Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs 2021

प्रश्न 111 राजस्थान में गणगौर का त्योहार मनाया जाता है -
  • (अ) फाल्गुन शुक्ल तृतीया को
  • (ब) चैत्र कृष्ण तृतीया को
  • (स) चैत्र शुक्ल तृतीया को
  • (द) जेष्ट शुक्ल तृतीया को
उत्तर : चैत्र शुक्ल तृतीया को
व्याख्या :
जयपुर व उदयपुर की गणगौर प्रसिद्ध है। जैसलमेर में गणगौर चतुर्थी को मनाई जाती है क्योंकि 1838 ईस्वी में बीकानेर रियासत की सेना ने जैसलमेर के गणगौर जुलूस पर आक्रमण कर शिवजी की प्रतिमा कोचुरा लिया। अतः यहां केवल पार्वती (गवर) की पूजा की जाती है।जैसलमेर में चतुर्थी को गणगौर अथवा गवर की सवारी निकलती है। नाथद्वारा में पंचमी को गुलाबी गणगौर अथवा चुनरी गणगौर होती है। चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी को रामनवमी मनाई जाती है।
प्रश्न 112 केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने किसानों की मदद के लिए छह राज्यों के कितने गांवों में प्रायोगिक कार्यक्रम चलाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
  • (अ) 100
  • (ब) 200
  • (स) 300
  • (द) 350
उत्तर : 100
व्याख्या :
फसलोपरांत प्रबंधन एवं वितरण सहित स्‍मार्ट एवं सुव्‍यवस्‍थित कृषि के लिए किसान इंटरफेस विकसित करने हेतु 6 राज्‍यों (उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान व आंध्रप्रदेश) के 10 जिलों में चयनित 100 गांवों में पायलेट प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए माइक्रोसाफ्ट आगे आया है। इस प्रोजेक्ट के लिए माइक्रोसॉफ्ट अपने स्थानीय भागीदार, क्रॉपडेटा के साथ शामिल हुआ है। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री श्री तोमर व दोनों राज्य मंत्रियों की मौजूदगी में एमओयू व त्रिपक्षीय विलेख का आदान-प्रदान किया गया। प्रोजेक्ट एक वर्ष के लिए है व एमओयू करने वाले दोनों पक्षकार अपनी स्‍वयं की लागत से इसका वहन करेंगे। इस प्रोजेक्ट से चयनित 100 गांवों में किसानों की बेहतरी के लिए विविध कार्य होंगे, जो उनकी आय बढ़ाएंगे। ये प्रोजेक्ट किसानों की आदान लागत को कम करेगा व खेती में आसानी सुनिश्चित करेगा। देश में वाइब्रेंट डिजिटल कृषि पारिस्‍थितिक प्रणाली बनाने के लिए अन्‍य सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के प्‍लेयरों के साथ इसी प्रकार के पायलेट प्रोजेक्ट शुरू करने का प्रस्‍ताव है।
प्रश्न 113 राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस कब मनाया जाता है -
  • (अ) 12 अप्रैल
  • (ब) 14 अप्रैल
  • (स) 16 अप्रैल
  • (द) 19 अप्रैल
उत्तर : 16 अप्रैल
व्याख्या :
राजस्थान पुलिस का ध्येय अपराधियोँ में डर, आमजन में विश्वास है। इसका मुख्यालय जयपुर में स्थित है। राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस 16 अप्रैल को मनाया जाता है। राजस्थान पुलिस का प्रतीक चिन्ह विजय स्तम्भ है।
प्रश्न 114 राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु 19 अप्रैल से जो कफ्र्यू लगाया है उसे क्या नाम दिया है -
  • (अ) कोरोना नियंत्रण पखवाड़ा
  • (ब) जन सजगता पखवाड़ा
  • (स) जन अनुशासन पखवाड़ा
  • (द) जनता लाॅकडाउन
उत्तर : जन अनुशासन पखवाड़ा
प्रश्न 115 ईसरदा-दौसा वृहद पेयजल परियोजना, दौसा और किस जिले की पेयजल परियोजना है -
  • (अ) सवाई माधोपुर
  • (ब) कोटा
  • (स) टोंक
  • (द) जयपुर
उत्तर : सवाई माधोपुर
व्याख्या :
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ‘ईसरदा-दौसा वृहद पेयजल परियोजना‘ को जल्दी पूरी करने के लिए इसका बाह्य वित्त पोषण एएफडी से ऋण लेने के स्थान पर राज्य निधि से किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। परियोजना के तहत आने वाले क्षेत्र के गांवों में सतही जल स्त्रोत ईसरदा बांध से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना के मूलभूत इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लस्टर वितरण प्रणाली एवं ग्राम वितरण प्रणाली के प्रस्तावित कार्य दिसम्बर 2021 से प्रारम्भ कर जुलाई 2024 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य तय किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2019-20 के बजट में दौसा व सवाई माधोपुर जिले में पेयजल समस्या के दीर्घकालीन समाधान के लिए इस पेयजल आपूर्ति परियोजना की घोषणा की थी। परियोजना के लिए केन्द्रीय निधि (जल जीवन मिशन) के तहत 1368 करोड़ रूपए, राज्य निधि (ग्रामीण व शहरी) के तहत 1356 करोड़ जबकि वित्तीय संस्था एएफडी(फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी) से 1333 करोड़ रूपए के बाहय वित्त पोषण (ऋण) से करने का प्रावधान किया गया था। राज्य हिस्से के लिए वित्तीय संस्था एएफडी के माध्यम से ऋण लेने की कार्यवाही शुरू की गई थी, लेकिन ऋण मिलने में होने वाली देरी को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर राज्य निधि से आवश्यक राशि उपलब्ध कराते हुए परियोजना के कार्य बिना विलम्ब के शुरू करने के लिए यह निर्णय लिया गया।
प्रश्न 116 कोरोना संक्रमण में जनता को निःशुल्क औषधीय पौधे उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान सरकार ने कौनसी योजना शुरू करने का निर्णय लिया है -
  • (अ) राजस्थान औषधि योजना
  • (ब) राजस्थान संजीवनी योजना
  • (स) घर-घर औषधि योजना
  • (द) औषधि अमृत योजना
उत्तर : घर-घर औषधि योजना
व्याख्या :
गहलोत कैबिनेट ने 'घर-घर औषधि' योजना के प्रदेश स्तर पर क्रियान्वयन का निर्णय लिया है। इसके तहत औषधीय पौधों की पौधशालाएं विकसित कर तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा आदि पौधे नर्सरी से जनता को जुलाई से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रश्न 117 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है -
  • (अ) 12 अप्रैल
  • (ब) 20 अप्रैल
  • (स) 24 अप्रैल
  • (द) 28 अप्रैल
उत्तर : 24 अप्रैल
व्याख्या :
24 अप्रैल, 1993 का दिन देश में सत्ता के विकेंद्रीकरण की दिशा में ऐतिहासिक अवसर था, जब सत्ता को जमीनी स्तर तक पहुंचाया गया। पंचायती राज व्यवस्था को संस्थागत स्वरूप दिया गया और इसके लिए संविधान में 73वां संशोधन किया गया और इसी दिन से यह प्रभाव में आया। पंचायती राज मंत्रालय प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाता है क्योंकि इसी दिन संविधान में 73वें संशोधन के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था अस्तित्व में आई थी। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत 4.09 लाख लोगों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड बांटे। इस योजना के तहत ही राजस्थान के जैसलमेर जिले की फतेहगढ़ तहसील के 51 राजस्व गांवों के 616 लोगों को पट्टे वितरित किए गए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 प्रदान किए है। मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के तहत कोटा जिला परिषद को 50 लाख रूपए, पंचायत समिति कोटड़ा (उदयपुर) एवं पंचायत समिति चिड़ावा (झुंझुनूं) को 25-25 लाख रुपए और ग्राम पंचायत त्योंदया (झुंझुनूं), ग्राम पंचायत 4 एनएन चानना (श्रीगंगानगर), ग्राम पंचायत थूर (उदयपुर), ग्राम पंचायत निढारिया कलां (धौलपुर) तथा ग्राम पंचायत बर (पाली) को 10-10 लाख रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव सभा पुरस्कार के तहत झुन्झूनू जिले की भोजासर ग्राम पंचायत को भी 10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के तहत पंचायत समिति मूंडवा-नागौर की ग्राम पंचायत अरवर को 5 लाख रुपए तथा बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार योजना के तहत पंचायत समिति नावां की ग्राम पंचायत मिण्डा को 5 लाख रुपए की पुरस्कार से सम्मानित किया।
प्रश्न 118 हाल ही में किस पूर्व मंत्री और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष का निधन हो गया -
  • (अ) जनार्दन सिंह गहलोत
  • (ब) जकिया इनाम
  • (स) बूटा सिंह
  • (द) शांति कुमार धारीवाल
उत्तर : जनार्दन सिंह गहलोत
व्याख्या :
राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस महेश चंद्र शर्मा का निधन हो गया।
प्रश्न 119 देश का पहला श्वास बैंक किस शहर में खोला जायेगा -
  • (अ) बीकानेर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) जयपुर
  • (द) कोटा
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
जोधपुर के शिक्षाविद और भारत विकास परिषद से संबंध रखने वाले समाजसेवी निर्मल गहलोत उत्कर्ष के द्वारा शहर में ऑक्सीजन किल्लत के मद्देनजर यह विचार आया और उन्होंने ऑक्सीजन सुविधा के मद्देनजर ब्लड बैंक ,प्लाज्मा डोनेट बैंक की तर्ज पर ब्रीथ बैंक यानि श्वास बैंक स्थापना का मानस बनाया। जोधपुर शहर के लिए 500 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर लगाने का निर्णय किया गया है।
प्रश्न 120 कोटा की अरूंधति चौधरी ने किस भारवर्ग में यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है -
  • (अ) 51 किलोग्राम
  • (ब) 57 किलोग्राम
  • (स) 69 किलोग्राम
  • (द) 75 किलोग्राम
उत्तर : 69 किलोग्राम
व्याख्या :
पोलैंड के कीलस(Kielce) में आयोजित विश्व युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में, भारतीय महिला मुक्केबाजों ने सात स्वर्ण पदक के साथ इतिहास रचा। चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची सभी महिला मुक्‍केबाजों- गीतिका(48 किग्रा), नाओरेम बेबीरोजि‍साना चानू(51 किग्रा), पूनम(57 किग्रा), विंका(60 किग्रा), अरूंधति चौधरी(69 किग्रा), टी सनामाचा चानू(75 किग्रा) और अल्फिया पठान(81 किग्रा) ने जीत दर्ज कर स्‍वर्ण पदक हासिल किये। कुल 8 भारतीयों ने फाइनल में प्रवेश किया। इसमें से सात महिलाएं थीं।

page no.(12/30)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.