राजस्थान की मिट्टियाँ
प्रश्न 1 राजस्थान में बेकार भूमि का क्षेत्र जिस जिले में सबसे अधिक पाया जाता है, वह है-
(अ) जालौर
(ब) बाड़मेर
(स) पाली
(द) जैसलमेर
व्याख्या :
कृषि योग्य बंजर भूमि बंजर भूमि है जिसे सिंचाई प्रदान करके खेती के तहत लाया जा सकता है। कृषि योग्य बंजर भूमि अजमेर, अलवर और जैसलमेर में सबसे अधिक और हनुमानगढ़, झुंझुनू और भरतपुर में न्यूनतम है।
प्रश्न 2 निम्न में से जिलों का कौन सा युग्म जलभराव (सेम) की समस्या से अधिक प्रभावित है -
(अ) गंगानगर एवं हनुमानगढ़
(ब) जैसलमेर एवं नागौर
(स) जयपुर एवं सीकर
(द) चुरू एवं भीलवाड़ा
व्याख्या :
श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ ‘सेम’ की पारिस्थितिक समस्या से बुरी तरह प्रभावित हैं। सेम एक ऐसा मुद्दा है, जहाँ भूमि का भूजल ऊपर आता है और भूमि दलदल और दलदली क्षेत्र बन जाती है। इससे मृदा की उर्वरता कमजोर होती है और बाद में भूमि बंजर हो जाती है।
प्रश्न 3 डीडवाना, पचपद्रा, सांभर झीलों में मृदा पायी जाती है -
(अ) लिथोसोल्स
(ब) सोलनचाँक
(स) सीरोजेम्स
(द) ब्राउन मृदा
व्याख्या :
सीरोजम/धूसर मरुस्थलीय मिट्टी डीडवाना, सांभर, कुचामन, पचपदरा, लूणकरणसर आदि झीलों के निकट पायी जाती है।
प्रश्न 4 डूंगरपुर तथा बाँसवाड़ा के अधिकांश भाग में है -
(अ) रेवरिना मृदा
(ब) लाल दोमट (लोम) मृदा
(स) ग्रे ब्राउन जलोढ़ मृदा
(द) जिप्सीफेरस मृदा
व्याख्या :
लाल दोमट मृदा राज्य के दक्षिणी भाग में, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा और उदयपुर और चित्तौड़गढ़ के कुछ भागों में पायी जाती है।
प्रश्न 5 उदयपुर तथा कोटा जिलों में अधिकांशतः है -
(अ) कैल्सी ब्राउन मृदा
(ब) नवीन भूरी मृदा
(स) पर्वतीय मृदा
(द) लाल दुमर
व्याख्या :
पहाड़ी मृदा राजस्थान में उदयपुर और कोटा में पाई जाती है।
प्रश्न 6 लाल-पीली मिट्टी राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पायी जाती है -
(अ) बूँदी
(ब) बारां
(स) कोटा
(द) सवाई माधोपुर
प्रश्न 7 लैटेराइट प्रकार की मिट्टी _______ में पाई जाती है।
(अ) चूरू
(ब) जोधपुर
(स) करौली
(द) डूंगरपुर
प्रश्न 8 हाड़ौती प्रदेश की मृदा का प्रधान प्रकार है -
(अ) वर्टीसॉल
(ब) अल्फीसॉल
(स) इनसेप्टीसॉल
(द) एण्टीसॉल
प्रश्न 9 कौनसा मृदा का मुख्य घटक नहीं है -
(अ) लवण
(ब) जल
(स) खनिज
(द) ह्यूमस
प्रश्न 10 ‘रेंगृती हुई मृत्यु’ क्या है -
(अ) मृदा उर्वरता का ह्रास
(ब) वन्य जीवों की मृत्यु
(स) वनों का ह्रास
(द) सूक्ष्म जीवों की मृत्यु
page no.(1/18)