Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

January 2023 Current Affairs

प्रश्न 121 किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘ड्राफ्ट ऑनलाइन गेमिंग पॉलिसी’ लॉन्च की है -
  • (अ) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
  • (ब) गृह मंत्रालय
  • (स) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
  • (द) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
उत्तर : इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
व्याख्या :
भारत में ऑनलाइन गेमिंग के लिए मसौदा नियम इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। इन नियमों में शिकायत निवारण के लिए एक स्व-नियामक निकाय स्थापित करने और गेमर्स और ऑनलाइन गेमिंग इंटरमीडियेअरीज़ के लिए नो-योर-कस्टमर (KYC) नियमों को अनिवार्य करने का प्रस्ताव है।
प्रश्न 122 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित है -
  • (अ) अनुच्छेद 8
  • (ब) अनुच्छेद 19
  • (स) अनुच्छेद 34
  • (द) अनुच्छेद 45
उत्तर : अनुच्छेद 19
व्याख्या :
अनुच्छेद 19(2) आठ आधारों को सूचीबद्ध करता है जिन पर भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को यथोचित रूप से प्रतिबंधित किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने 4:1 के बहुमत से फैसला सुनाया है कि एक मंत्री द्वारा दिए गए बयान, भले ही ये बयान राज्य के किसी भी मामले या सरकार की रक्षा के लिए हों, के लिए सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।
प्रश्न 123 आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने हाल ही में (जनवरी 2023 में) ‘Broadcasting Infrastructure and Network Development (BIND)’ योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी, योजना का परिव्यय कितना है -
  • (अ) 1000 करोड़ रुपये
  • (ब) 1200 करोड़ रुपये
  • (स) 1900 करोड़ रुपये
  • (द) 2500 करोड़ रुपये
उत्तर : 2500 करोड़ रुपये
व्याख्या :
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने केंद्रीय क्षेत्र की योजना ‘Broadcasting Infrastructure and Network Development (BIND)’ के संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। BIND योजना का उद्देश्य सार्वजनिक प्रसारक ‘प्रसार भारती’ यानी ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन (डीडी) में आधुनिकीकरण लाना है। 2025-26 तक की समयावधि के लिए इस योजना का परिव्यय 2,540 करोड़ रुपये है।
प्रश्न 124 हाल ही में (जनवरी 2023 में) महाराष्ट्र सरकार ने कुल कितने ग्रामीण क्षेत्रों में नए खेल परिसर स्थापित करने की घोषणा की है -
  • (अ) 122
  • (ब) 147
  • (स) 104
  • (द) 155
उत्तर : 122
व्याख्या :
महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र ही 122 नये खेल परिसर बनाए जाएंगे, ताकि देश में राज्‍य को स्‍पोर्टिंग पावरहाउस बनाकर राज्‍य का स्‍तर बढाया जाए।
प्रश्न 125 हाल ही में (जनवरी 2023 में) किसके द्वारा Y20 (यूथ-20) समिट की थीम और लोगो तथा वेबसाइट को लांच किया गया -
  • (अ) पीएम मोदी
  • (ब) अनुराग ठाकुर
  • (स) ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • (द) धर्मेंद्र प्रधान
उत्तर : अनुराग ठाकुर
व्याख्या :
युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली में आकाशवाणी भवन परिसर में यूथ-20 के पूर्वावलोकल कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्‍होंने यूथ-20 शिखर सम्मेलन की थीम, प्रतीक चिन्‍ह और वेबसाइट जारी किया। यूथ-20, जी-20 समूह का आधिकारि‍क युवा कार्य समूह है।
प्रश्न 126 हाल ही में (जनवरी 2023 में) चीफ मिनिस्टर्स डायरी नंबर 1 नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया -
  • (अ) रंजन गोगोई
  • (ब) दीपक मिश्रा
  • (स) अनुराग भट्ट
  • (द) अनुराग ठाकुर
उत्तर : रंजन गोगोई
व्याख्या :
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्यसभा के सदस्य रंजन गोगोई ने गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा के कार्यालय में पहले वर्ष की घटनाओं का लेखा-जोखा रखने वाली एक पुस्तक चीफ मिनिस्टर्स डायरी नंबर 1 का विमोचन किया।
प्रश्न 127 हाल ही में (जनवरी 2023 में) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा किस प्रदेश में 120 फीट ऊंची पोलो प्रतिमा का उद्घाटन किया -
  • (अ) सिक्किम
  • (ब) गुजरात
  • (स) मणिपुर
  • (द) असम
उत्तर : मणिपुर
व्याख्या :
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने मणिपुर के मोइरांग में लगभग 1311 करोड़ रुपये की 21 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 46 करोड़ रुपये की लागत से बना चूड़ाचांदपुर मेडिकल कॉलेज, 39 करोड़ रुपये की लागत से बनी मार्जिंग पोलो प्रतिमा, संगाईथेल में मणिपुर ओलंपियन पार्क, इम्फाल-पूर्व में मणिपुर एग्जिबिशन सेंटर, राज्य के 5 जिलों में डिस्ट्रिक्ट यूथ स्किलिंग एंड एम्प्लॉयमेंट सेंटर, फ्रूट प्रिजर्वेशन फैक्टरी, नीलाकुथी आदि शामिल हैं।
प्रश्न 128 प्रतिवर्ष विश्व युद्ध अनाथ दिवस कब मनाया जाता है -
  • (अ) 6 जनवरी
  • (ब) 7 जनवरी
  • (स) 8 जनवरी
  • (द) 9 जनवरी
उत्तर : 6 जनवरी
व्याख्या :
विश्व युद्ध अनाथ दिवस हर साल 6 जनवरी को मनाया जाता है।
प्रश्न 129 माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में (जनवरी 2023 में) अपनी डिजिटल परिवर्तन यात्रा के लिए ___________ और मोबाइल बैंकिंग अनुभव के लिए __________ के साथ भागीदारी की -
  • (अ) यस बैंक, एचडीएफसी बैंक
  • (ब) यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक
  • (स) एचडीएफसी बैंक, यस बैंक
  • (द) यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर : एचडीएफसी बैंक, यस बैंक
व्याख्या :
एचडीएफसी बैंक अपनी डिजिटल सेवाओं में बदलाव के अगले चरण के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है। यह करार बैंक के एप्लिकेशन पोर्टफोलियो व डेटा परिदृश्य को आधुनिक बनाने के लिए किया गया है। यस बैंक ने अपने लिए अगली जेनरेशन का मोबाइल एप्लीकेशन तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ एक समझौता किया है।
प्रश्न 130 किस बीमा कंपनी ने हाल ही में (जनवरी 2023 में) सुंदरम फाइनेंस के साथ कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए -
  • (अ) निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • (ब) एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • (स) बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • (द) भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
उत्तर : निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
व्याख्या :
निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पूर्व में मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी), एक स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमाकर्ता, ने एक विविध वित्तीय सेवा समूह, सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड के साथ एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

page no.(13/56)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.