Rajasthan Current Affairs August 2023
- प्रश्न 15 आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं युवाओं में इनोवेशन स्किल बढ़ाने के लिए किस जिले में इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर की स्थापना की जायेगी -
-
- (अ) बांसवाड़ा
- (ब) डूंगरपुर
- (स) उदयपुर
- (द) प्रतापगढ़
उत्तर : बांसवाड़ा
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के बांसवाड़ा ज़िले के गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर की स्थापना करने हेतु 6.89 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं युवाओं में इनोवेशन स्किल बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु इस इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर की स्थापना होगी।
- प्रश्न 16 मानगढ़ धाम राजस्थान के किस जिले में स्थित है -
-
- (अ) बांसवाड़ा
- (ब) डूंगरपुर
- (स) उदयपुर
- (द) प्रतापगढ़
उत्तर : बांसवाड़ा
व्याख्या :
राजस्थान के बांसवाड़ा ज़िले के मानगढ़ धाम पर विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासी क्षेत्र के लिये अनेक घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं किये जाने पर अब राज्य सरकार धाम के विकास में 100 करोड़ रुपए व्यय करेगी। विदित है कि देश की आज़ादी के लिये गोविंद गुरु के नेतृत्व में हज़ारों आदिवासियों ने बलिदान दिया था।
- प्रश्न 17 इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है -
-
- (अ) बजट घोषणा 2022-23 में
- (ब) शुरूआत - 15 अगस्त 2023
- (स) प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को शामिल किया गया
- (द) फोन के लिए 6800 रू खाते में डीबीटी किये जायेंगे
उत्तर : शुरूआत - 15 अगस्त 2023
व्याख्या :
10 अगस्त, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम सभागार में रिमोट का बटन दबाकर एवं लाभार्थी महिलाओं-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान कर ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में डिजिटल सखी हैंडबुक ‘सीखो डिजिटल, सिखाओ डिजिटल’का विमोचन भी किया। हैंडबुक में मोबाइल के उपयोग संबंधी समस्त जानकारियाँ रंगीन चित्रों के साथ समाहित की गई हैं। इस अवसर पर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना से संबंधित लघु वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित की गई। योजना के अंतर्गत चिरंजीवी परिवारों की 1.35 करोड़ महिलाओं को 3 साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिये जाएंगे। प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं एवं छात्राओं को स्मार्टफोन दिये जाने की शुरुआत हुई है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक स्मार्टफोन के लिये 6800 रुपए लाभार्थियों को डीबीटी किये जा रहे हैं तथा प्रारंभ में 20 जीबी डाटा उपलब्ध करवाया जा रहा है।
- प्रश्न 18 67वें नेशनल स्कूल गेम्स में राजस्थान को कितनी राष्ट्रीय स्कूली स्पर्द्धाओं की मेजबानी मिली है -
-
- (अ) तीन
- (ब) चार
- (स) पांच
- (द) छः
उत्तर : छः
व्याख्या :
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने वर्ष 2023-2024 के लिये 67वाँ नेशनल स्कूल गेम्स कैलेंडर जारी करते हुए राजस्थान को टेनिस, बास्केटबॉल, जूडो, वेटलिफ्टिंग, सॉफ्टबॉल और कबड्डी की छ: राष्ट्रीय स्कूली स्पर्द्धाओं की मेज़बानी सौंपी है। प्रदेश में नेशनल स्कूल गेम्स कैलेंडर में एक साथ आधा दर्जन खेलों के नेशनल मुकाबलों के आयोजन का यह पहला मौका होगा। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार दिसंबर 2023 के प्रथम सप्ताह में जोधपुर में टेनिस (अंडर-17 एवं अंडर-19 छात्रा संवर्ग), दिसंबर 2023 के द्वितीय सप्ताह में बाड़मेर में बास्केटबॉल (अंडर-14 छात्रा संवर्ग) के टूर्नामेंट आयोजित होने प्रस्तावित हैं। इनके अलावा फरवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में श्री गंगानगर में जूडो (अंडर-19 छात्र एवं छात्रा संवर्ग), नवंबर 2023 के प्रथम सप्ताह में बीकानेर में सॉफ्टबॉल (अंडर-17 छात्र एवं छात्रा संवर्ग), जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में जयपुर में कबड़डी (अंडर-17 छात्रा संवर्ग) तथा नवंबर 2023 के प्रथम सप्ताह में बीकानेर में वेट लिफ्टिंग (अंडर-19 छात्र एवं छात्रा संवर्ग) के टूर्नामेंट आयोजित होने प्रस्तावित हैं।
- प्रश्न 19 हाल ही में (अगस्त 2023 में) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का कुलपति किसे नियुक्त किया गया है -
-
- (अ) सुनीता मिश्रा
- (ब) महेश त्रिपाठी
- (स) केशव सिंह ठाकुर
- (द) मनोज दीक्षित
उत्तर : मनोज दीक्षित
व्याख्या :
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के तीन विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त किए हैं।- सुनीता मिश्रा, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर
- प्रोफेसर केशव सिंह ठाकुर, गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा
- प्रोफेसर मनोज दीक्षित, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर
- प्रश्न 20 राज्य का पहला जेम बोर्स कहाँ स्थापित किया जा रहा है -
-
- (अ) जयपुर
- (ब) जोधपुर
- (स) भीलवाड़ा
- (द) उदयपुर
उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
मंत्रिमंडल ने जयपुर में जेम बोर्स की स्थापना व विकास के लिये लगभग 44 हज़ार वर्ग मीटर भूमि आरक्षित दर पर उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। यह भूमि जेम बोर्स की स्थापना के लिये गठित जयपुर जेम एंड ज्वैलरी बोर्स (एसपीवी) को औद्योगिक आरक्षित दर से 3 गुना दर पर 99 वर्ष की लीज पर आवंटित की जाएगी। इससे रत्नों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। लगभग 60 हज़ार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर मिलेंगे। इससे राज्य के आर्थिक विकास और उन्नति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
- प्रश्न 21 कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में हाल ही में (अगस्त 2023 में) फूड पैकेट वितरण के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कौनसी योजना का शुभारंभ किया गया है -
-
- (अ) इंदिरा गांधी निःशुल्क फूड पैकेट योजना
- (ब) मुख्यमंत्री निःशुल्क शुद्ध आहार योजना
- (स) मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
- (द) राजीव गांधी आहार पैकेट योजना
उत्तर : मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राज्य में ‘मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’का शुभारंभ किया तथा योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस योजना के तहत राज्य में 1.04 करोड़ से अधिक परिवारों को हर माह नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण किया जाएगा।
- प्रश्न 22 किस जाति वर्ग की स्थिति का जायजा लेने और प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इनके पिछड़ेपन को दूर करने के एि राजस्थान राज्य बालीनाथ बोर्ड का गठन किया जायेगा -
-
- (अ) बेरवा
- (ब) बंसी
- (स) भजड़ा
- (द) रहगड़
उत्तर : बेरवा
व्याख्या :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में राजस्थान राज्य बालीनाथ बोर्ड का गठन करने की स्वीकृति प्रदान की है। यह बोर्ड बैरवा, बेरवा जाति वर्ग की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही प्रामाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा इनके पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव राज्य सरकार को देगा।
- प्रश्न 23 हाल ही में (अगस्त 2023 में) राजस्थान के किस मंडल को द वल्र्ड एचआरडी काॅन्ग्रेस की ओर से एशियाज बेस्ट एंप्लाॅयर ब्रांड अवार्ड-2023 दिया गया -
-
- (अ) राजस्थान कमोडिटी बोर्ड
- (ब) राजस्थान रबर बोर्ड
- (स) राजस्थान मसाला बोर्ड
- (द) राजस्थान हाउसिंग बोर्ड
उत्तर : राजस्थान हाउसिंग बोर्ड
व्याख्या :
सिंगापुर के होटल पैन पेसिफिक में हुए एक रंगारंग कार्यक्रम में द वर्ल्ड एचआरडी कॉन्ग्रेस की ओर से राजस्थान आवासन मंडल को एशियाज़ बेस्ट एंप्लॉयर ब्रांड अवार्ड-2023 के खिताब से तथा आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को ‘एग्जंपलरी लीडरशिप एंड सीएसआर इनीशिएटिव अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
- प्रश्न 24 हाल ही में (अगस्त 2023 में) जन आधार पाने वाली राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर कौन बनी है -
-
- (अ) नूर शेखावत
- (ब) रतन शर्मा
- (स) राधीका स्वामी
- (द) रेशमा वर्मा
उत्तर : नूर शेखावत
व्याख्या :
राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्ययनरत् ट्रांसजेंडर नूर शेखावत जनाधार पाने वाली राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं। जनाधार प्राधिकरण ने नई मिसाल कायम करते हुए राज्य में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर का जनाधार कार्ड जारी किया है। राजस्थान जनाधार प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप ने बताया कि यह पहला अवसर है, जब किसी ट्रांसजेंडर के नाम से जनाधार कार्ड जारी किया गया है।
page no.(3/4)