राजस्थान की मिट्टियाँ
- प्रश्न 133 ‘नालीनुमा’ अपरदन सर्वाधिक पाया जाता है -
Evaluation Officer 2020 -
- (अ) जोधपुर में
- (ब) बीकानेर में
- (स) कोटा में
- (द) सिरोही में
उत्तर : कोटा में
- प्रश्न 134 मिश्रित लाल व काली मृदा कौन से जिलों में पायी जाती है -
Evaluation Officer 2020 -
- (अ) पाली - सिरोही
- (ब) डूंगरपुर - बाँसवाड़ा
- (स) अजमेर - नागौर
- (द) धौलपुर - करौली
उत्तर : डूंगरपुर - बाँसवाड़ा
- प्रश्न 135 राजस्थान के कौन से क्षेत्र में एन्टीसोल समूह की मृदाएँ/मिट्टियाँ पायी जाती है -
Evaluation Officer 2020 -
- (अ) दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र
- (ब) दक्षिणी भाग
- (स) पश्चिमी भाग
- (द) पूर्वी भाग
उत्तर : पश्चिमी भाग
व्याख्या :
पश्चिमी राजस्थान के लगभग सभी जिलों में इस प्रकार की मृदा पार्इ जाती है। इसका रंग प्राय: हल्का पीला-भूरा
- प्रश्न 136 जिप्सीफेरस मिट्टी राजस्थान के किस जिले में मिलती है -
Sr. Computer Instructor 2022 Paper 1 -
- (अ) बीकानेर
- (ब) कोटा
- (स) करौली
- (द) डूंगरपुर
उत्तर : बीकानेर
- प्रश्न 137 अधिक अवनालिका अपरदन वाले जिले हैं -
Head Master (Sanskrit Edu.) - 20211 (PAPER-I) -
- (अ) अलवर, भरतपुर, दौसा और जयपुर
- (ब) धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और कोटा
- (स) अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और बूंदी
- (द) डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़
उत्तर : धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और कोटा
- प्रश्न 138 राजस्थान के किस जिले में जिप्सीफेरस मृदा मिलती है -
Head Master (Sanskrit Edu.) - 20211 (PAPER-I) -
- (अ) बीकानेर
- (ब) भीलवाडा
- (स) हनुमानगढ़
- (द) सवाई माधोपुर
उत्तर : बीकानेर
- प्रश्न 139 निम्न कथनों पर विचार किजिए -
क. भीलवाडा जिले के जहाजपुर तहसील में भूरी एवं पीली मिट्टी पाई जाती है।
ख. भीलवाडा जिले के आसींद तहसील में भूरी मिट्टी पाई जाती है।
ग. भीलवाडा जिले के शाहपुरा तहसील में पहाडी मिट्टी पाई जाती है।
Raj Jail Warder (28-10-18) Shift 2 -
- (अ) केवल ख एवं ग सही है
- (ब) केवल ख सही है
- (स) केवल क सही है
- (द) केवल क एवं ख सही है
उत्तर : केवल क एवं ख सही है
व्याख्या :
लाल और पीली मृदा राजस्थान के सिरोही, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और अजमेर जिलों में पाई जाती है। भूरी मिट्टी राज्य के टोंक, सवाई माधोपुर, बूँदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद व चित्तौड़गढ़ जिलों में पाई जाती है ।
- प्रश्न 140 कोटा, बूंदी, झालावाड़ में कौनसी मृदा पायी जाती है -
Forest Guard Exam 2022 Shift 1 -
- (अ) लाल एवं पीली
- (ब) मरुस्थली मृदा मृदा
- (स) लाल एवं काली मिश्रित मृदा
- (द) मध्यम काली मृदा
उत्तर : मध्यम काली मृदा
- प्रश्न 141 कथन -
(a) इस मृदा में क्ले का प्रतिशत अधिक होता है।
(b) यह मृदा झालावाड़, बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी आदि जिलों में मिलती है।
उपरोक्त कथनों के आधार पर मृदा का प्रकार बताइए -
School Lecturer 2022 Geography (Group - B) -
- (अ) एन्टीसोल्स
- (ब) इनसेप्टीसोल्स
- (स) अल्फीसोल्स
- (द) वर्टीसोल्स
उत्तर : वर्टीसोल्स
व्याख्या :
वर्टीसोल्स (काली मिट्टी) में अत्यधिक क्ले उपस्थिति होने के कारण इसमें मटियारी मिट्टी की विशेषताएं पायी जाती है। झालावाड़, बारां, कोटा, बूँदी
- प्रश्न 142 राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों में ‘इन्सेप्टीसोल्स मृदा’ पायी जाती है -
CET 2022 (Graduate) 07 January 2023 Shift-1 -
- (अ) जयपुर, दौसा और अलवर
- (ब) कोटा, बूंदी और बारां
- (स) जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर
- (द) पाली, भीलवाड़ा और सिरोही
उत्तर : पाली, भीलवाड़ा और सिरोही
page no.(15/20)