​नेशनल डिफेंस एकेडमी के छात्र​ रहे हैं​.​ उन्होंने दिसम्बर 1982 में​ ​​जनरल ऑफिसर ऑफ कोर ऑफ इंजीनियर्स (कमीशन) बॉम्बे सैपर्स​ में कार्यभार संभाला इस बीच ​​ऑफ अंडमान एंड निकोबार कमांड​ के ​14वें कमांडर-इन-चीफ ​लेफ्टिनेंट जनरल पोडली शंकर राजेश्वर 31 मई 2020 को सेवानिवृत्त हो गए।

page no.(11/63)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.