Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

जन्तुओं एवं पादपों का आर्थिक महत्व

प्रश्न 111 दूध के खट्टे होने का कारण है -
  • (अ) टार्टरिक अम्ल बनना
  • (ब) किण्वन
  • (स) लैक्टिक अम्ल बनना
  • (द) एसीटिक अम्ल बनना
उत्तर : लैक्टिक अम्ल बनना
व्याख्या :
दूध का खट्टा होना एक रासायनिक परिवर्तन है। यह तब होता है जब लैक्टोज, एक दूध शर्करा, किण्वन द्वारा लैक्टिक एसिड में परिवर्तित हो जाता है।
प्रश्न 112 जैविक पदार्थ का केंचुओं की सहायता से खाद में बदलना क्या कहलाता है -
Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)
  • (अ) अपघटन
  • (ब) खाद डालना
  • (स) कृमि कम्पोस्टिंग
  • (द) कम्पोस्टिंग
उत्तर : कृमि कम्पोस्टिंग
प्रश्न 113 प्रकाश-संश्लेषण की प्रक्रिया में प्रकाश ऊर्जा का एक विशेष कार्य ___ है।
  • (अ) क्लोरोफिल को सक्रिय करना
  • (ब) ऑक्सीजन का निर्माण
  • (स) जल को सोखना
  • (द) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड को कम करना
उत्तर : ऑक्सीजन का निर्माण
प्रश्न 114 रेशम की कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) पैदा करता है -
  • (अ) अण्डा (Egg)
  • (ब) डिंभक (Larva)
  • (स) कोशित (Pupa)
  • (द) पूर्ण कीट (Imago)
उत्तर : कोशित (Pupa)
प्रश्न 115 सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया के उपचार - के लिये प्रयुक्त किया जाता था जिस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित किया है, वह है -
  • (अ) क्लोरोमाइसीटिन
  • (ब) क्लोरोक्विन
  • (स) टेट्रासाइक्लिन
  • (द) एम्पीसिलीन
उत्तर : क्लोरोक्विन
प्रश्न 116 एक पौधा जो रंजक भी है और मसाला भी -
  • (अ) इन्डिगो
  • (ब) हल्दी
  • (स) कत्था
  • (द) लौंग
उत्तर : हल्दी
प्रश्न 117 नीचे दिए पौधों और उनके खाद्य भाग के युग्मों में कौन सा सही सुमेलित नहीं है -
  • (अ) अदरक - प्रकंद
  • (ब) प्याज - मांसल पर्ण
  • (स) आलू - मूल
  • (द) नारियल - भ्रूणपोष
उत्तर : आलू - मूल
प्रश्न 118 फरूला पौधे के किस भाग से हींग प्राप्त की जाती है -
  • (अ) पर्ण से
  • (ब) फल से
  • (स) जड़ से
  • (द) तने से
उत्तर : जड़ से
प्रश्न 119 सूक्ष्मजीवों और उनके अनुप्रयोग से उत्पन्न एंजाइमों की सही सुमेलित जोड़ी का चयन करें।
(a) एमाइलेज - ग्लूकोज सिरप की तैयारी (Preparation of glucose syrup)
(b) प्रोटीएज - बियर स्पष्ट करने वाली (Clarifying beer)
(c) पैक्टिनेज - पाचक
(d) लाइपेज - फलों का रस साफ करने वाला
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :

Stenographer Exam 2024 (Paper - I)
  • (अ) केवल (c) और (d)
  • (ब) केवल (a) और (b)
  • (स) केवल (a), (b) और (c)
  • (द) केवल (b) और (d)
उत्तर : केवल (a) और (b)
प्रश्न 120 वर्मीकम्पोस्ट में प्रयुक्त केंचुए की विदेशी प्रजातियों का चयन करें -
Stenographer Exam 2024 (Paper - I)
  • (अ) ऑक्टोचेटोना सेराटा
  • (ब) परियोनिक्स एक्सकैवेटस
  • (स) ईसेनिया फेटिडा
  • (द) लैम्पिटो मॉरिटी
उत्तर : ईसेनिया फेटिडा

page no.(12/13)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.