राजस्थान के मेले
- प्रश्न 151 निम्नलिखित में से किसे दर्शनशास्त्र की एक शाखा ‘सांख्य दर्शन’ का मूल संस्थापक माना जाता है -
Police Constable Exam (02 July 2022) (Re Exam) -
- (अ) कपिल
- (ब) अजातशत्रु
- (स) चार्वाक
- (द) मनु
उत्तर : कपिल
- प्रश्न 152 निम्नलिखित में से किस स्थान पर मत्स्य उत्सव आयोजित होता है -
Police Constable Exam (02 July 2022) (Re Exam) -
- (अ) उदयपुर
- (ब) अलवर
- (स) जयपुर
- (द) जोधपुर
उत्तर : अलवर
- प्रश्न 153 फूलडोल का मेला कहाँ लगता है -
REET-2022 Level 1 (ENV. STUDIES) Shift-I -
- (अ) अजमेर
- (ब) जैसलमेर
- (स) शाहपुरा
- (द) अलवर
उत्तर : शाहपुरा
व्याख्या :
फुलडोल मेले की परंपरा राजस्थान के भीलवाड़ा में शुरू हुई। फिर बाद में फुलडोल मेला आयोजित करने की परंपरा शाहपुर में स्थानांतरित हो गई। यह चैत्र महीने में आयोजित किया जाता है।
- प्रश्न 154 निम्न को सुमेलित कीजिए :
(1) (2) (3) (4)उत्सव जिला (1) ऊँट उत्सव (a) जैसलमेर (2) मरु उत्सव (b) बीकानेर (3) पतंग उत्सव (c) उदयपुर (4) मेवाड़ उत्सव (d) जयपुर
REET-2022 Level 2 (सामाजिक अध्ययन) Shift-III -
- (अ) (b) (a) (d) (c)
- (ब) (a) (b) (c) (d)
- (स) (d) (c) (a) (b)
- (द) (a) (b) (d) (c)
उत्तर : (b) (a) (d) (c)
- प्रश्न 155 “आदिवासियों का कुंभ” राजस्थान के कौन से मेले को कहा जाता है -
REET-2022 Level 2 (सामाजिक अध्ययन) Shift-III -
- (अ) बेणेश्वर मेला
- (ब) कैला देवी मेला
- (स) जीणमाता मेला
- (द) डिग्गी मेला
उत्तर : बेणेश्वर मेला
- प्रश्न 156 सौरत का मेला कहां भरता है -
-
- (अ) मांडल, भीलवाड़ा
- (ब) शाहबाद, बारां
- (स) लालसोट, दौसा
- (द) राशमी, चित्तौड़
उत्तर : मांडल, भीलवाड़ा
- प्रश्न 157 निम्नलिखित में से ‘खलकानी माता का मेला’ कहां लगता है -
-
- (अ) लुणियावास में
- (ब) मांगलियावास में
- (स) बिलाड़ा में
- (द) ओसियां में
उत्तर : लुणियावास में
- प्रश्न 158 राजस्थान का कौनसा मैला ‘आदिवासियों का कुंभ’ कहलाता है -
-
- (अ) रामदेवजी का मेला
- (ब) परबतसर मेला
- (स) पुष्कर मेला
- (द) बेणेश्वर मेला
उत्तर : बेणेश्वर मेला
- प्रश्न 159 ‘सीताबाड़ी आदिवासियों का मेला’ किस जिले में लगता है -
Lab Assistant Exam 2022 (Geography) -
- (अ) बारां
- (ब) भरतपुर
- (स) जयपुर
- (द) बांसवाड़ा
उत्तर : बारां
- प्रश्न 160 राजस्थान में चन्द्रभागा मेला अक्टूबर-नवम्बर में कहां पर आयोजित किया जाता है -
Lab Assistant Exam 2022 (Geography) -
- (अ) कामां (भरतपुर)
- (ब) माउण्ट आबू
- (स) चित्तौड़गढ़
- (द) झालरापाटन
उत्तर : झालरापाटन
page no.(16/23)