Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान की मिट्टियाँ

प्रश्न 108 राजस्थान के किस क्षेत्र में बहुतायत में काली मिट्टी पाई जाती है -
Raj Police Constable Exam (8 Nov 2020 S-1)
  • (अ) हाड़ौती क्षेत्र
  • (ब) थार क्षेत्र
  • (स) पूर्वी मैदान
  • (द) जयपुर क्षेत्र
उत्तर : हाड़ौती क्षेत्र
प्रश्न 109 ‘सेम’ से क्या आशय है -
  • (अ) जलमग्नता से उत्पन्न समस्या
  • (ब) रासायनिक उर्वरक
  • (स) स्थानान्तरित कृषि का प्रकार
  • (द) मृदा वर्ग का नाम
उत्तर : जलमग्नता से उत्पन्न समस्या
प्रश्न 110 नाइट्रोजन एवं फास्फोरस तत्वों का अभाव होता है -
  • (अ) मध्य काली मिट्टी में
  • (ब) पथरीली मिट्टी में
  • (स) जलोढ़ कछारी मिट्टी
  • (द) लाल-लोमी मिट्टी में
उत्तर : लाल-लोमी मिट्टी में
प्रश्न 111 मिट्टी के अपरदन में राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल है -
  • (अ) आवरण अपरदन का
  • (ब) धरातली अपरदन का
  • (स) नालीनुमा अपरदन का
  • (द) वात अपरदन का
उत्तर : वात अपरदन का
प्रश्न 112 निम्न में से किस नाम से लवणीय एवं क्षारीय मृदा को जाना जाता है -
  • (अ) कल्लर
  • (ब) ऊसर
  • (स) लवणीय
  • (द) उपर्युक्त सभी नामों से
उत्तर : उपर्युक्त सभी नामों से
व्याख्या :
लवणीय और क्षारीय मिट्टी को ऊसर, कल्लर, और रेह जैसे नामों से जाना जाता है
प्रश्न 113 कोटा-बूंदी-झालावाड़ जिलों में कौनसी मृदा की प्रधानता है -
  • (अ) पीली-भूरी मृदा
  • (ब) काली गहरी मध्यम मृदा
  • (स) नवीन भूरी मृदा
  • (द) जलोढ़ मृदा
उत्तर : काली गहरी मध्यम मृदा
प्रश्न 114 निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं हैं -
  • (अ) उदयपुर - चित्तौड़गढ़ - लाल-काली मिट्टी
  • (ब) अलवर - जयपुर- दोमट मिट्टी
  • (स) श्रीगंगानगर - हनुमानगढ़ - भूरी बलुई मिट्टी
  • (द) कोटा - झालावाड़ - काली मिट्टी
उत्तर : श्रीगंगानगर - हनुमानगढ़ - भूरी बलुई मिट्टी
प्रश्न 115 मृदा के नवी वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान में ‘अल्फीसोल्स’ मृदा पायी जाती है –
RSMSSB VDO Mains 2022
  • (अ) जैसलमेर और बाड़मेर में
  • (ब) प्रतापगढ़ और सिरोही में
  • (स) चूरू, झुंझुनू और सीकर में
  • (द) जयपुर, अलवर और कोटा में
उत्तर : जयपुर, अलवर और कोटा में
प्रश्न 116 वर्टिसोल मिट्टी राजस्थान के किस भाग में मिलती है -
RSMSSB VDO Mains 2022
  • (अ) उत्तर-पश्चिमी भाग
  • (ब) दक्षिण-पूर्वी भाग
  • (स) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
  • (द) पूर्वी भाग
उत्तर : दक्षिण-पूर्वी भाग
प्रश्न 117 राजस्थान के कौन से प्रदेश में ‘एंटीसोल’ समूह की मृदा पाई जाती है -
  • (अ) पूर्वी
  • (ब) पश्चिमी
  • (स) दक्षिणी
  • (द) दक्षिण-पूर्वी
उत्तर : पश्चिमी

page no.(12/18)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.